Tuesday, May 14, 2024
Homeक्राइमरायपुर के पान पैलेस से हुक्का जब्त, संचालक सहित दो गिरफ्तार, महासमुंद...

रायपुर के पान पैलेस से हुक्का जब्त, संचालक सहित दो गिरफ्तार, महासमुंद में 27 लाख के गांजे के साथ 4 तस्करों को पुलिस ने दबोचा

रायपुर के पान पैलेस से लाखों की प्रतिबंधित हुक्का सामग्रियां जब्त,संचालक सहित दो आरोपी गिरफ्तार

रायपुर : एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना गोलबाजार पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत जयस्तंभ चौक के पास मयूरा होटल के बाजू स्थित राज पान पैलेस में छापा मारा. लाखों की प्रतिबंधित हुक्का से संबंधित सामग्रियों को जब्त किया गया.

पुलिस ने पान दुकान के संचालक अशोक कुमार मंधानी उम्र 58 साल निवासी राजीव नगर खम्हारडीह रायपुर और अनुराग मंधानी उम्र 32 साल निवासी राजीव नगर खम्हारडीह रायपुर को गिरफ्तार किया. कब्जे से लाखों रुपए कीमत के प्रतिबंधित हुक्का पाॅट, पाइप, नोजल, कोल, कई तरह के फ्लेवर तथा हुक्का से संबंधित अन्य सामाग्री जब्त कर आरोपियों के खिलाफ थाना गोलबाजार में सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य उत्पादन प्रदाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम 2003 एवं संशोधन अधिनियम 2023 के तहत् अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

नशे के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 27 लाख के गांजे के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद : महासमुंद जिले के बागबाहरा पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में दो अलग-अलग मामलों में 4 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों से 135 किलो गांजा जब्त किया है. जिसकी कीमत करीब 27 लाख है. गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ बागबाहरा पुलिस एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर जेल भेजा गया है.
मिली जानकारी मुताबिक आज वाहन चेकिंग के दौरान स्विप्ट कर डीएल 06 सीक्यू 2305 में सवार दो आरोपी सुजीत कुमार पिता उमाशंकर पंडित नई दिल्ली और विक्की मेहरा पिता चमन लाल मेहरा पहाड़गंज नई दिल्ली निवासी से कार की डिक्की में 15 किलो गांजा बरामद किया है.
वहीं दूसरे मामले में स्कोडा कार एमएच 04 डी वाई 6715 सवार शुभम पाडर पिता बाडू पाडर अमरावती महाराष्ट्र और प्रज्वल लोखंडे पिता विकाश लोखंडे अमरावती महाराष्ट्र निवासी से कार की डिक्की में 120 किलो गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ 20 ख एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!