Tuesday, May 14, 2024
Homeखेलसमग्र शिक्षा के तहत जिले के सभी 1570 स्कूलों में होगा खेल...

समग्र शिक्षा के तहत जिले के सभी 1570 स्कूलों में होगा खेल सामग्री वितरण

गरियाबंद। शासन द्वारा जिले के सभी 1570 शासकीय स्कूलों के लिए समग्र शिक्षा योजना के तहत खेल सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। स्कूली बच्चों को विभिन्न खेलों से जोड़ने और खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के मकसद से शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है।

खेल सामग्री चार कैटेगिरी में बांटा गया है जिसमें प्राथमिक, माध्यमिक, हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल शामिल है। जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर ने बताया कि खेल सामग्री का क्रय राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा किया गया है। खेल सामग्री सीएसआईडीसी द्वारा मान्यता प्राप्त एजेंसी से पैनल तैयार कर क्रय किया गया है। स्कूलों में सामग्री सप्लाई करने के लिए जिले के सभी बीईओ कार्यालयों में भेज दिया गया है। डीईओ ने एजेंसी द्वारा खेल सामग्री की गुणवत्ता को लेकर इंश्योर सर्टिफिकेट दिए जाने की जानकारी भी दी है।

 

ऐसे हुआ अलॉटमेंट

अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि समग्र शिक्षा के तहत क्रीडा एवं व्यायाम सामग्री हेतु प्राथमिक शाला को प्रति विद्यालय के मान से 5 हजार रूपये अलॉट हुए है। इसी प्रकार पूर्व माध्यमिक शाला को प्रति विद्यालय के मान से 10 हजार रूपये, हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल को प्रति विद्यालय के मान से 25 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसमें से 30 प्रतिशत राशि स्कूलों को भेजी गई है जबकि शेष 70 प्रतिशत राशि की खेल सामग्री क्रय कर स्कूलों में सप्लाई के लिए बीईओ कार्यालयों में भेज दी गयी है।

30 प्रतिशत राशि स्कूलों को

डीईओ ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त स्वीकृत राशि का 30 प्रतिशत के तहत जिले में संचालित कुल 975 प्राथमिक स्कूलों में प्रति विद्यालय 1500 के दर से 1462500 रूपये पीएफएमएस के माध्यम से प्रदाय किया गया है। इसी प्रकार450 उच्च प्राथमिक स्कूलों में प्रति विद्यालय 3 हजार रूपये की दर से 13 लाख 50 हजार रूपये और 72 हाईस्कूल में प्रति विद्यालय 7500 रूपये की दर से 5 लाख 40 हजार रूपये एवं 73 हायर सेकेण्डरी स्कूलों हेतु प्रति विद्यालय 7500 रूपये की दर से 5 लाख 47 हजार 500 रूपये पीएफएमएस के तहत स्कूलों को भेजा गया है।

शेष 70 प्रतिशत राशि की खेल सामग्री

डीईओ खटकर ने बताया कि काटी गई शेष 70 प्रतिशत राशि से खेल सामग्री क्रय कर स्कूलों को वितरण हेतु जिले के समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में सप्लाई किया गया है। जिसे जल्द ही स्कूलों में सप्लाई कर दिया जायेगा।

 

 

यह भी पढ़े :—दूल्हे के डांस से नाराज दुल्हन ने दूसरे से की शादी

Most Popular

error: Content is protected !!