Tuesday, May 21, 2024
Homeजानकारी31 मार्च तक करा लें FASTag KYC अपडेट, वरना बंद हो जाएगा...

31 मार्च तक करा लें FASTag KYC अपडेट, वरना बंद हो जाएगा आपका फास्टैग, घर बैठे खुद कर सकते हैं UPDATE, जानिए डिटेल

नई दिल्ली : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने फास्टैग केवाईसी (Fatag KYC) को जरुरी कर दिया है. NHAI ने फास्टैग KYC अपडेट करने के लिए आखिरी तारीख 31 मार्च, 2024 रखी है. तो अगर आपने भी अपनी गाड़ी पर फास्टैग KYC अपडेट नहीं किया है तो जल्द कर लें. क्योंकि 31 मार्च के बाद बिना KYC वाले फास्टैग को बैंक डीएक्टिवेट या ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
फास्टैग KYC करने का प्रोसेस
स्टेप 1: आधिकारिक FASTag पोर्टल https://fastag.ihmcl.com/ पर जाएं.
स्टेप 2: अपने मोबाइल नंबर और वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) का यूज करके लॉग इन करें.
स्टेप 3: होमपेज पर, “My Profile” टैब देखें और KYC टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अपना व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, एड्रेस प्रूफ, आईडी प्रूफ और एक फोटो रखें.
स्टेप 5: सभी जरुरी जानकारी भरकर अपडेट कर लें.
ये डॉक्यूमेंट है जरूरी
गाड़ी की RC कॉपी
आईडी प्रूफ (Passport,Voter Id Card, Aadhaar Card, Driving License, Pan Card)
एड्रेस प्रूफ (Address Proof)
पासपोर्ट साइज फोटो (passport Size Photo)
क्या है FASTag?
केंद्र सरकार ने अब सभी गाड़ियों के लिए FASTags जरुरी कर दिया है. बिना फास्‍टैग लगे वाहनों को दोगुना टोल देना पड़ता है. FASTag एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है. जो सभी टोल प्लाजा पर टोल टैक्स के पेमेंट प्रोसेस को आसान बनाती है. यह लिंक किए गए बैंक खाते से टोल राशि को स्वचालित रुप से काटने में मदद करता है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!