Wednesday, May 15, 2024
Homeआध्यात्मिकगुरु घासीदास जयंती पर भव्य शोभायात्रा, विधायक धनेंद्र साहू ने लिया बाबा...

गुरु घासीदास जयंती पर भव्य शोभायात्रा, विधायक धनेंद्र साहू ने लिया बाबा का आशीर्वाद

हर्षोल्लास के साथ मनाई गई संत गुरुघासीदास जयंती, निकली भव्य शोभायात्रा

नवापारा राजिम : स्थानीय नवापारा मे नगर सतनामी समाज के तत्वाधान मे सतनाम धर्म के पथ प्रदर्शक संत परम पूज्य गुरू घासीदास जी का 266वा जयंती शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

जयंती दिवस पर सतनामी पारा वार्ड क्र. 9 स्थित संत बाबा गुरुघासीदास मंदिर मे आकर्षक साज सजावट की गई थी. सुबह बाबा का गद्दी पूजन व आसान पश्चात घी का ज्योत जलाया गया. दोपहर 12 बजे समाज के युवाओं द्वारा ऐतिहासिक बाइक रैली निकाली गई जो नवापारा सहित आसपास के गांवो से होकर गुजरी. शाम 4 बजे क्षेत्रीय विधायक धनेन्द्र साहू सतनाम मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना कर मत्था ठेका और अंचल सहित प्रदेशवासियो के लिए सुख समृद्धि की कामना की. तत्पश्चात समाज द्वारा डीजे, धुमाल व पारम्परिक पंथी के थाप पर भव्य विशाल शोभायात्रा निकाली गई. जिसमे आगे आगे समाज के मुख्य सेवक सफ़ेद ध्वज पकड़े चल रहे थे. और पीछे बाबा की गद्दी आसान रथ पर सवार था.

इस शोभायात्रा मे संत बाबा गुरुघासीदास द्वारा गरियार बैल को नांगर मे चलाने और बलिदानी राजा बालकदास की आकर्षक झांकी चल रही थी. शोभायात्रा वार्ड क्र. 9 सतनामी पारा से प्रारम्भ होकर सदर रोड व गंज मार्ग होते हुए वापस कार्यक्रम स्थल पर आकर समापन हुआ.

कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, पालिका उपाध्यक्ष चतुर सिंह जगत, परिक्षेत्र सतनामी समाज अध्यक्ष राधाकृष्ण टंडन, विशेष अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जीत सिंग, सभापति श्रीमती संध्या राव, श्रीमती जुगा बाई गिलहरे, अजय कोचर, अजय साहू, मंगराज सोनकर, हेमंत साहनी, अनूप खरें, श्रीमती लोकिन अर्जुन साहू, नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा, बॉबी चांवला, पार्षद श्रीमती रुमेश्वरी फागूदेवांगन, रवि साहू, श्रीमती ओमकुमारी साहू, मयाराम साहू, योगेन्द्र कंसारी, श्रीमती अनिता देवांगन, श्रीमती पद्मनी सोनी, चुम्मन कंडरा, एल्डरमैन श्रीमती स्वर्णजीत कौर, शाहिद रजा, मेघनाथ साहू, रामा यादव, सुश्री दीपाली राजपूत, परिक्षेत्र सतनामी समाज उपाध्यक्ष नीलकमल गिलहरे, पूर्व पार्षद प्रदीप कोसरे, श्रीमती उत्तरा गिलहरे उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर सतनामी समाज के विजय गिलहरे (गुरूजी), शिवनाथ बंजारे, तिजुराम बीफरे, राजेश गिलहरे, दिनेश टंडन, जीतेन्द्र कोसरे, मनीष कोसरे, अरुण टंडन (गुरूजी), चम्पू नवरंगे, लल्ला सोनवानी युवा अध्यक्ष, टिकेश्वर गिलहरे, सागर कुर्रे, लखन बिफरे, कान्हा, ढाकेश्वर बीफरे सहित सभी सजातीय बंधुओ का सराहनीय योगदान रहा.

Most Popular

error: Content is protected !!