Friday, May 17, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, होली पर चलेगी स्पेशल ट्रेन, छत्तीसगढ़...

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, होली पर चलेगी स्पेशल ट्रेन, छत्तीसगढ़ से बिहार जा सकेंगे मुसाफिर, जानिए डिटेल

रायपुर : रेलवे होली के मौके पर दुर्ग-पटना के मध्य गाड़ियों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए होली स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन दुर्ग-पटना-दुर्ग के लिये चलाई जायेगी. यह गाड़ी दुर्ग से 08793 नंम्बर के साथ और पटना से 08794 नम्बर के साथ चलेगी.
08793 दुर्ग-पटना होली स्पेशल दुर्ग से 22 मार्च, 2024 (शुक्रवार) और 08794 पटना-दुर्ग होली स्पेशल पटना से 23 मार्च, 2024 (शनिवार) को छुटेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 2 एस.एल.आर/एसएलआरडी, 2 सामान्य, 14 स्लीपर, 4 एसी-III, 1 एसी -II सहित कुल 23 कोच रहेगी.

तिरुपति-बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस का कोव्वुरु (KOVVUR) में ठहराव

दक्षिण मध्य रेलवे के कोव्वुरु (KOVVUR) स्टेशन में गाड़ी नम्बर 17482/17481 तिरुपति-बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.
गाड़ी नम्बर 17482 तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस 14 मार्च 2024 से और गाड़ी नम्बर 17481 बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस 16 मार्च 2024 से कोव्वुरु (KOVVUR) स्टेशन में रुकेगी. 17482 तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस, कोव्वुरु स्टेशन 22.05 बजे पहुंचेगी और 22:06 बजे रवाना होगी.
इसी तरह 17481 बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस कोव्वुरु स्टेशन 9:22 बजे पहुंचेगी और 9:23 बजे रवाना होगी. इस सुविधा की उपलब्धता से यात्रियों को तिरुपति-बिलासपुर-तिरुपति के मध्य सीधी आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

रेलवे ने बांद्रा टर्मिनल मुंबई से वी लक्ष्मीबाई झांसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 02200) की अवधि बढ़ा दी है. अब यह ट्रेन छह अप्रैल से 29 जून तक संचालित की जाएगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 15021 और ट्रेन नंबर 15022 को घाटसिला रेलवे स्टेशन पर आंशिक ठहराव मिला है.

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन नंबर 02200

बांद्रा टर्मिनल-लक्ष्मीबाई झांसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 02200) बांद्रा टर्मिनल से सुबह 5.10 बजे रवाना होगी. ट्रेन अगले दिन पांच बजे वी लक्ष्मीबाई झांसी पहुंचेगी. रास्ते में यह ट्रेन बोरेवली सुबह 5.30 बजे/5.33 बजे, वापी सुबह 7.12/07.14 बजे, सूरत सुबह 08.32/08.37, भरूच सुबह 09.19/09.21, वडोदरा सुबह 10.21 /10.31 बजे, गोधरा सुबह 11.53 बजे/11.55 बजे, दाहोड दोपहर 12.43 बजे/12.45 बजे, रतलाम दोपहर 2.30/02.40 बजे, नागदा दोपहर 03.43 बजे/03.45 बजे, उज्जैन शाम 04.55/05.10 बजे पहुंचेगी.

सुबह 03.51 बजे पहुंचेगी दतिया

बांद्रा टर्मिनल-लक्ष्मीबाई झांसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस उज्जैन के बाद मक्सी स्टेशन शाम 06/06.02 बजे, भाईवरा राजगढ़ शाम 07.30/07.32, चाचौड़ा बीनागंज शाम 07.58 बजे/ 08 बजे, रुठियाई रात 08.58 बजे/09 बजे, गुणा राम 09.55 बजे/10.05 बजे, शिवपुरी रात 11.13 बजे /11.15 बजे, ग्वालियर रात 02.20 बजे/02.40 बजे, डबरा सुबह 03.15 बजे/03.17, दतिया सुबह 03.51 बजे/03.53 बजे होकर वी.लक्ष्मीबाई झांसी पहुंच जाएगी.

इन-इन जगहों पर रुकेगी शालीमार जंक्शन-गोरखपुर एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर 15021 शालीमार जंक्शन-गोरखपुर एक्सप्रेस (15021) खड़कपुर पर 09.45 बजे आएगी. फिर 09.50 बजे रवाना हो जाएगी। घाटसिला रात 11.13 बजे पहुंचेगी. यहां से 11.14 बजे रवाना होगी। टाटानगर रात 11.45 बजे पहुंचकर 11.50 बजे रवाना हो जाएगी. वापसी में ट्रेन नंबर 15022 खड़कपुर स्टेशन पर 07.20 बजे आएगी और 07.25 बजे रवाना होगी. घाटसिला पर यह ट्रेन सुबह 06 .05 बजे पहुंचकर 06.06 बजे रवाना होनी है. टाटानगर पर 05 बजे पहुंचेगी और 05.08 बजे रवाना होगी.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!