Tuesday, May 14, 2024
Homeउपलब्धिइम्पोर्ट एक्सपोर्ट के नाम पर लाखों रूपये की ठगी, वेब ई भारत...

इम्पोर्ट एक्सपोर्ट के नाम पर लाखों रूपये की ठगी, वेब ई भारत डिजिटल मीडिया कम्पनी के दो डायरेक्टर गिरफ्तार

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आजाद चौक पुलिस की टीम ने इम्पोर्ट एक्सपोर्ट व्यवसाय के नाम पर झांसा देकर लाखों रूपए की ठगी करने वाले वेब ई भारत डिजिटल मीडिया प्रायवेट लिमिटेड कंपनी के 2 डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 नग मोबाइल और अन्य दस्तावेज जब्त किया है.

दरअसल प्रार्थी राहुल बोरकर ने थाना आजाद चैक में रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी को वेब ई भारत डिजिटल मीडिया प्रायवेट लिमिटेड भारतीय एक्सपोर्टर नई दिल्ली वेस्ट के डायरेक्टर आदर्श एवं कुलदीप जोशी और मैनेजर कनिष्क ने इंटरनेट के जरिए से सम्पर्क कर युक्रेन के विदेशी खरीददार द्वारा ब्लैक राईस की मांग होने की बात कहते हुए 250 मीट्रिक टन ब्लैक राईस एक्सपोर्ट कराने के लिए प्रार्थी से 27,48,559 रूपये ठग लिए.

जिसकी शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाना आजाद चौक में धोखाधड़ी का जुर्म क्रमांक 02/2023 धारा 420, 34 भादवि. कायम कर पुलिस की टीम ने जांच में लिया था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम देव चरण पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक मयंक गुर्जर, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा, थाना प्रभारी आजाद चौक तथा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया.

जांच के दौरान पुलिस की 6 सदस्यीय टीम को दिल्ली रवाना किया गया. टीम के सदस्यों द्वारा दिल्ली के महावीर नगर पहुंच कर आरोपियों की पतासाजी करते हुए मामले में संलिप्त आरोपी आदर्श शर्मा उम्र 23 साल और कुलदीप जोशी उम्र 27 साल निवासी उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया. टीम के सदस्यों द्वारा दोनों आरोपी द्वारा मामले के बारे में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा खुद को कनिष्क कम्पनी का मैनेजर बताकर उक्त ठगी की घटना को अंजाम देना कबुल किया गया है.

गिरफ्तार आरोपी

01. आदर्श शर्मा पिता जितेन्द्र शर्मा 23 साल निवासी स्थायी पता जोशी मोहल्ला बदायूं थाना चैधरी संगम जिला बदायूं उत्तर प्रदेश हाल पता- 380/देवली गांव खानपुर थाना नेव सराय जिला दक्षिण दिल्ली.

02. कुलदीप जोशी पिता स्व. नत्थु लाल जोशी 27 साल निवासी स्थायी पता म.नं. 27 मोहल्ला दुबे जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल पता म.नं. 369 देवली गांव थाना नेवसराय जिला दक्षिण दिल्ली.

कार्यवाही में निरीक्षक दीपेश जायसवाल थाना प्रभारी आजाद चौक, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से सउनि प्रेमराज बारिक, प्र.आर. नोहर देशमुख, महेन्द्र राजपूत, चिंतामणी साहू, आर. धनंजय गोस्वामी, मोहम्मद राजिक, दिलीप जांगड़े, सुरेश देशमुख, म.आर. बबीता देवांगन, बसंती मौर्य, थाना आजाद चौक से सउनि राजेश मण्डलेश और कमलेश ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिंका रही.

Most Popular

error: Content is protected !!