Tuesday, May 14, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़शिक्षकों की कल से हड़ताल पर जाने की चेतावनी, 3 करोड़ का...

शिक्षकों की कल से हड़ताल पर जाने की चेतावनी, 3 करोड़ का मामला

गरियाबंद। देवभोग विकासखंड के 500 से अधिक सहायक शिक्षकों ने 20 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी जारी की जारी की है। नाराज शिक्षकों ने इसको लेकर बुधवार को देवभोग एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया है। साथ ही अपनी समस्या के निराकरण की मांग भी की है।

शिक्षकों का आरोप है कि कई साल से उनकी एनपीएस की राशि उनके खाते में जमा नही की जा रही है। इसको लेकर वे लगातार आवाज उठा रहे है इसके बावजूद भी अधिकारी उनकी बात को गंभीरता से नही ले रहे है। नाराज शिक्षक अब आरपार की लड़ाई के मूड में है।

नाराज सहायक शिक्षकों ने छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन संघ के बैनर तले बुधवार को एसडीएम देवभोग को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमे उन्होंने एनपीएस की रकम उनके खाते में जमा करने की मांग की है। इसके साथ ही संघ ने चेतावनी भी जारी की है। संघ के मुताबिक यदि 20 मई तक राशि उनके खाते में जमा नही होती तो वे 20 तारीख से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। उन्होंने खाते में राशि जमा नही होने तक हड़ताल जारी रखने की चेतावनी भी जारी की है।

Most Popular

error: Content is protected !!