Saturday, April 27, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़कांग्रेस की बैठक में वोरा ने गिनाई पिछले पांच साल की भूपेश...

कांग्रेस की बैठक में वोरा ने गिनाई पिछले पांच साल की भूपेश सरकार की उपलब्धियां, रामलीला मैदान में विपक्ष की 31 मार्च को रैली

रामलीला मैदान में विपक्ष की 31 मार्च को रैली, कांग्रेस बोली- देश के लोकतंत्र पर हमला 

नई दिल्ली : इंडिया गठबंधन केंद्र सरकार के खिलाफ 31 मार्च को रामलीला मैदान में रैली का आयोजन करेगा. इस दौरान इंडिया गठबंधन के नेता देश को बचाने, तानाशाही खत्म करने के लिए अपनी आवाज को बुलंद करेंगे. वहां से और मिलकर संयुक्त लड़ाई को देश के अंदर बढ़ाएंगे. दिल्ली कांग्रेस और आप की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बातें कही गई. कांग्रेस ने कहा कि देश के लोकतंत्र पर हमला हो रहा है. विपक्ष को खत्म करने की साजिश की जा रही है.

आप नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘रामलीला मैदान एक ऐतिहासिक जगह है. देश के बड़े-बड़े आंदोलन रामलीला मैदान में हुए. आम आदमी पार्टी का उदय रामलीला मैदान से हुआ है. इसमें (महा रैली) INDI गठबंधन के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे और देश को, विश्व को संदेश देंगे.’

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘चुनावी बांड के पीछे छिपकर भाजपा ने तथाकथित उत्पाद शुल्क नीति मामले के सबसे बड़े सरगना शरद चंद्र रेड्डी से करीब 60 करोड़ रुपये लिए. यह कोई आरोप नहीं है. यह सच्चाई है और हमने सबूत दिखाए हैं. शरद चंद्र रेड्डी की गिरफ्तारी के बाद भाजपा ने 55 करोड़ रुपये का यह चंदा लिया.

आम आदमी पार्टी का कहना है कि ईडी की तरफ से मुख्य साजिशकर्ता बनाया गया शरत रेड्डी का पूर्व में बयान था कि वह अरविंद केजरीवाल को नहीं जानता है. लेकिन जमानत मिलते ही शरत रेड्डी पलट गया और सरकारी गवाह बन गया. अब उसी शरत रेड्डी ने बयान के आधार पर सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई है. आतिशी ने पीएम नरेंद्र मोदी और ईडी को चुनौती देते हुए कहा कि शराब घोटाले में अब मनी ट्रेल मिल गया है. इसलिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

कांग्रेस की बैठक में वोरा ने गिनाई पिछले पांच साल की भूपेश सरकार की उपलब्धियां

दुर्ग : दुर्ग शहर कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत पूर्वी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की वार्ड स्तरीय बैठक परमेश्वरी भवन शंकर नगर में हुई, जिसमें वार्ड क्रमांक 10 शंकर नगर पश्चिम और वार्ड क्रमांक 11 शंकर नगर पूर्व के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी दी गई। कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी राजेन्द्र साहू को जिताने के लिए वार्ड स्तर पर टीम का गठन कर कार्यकर्ताओं को जवाबदारी दी गई.

इससे पहले शहीद दिवस के अवसर पर भगतसिंह राजगुरू व सुखदेव के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रंद्धाजलि दी गई। बैठक में पूर्वी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पाली ने वार्ड क्रमांक 10 व 11 के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इन वार्डों में कुल 7 बूथ हैं। सभी बूथों के कार्यकर्ताओं को चुनाव अभियान में जुटने कहा गया है.

इस मौके पर पूर्व विधायक वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा ने कहा कि हमें पिछले पांच साल में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख आम जनता के बीच करना है। भूपेश बघेल की सरकार ने युवाओं को महंगाई भत्ता दिया, रोजगार गारंटी दी, शहरी श्रम स्वास्थ्य योजना, हमर क्लिनिक, बिजली बिल हाफ, गंभीर बीमारियों के लिए 25 लाख रुपए तक की सहायता राशि जैसी योजनाएं भूपेश बघेल की सरकार ने दिया। हम सब कार्यकर्ताओं को मिलकर लोगों तक इसकी जानकारी देना है, और अधिक से अधिक मतों से लोकसभा प्रत्याशी राजेंद्र साहू को विजय बनाना है.

