Saturday, April 27, 2024
Homeअजब-गजबराजनांदगांव में पीएम मोदी के फोटो वाले थैले में बांटे सरकारी राशन,...

राजनांदगांव में पीएम मोदी के फोटो वाले थैले में बांटे सरकारी राशन, कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से शिकायत, कहा- आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लघंन

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने राजनांदगांव में पीएम नरेंद्र मोदी के फोटो वाले थैले में सरकारी राशन बांटने के मामले की चुनाव आयोग से शिकायत की है.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने राजनांदगांव में पीएम नरेंद्र मोदी के फोटो वाले थैले में सरकारी राशन बांटने के मामले की गुरुवार को चुनाव आयोग से शिकायत की है. रेलवे स्टेशनों, पेट्रोल पंप्स में पीएम नरेन्द्र मोदी की तस्वीर वाले विज्ञापनों और राशन दुकानों में मोदी के फोटो वाले झोले में राशन वितरित करने की शिकायत कांग्रेस ने मुख्य चुनाव आयुक्त से की है.
इतना ही नहीं कांग्रेस ने राजनांदगांव लोकसभा के ग्राम-भर्रेगांव, केन्द्र क्रमांक-75 के राशन दुकानदार की तरफ से मोदी सरकार की गारंटी सभी को अनाज, पोषित समाज से चिन्हांकित और मोदी के फोटोयुक्त कैरी बैग में लोगों को राशन दिये जाने का वीडियो भी चुनाव आयुक्त को सौंपा है. कांग्रेस ने इस मामले दोषी लोगों पर कार्रवाई करने और मोदी के फोटो वाले होर्डिंग हटाने की मांग की है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
ज्ञापन में कहा गया कि वर्तमान समय में पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसी हालत में छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों के क्षेत्राधिकार से संबंधित राशन दुकानों में पीएम मोदी के फोटोयुक्त कैरीबैग, थैला में राशन सामग्री दिया जाना जो कि आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लघंन है. इसके साथ ही पेट्रोल पंपों, और रेलवे स्टेशनों में प्रधानमंत्री मोदी के फोटो वाले विज्ञापन लगे हैं. इसको फौरन हटाया जाए. यह आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन है.

इस मौके पर ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व मंत्री कवासी लखमा, प्रदेश कांग्रेस वॉर रुम अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, अजय साहू, पूर्व महामंत्री अमरजीत चावला, रिषभ चंद्राकर, सोमेन चटर्जी, पूजा देवांगन, रजत जसूजा, दिनेश निर्मलकर आदि मौजूद रहे.

अब यह मामला विवादित होता जा रहा है. इस मामले में रायपुर के कुछ दुकानदारों समेत राज्य के कई संचालकों को नोटिस जारी की गई है. इन सभी से पूछा गया है कि आचार संहिता लागू होने के बावजूद थैले क्यों बांटे जा रहे थे. फिलहाल सभी जिला खाद्य नियंत्रकों ने दुकानदारों से सख्ती से कहा है कि वे इन थैलों को बांटने का काम मतगणना के बाद ही करें. इधर दूसरी तरफ अब राशन दुकानों में एपीएल और बीपीएल के चावल कोटे को लेकर भी विवाद शुरु हो गया है. शहर के एक दर्जन से ज्यादा दुकानदारों ने बीपीएल कोटे का चावल एपीएल कोटे वालों को दे दिया है.

लोगों ने जब इसकी शिकायत खाद्य विभाग में दर्ज कराई तो जांच शुरु की गई. कई दुकानों में शिकायत सही पाई गई. इस वजह से इन सभी दुकानदारों को नोटिस जारी कर पूछा गया है कि उन्होंने बीपीएल कोटे का चावल एपीएल परिवारों को क्यों दिया. कारण बताओ नोटिस के जवाब के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी. जिला खाद्य नियंत्रक अरविंद दुबे ने बताया कि नियमों को ताक पर रखकर जिन दुकानदारों ने चावल बांटा है. उन सभी से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. इन सभी दुकानदारों के नोटिस के जवाब का इंतजार किया जा रहा है। इसी जवाब के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

दल्लीराजहरा : राशन दुकानों में पीएम नरेंद्र मोदी के फोटो वाले थैलो का उपयोग, आचार सहिंता के उल्ल्घन की शिकायत लेकर पहुंचे युवा कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचन शिकायत अधिकारियो को ज्ञापन सौपा.
सुबह राशन दुकानों में नरेंद्र मोदी के फोटो वाले थैले में सरकारी राशन दूकान में थैला बांटने के मामले की शिकायत को लेकर यूवक कांग्रेस पदाधिकारी ने निर्वाचन आधिकारी से मिलकर शिकायत पत्र सौपा.


ज्ञापन में कहा गया कि वर्तमान समय में पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसी स्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों के क्षेत्राधिकार से संबंधित राशन दुकानों में पीएम मोदी के फोटोयुक्त कैरीबैग, थैला में राशन सामग्री दिया जाना जो कि आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लघंन है. यह आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन है.
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रशान्त बाला बोकड़े जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष बालोद, विधान सभा अध्यक्ष संदीप साहू, आदित्य दुबे, प्रशासनिक महामंत्री युवा रंजीत बघेल, योगेश पटेल, फरहान खान आदि मौजूद रहे.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!