Tuesday, May 14, 2024
Homeक्राइमकरंट वाली बाड़ में फंसी बकरी, बचाने गए चरवाहे की भी हो...

करंट वाली बाड़ में फंसी बकरी, बचाने गए चरवाहे की भी हो गई मौत, कांटेदार तार में करेंट लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर/मस्तूरी : छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर जिले में मस्तुरी थाना क्षेत्र के ग्राम लावर में रविवार को एक चरवाहे और बकरी की मौत खेत में लगे बाड़े के तार में लगाए गए करेंट की चपेट में आने से हो गई थी. बकरी को बचाने गया चरवाहा भी चपेट में आ गया. इससे बकरी और चरवाहे की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की खबर पर बड़ी तादाद में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. साथ ही हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई.

इस मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई थी. जिसमे जांच के दौरान पाया गया कि उक्त खेत में गेंहू की फसल लगाने वाले योगेश्वर पटेल द्वारा तार में करेंट लगाया गया था. जो जानलेवा साबित हुआ और चरवाहे के साथ एक बकरी की मौत हो गई. जिसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

गौरतलब है की मृतक शिवनाथ केंवट पिता खेदू केंवट उम्र 60 साल निवासी भोथीडीह लावर की मौत के जांच में पाया गया कि योगेश्वर पटेल पिता शिव प्रसाद पटेल निवासी लावर द्वारा अपने रेगहा लिए हुए अमलीडीपारा खार के खेत में गेहू बोया और अपने खेत को जानवरों की सुरक्षा के लिए तात की जाली (लायलोन रस्सी), बेर पेड़ का कांटा और जीआई तार से घेरा कर जीआई तार में बिजली प्रवाहित किया था. उक्त बिजली करेंट की चपेट में आकर शिवनाथ केवट और एक बकरी की मौके पर ही मौत हो गई थी.

आरोपी द्वारा यह जानते हुए कि ऐसा करने से किसी इंसान या जानवर की मौत हो सकती है. उसके बाद भी आरोपी ने ऐसे काम को अंजाम दिया जो पहली नजर में अपराध धारा 304 भादवि के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है. इस मामले के बाद बिलासपुर पुलिस ने लोगो से अपील की है कि व्यक्ति का जीवन अनमोल है. इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना काम करने से किसी व्यक्ति की जान खतरे में न डालें.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!