Monday, May 13, 2024
Homeअजब-गजब13 महीने में महिला ने दिया 4 बच्चों को जन्म, डॉक्टर भी...

13 महीने में महिला ने दिया 4 बच्चों को जन्म, डॉक्टर भी रह गए हैरान, दिन से लेकर रात तक टॉयलेट जाने का समय नहीं

दुनिया एक से एक रहस्यों, चमत्कारों और करिश्में से भरी हुई है. समय-समय पर ऐसे करिश्में होते रहते हैं जो काफी दुर्लभ और कुदरत के नियमों से अलग होते हैं. ये हर किसी को हैरान करते हैं. फिर चाहे ये करिश्मा कुदरत से जुड़ा हो या इंसानों से. ऐसा ही एक करिश्मा अमेरिका में हुआ है और इसकी चर्चा हर तरफ हो रही है.

मां बनने का अनुभव हर महिला के लिए ख़ास होता है. इस दौरान मां पहले प्रेग्नेंसी के 9 महीने बच्चे को अपने अंदर संभालती है. इसके बाद एक बार जब बच्चा दुनिया में आ जाता है तब उसकी देखभाल में उसका वक़्त बीत जाता है. एक ही बच्चे को पालने में मां की हालत खराब हो जाती है. ऐसे में जरा उस महिला के बारे में सोचिये जो मात्र 13 महीने में 4 बच्चों की मां बन गई.

मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 40 साल की उम्र तक न्यूयॉर्क में रहने वाली ट्रेसी नाम की महिला अपने 10 साल के बेटे के साथ खुश थी. परिवार में पति और बेटे के साथ वो काफी खुश थी. इस बीच उसके बेटे ने परिवार को आगे बढ़ाने की जिद्द की. ट्रेसी ने एक सरोगेट मदर के जरिए अपने अगले बच्चे की प्लानिंग की. हालांकि उसे अंदाजा नहीं था कि आगे क्या होने वाला है.

ट्रेसी ने बेटे की इच्छा जानकर एक सरोगेट मदर से संपर्क किया. सारे पेपर वर्क के बाद उसने अपने अगले बच्चे के लिए सरोगेट मदर को साइन कर लिया. एल्कीन जिस दिन उसने फाइनल पेपर साइन किये. उसी दिन उसे पता चला कि वो प्रेग्नेंट है. खुद ट्रेसी ने एक बेटी और उसकी सरोगेट ने दो ट्विन्स को जन्म दिया. ट्रेसी के लाइफ में सरप्राइज का दौर अभी खत्म नहीं हुआ था. 3 बच्चों को घर लेकर आते ही ट्रेसी पर एक और बिजली गिरी.

अभी ट्रेसी तीन बच्चों को घर लेकर ही आई थी कि उसे पता चला कि वो फिर से प्रेग्नेंट है. ट्रेसी इस बार बेटे से प्रेग्ननेंट हुई थी और मात्र 29 हफ्ते में उसका जन्म हो गया था. अपनी प्रेग्नेंसी के अनुभव को शेयर करते ट्रेसी ने बताया कि कुछ समय तक तो उसके पास बाथरूम जाने का भी टाइम नहीं होता था. हालांकि अब वो काफी तंदरुस्त और 3 साल का हो चुका है. ऐसे में सिर्फ 13 महीने में ही ट्रेसी 4 बच्चों की मां बन गई. अब उसके कुल 5 बच्चे हैं जिसमें एक टीनएज है और 4 प्री-स्कूल जाते हैं.

इस दुर्लभ मामले को लेकर डॉक्टर भी दंग हो रहे. इस खास परिस्थिति को ‘मोमो ट्विन्स’ या ‘मोनो एमनियोटिक- मोनो कोरियोनिक ट्विन्स’ भी कहा जाता है. यह काफी दुर्लभ है. यूनिवर्सिटी ऑफ अलबामा की रिपोर्ट के मुताबिक मोमो ट्विन्स की हालत में एक ही प्लेसेंटा और एमिनॉटिक थैली शेयर होती है. इसकी वजह से गर्भपात का खतरा काफी रहता है. यही नहीं इस हालात में डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत का खतरा भी काफी ज्यादा होता है.

Most Popular

error: Content is protected !!