Monday, May 13, 2024
Homeक्राइमपिकनिक की आड़ में जुए का चल रहा था खेल, जुआरियों के...

पिकनिक की आड़ में जुए का चल रहा था खेल, जुआरियों के पास से 1 लाख 20 हजार नगद जब्त, छापेमार कार्रवाई में 15 गिरफ्तार

कोरबा : कोरबा की बालको पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने जुए के अड्डे पर दबिश दी. जहां पिकनिक के आड़ पर लाखों के जुए का खेल चल रहा था. पुलिस ने कार्रवाई में 15 जुआरियों के पास से ताश के पत्ते और 1 लाख 20 हजार कैश रकम बरामद किया है. कार्रवाई के दौरान कई जुआरी पुलिस को देखकर मौके से भाग हो गए.

अवैध शराब, जुआ-सट्टा पर नकेल कसने पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में बालको इलाके के परसाखोला पिकनिक स्पॉट में आम जगह पर कुछ लोगों के जुआ खेलने की पुलिस को खबर को मिली. साइबर सेल कोरबा और थाना बालको की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर जुए के अड्डे पर छापेमार कार्रवाई की.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

जुआ खेल रहे सनत कुमार, कुष्णा पटेल, राजकुमार, राकेश तांती, अनिल मनचंदा, जाकिर, अरूण साव, कलीम, लक्ष्मीनारायण, शरद साहू, अमरनाथ, बादल सिंह, रिजवान, मंसूर शेख, शहादत शामिल थे. इनके फड़ और पास से कुल जुमला रकम 1 लाख 20 हजार रुपए जब्त किया गया. कुल 15 जुआरी दो फड़ में जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़े गये.

इस जुए में व्यवसायी, दुकानदार और वो लोग शामिल थे जो खुद को नेता का दर्जा देते हैं. इस कार्रवाई के दौरान कई जुआरी पुलिस को देखकर भाग खड़े हुए. पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत जुर्म कायम कर कार्रवाई किया गया.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!