बैठक में लोकसभा प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने कहा कि हर बूथ को हमें मजबूत करना है। वार्ड में जन-जन तक कांग्रेस द्वारा घोषित गारंटी को बताना है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार आते ही नए राशन कार्ड बनाए गए हैं और उसमें कांग्रेस द्वारा दिए गए 35 किलो चावल की जगह पर 5 किलो चावल देने की बात कही गई है। यह गरीबों के साथ अन्याय है। राजेन्द्र ने कहा कि 5 वर्षों से पूर्व सांसद विजय बघेल निष्क्रिय रहे हैं। हमें दुर्ग का एक जागरूक सांसद चुनना है। पूर्व महापौर आरएन वर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल ने भी बैठक को संबोधित किया मंच संचालन सुशील भारद्वाज ने किया.

बैठक में परमजीत सिंह भुई, अजय मिश्रा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कन्या ढीमर, ज्ञानेश्वर बागड़े, राजेश ताम्रकार, मोहित वालदे, रविंद्र देवांगन, अश्वनी जांगड़े. सुनीता देवांगन, शकुंतला देवांगन, पार्वती चौहान, अपेक्षा देवांगन, राजकुमार मनोज सिंह ठाकुर रामखिलावन देवांगन राजू देवांगन लालाराम चौहान,मनीष देवांगन, राहुल गोश्वामी, त्रिशरण डोंगरे राकेश सिन्हा शिव वैष्णव दीपक साहू दीपक जैन विमल यादव, कृष्ण देवांगन नरेंद्र देवांगन पारस देवांगन छविकांत बांधे दिनेश चौहान ऋषिकांत सोनी सुरेश साहू विनीत साहू, राजू देवांगन, कीर्ति चौहान, भूमिका देशमुख, सीता टंडन किरण देशमुख, पारस देवांगन मनोज राजपूत राजकुमार निर्मलकर कांति चौहान मौजूद रहे.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

शहीदे आजम भगत सिंह का बलिदान हमेशा याद रखेगा देश : अरुण वोरा

शहीद दिवस के अवसर पर शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की शहादत को याद करते हुए कांग्रेस नेताओं ने भावभीनी  श्रद्धांजलि अर्पित की। वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह ने जो बलिदान इस देश के लिए दिया है, उसे बुलाया नहीं जा सकता। देश के युवाओं के प्रेरणाश्रोत भगत सिंह ने आजादी की लड़ाई का अलख जगाया। उनके बलिदान को देश कभी नहीं भूल पाएगा। इस मौके पर अरुण वोरा के साथ लोकसभा प्रत्याशी राजेंद्र साहू, आरएन वर्मा, गया पटेल, राजकुमार पाली, अजय मिश्रा, सुशील भारद्वाज उपस्थित थे.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

भूपेश बघेल को खरी-खोटी सुनाने वाले सुरेंद्र वैष्णव पर बड़ा एक्शन, कांग्रेस ने 6 साल के लिए पार्टी से किया बाहर

पूर्व सीएम और राजनांदगांव से लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल को मंच से खरी-खोटी सुनाने वाले सुरेंद्र दास वैष्णव पर पार्टी ने बड़ा एक्शन लिया है. कांग्रेस ने उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

बता दें कि बीते दिनों राजनांदगांव के खुटेरी में भूपेश बघेल की सभा हुई थी. खुटेरी की सभा में सुरेंद्र दास वैष्णव ने भरे मंच से बघेल को जमकर खरी खोटी सुनाई थी. उन्होंने कहा कि, पंच, सरपंच की दरी उठाने की ही जिम्मेदारी है क्या? अगर भिलाई-दुर्ग में पंचायत के चुनाव होंगे तो हम वहां भी काम करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने आगे कहा कि, 5 साल बहुत से हमारे नेताओं ने कहा कि कार्यकर्ताओं को लेकर चिंतन-मनन किया. क्या इसमें हम कार्यकर्ताओं को बुलाया गया. इन लोगों ने बंद कमरे में बैठकर चिंतन-मनन किया.

कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी एक और लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में कुल तीन उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में कांग्रेस ने जयपुर सीट पर पहले से घोषित उम्मीदवार सुनील शर्मा की जगह अब पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को टिकट दिया है. इसके अलावा महाराष्ट्र की चंद्रपुर सीट से पार्टी ने प्रतिभा सुरेश धानोरकर और राजस्थान की दौसा (एसटी) सीट से मुराली लाल मीणा को टिकट दिया है.

Most Popular

error: Content is protected !!