Tuesday, May 14, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़छग के स्कूलों में लंबी छुट्टी, शिक्षा विभाग ने भीषण गर्मी के...

छग के स्कूलों में लंबी छुट्टी, शिक्षा विभाग ने भीषण गर्मी के चलते लिया निर्णय

रायपुर। छग शिक्षा विभाग ने अपने 21 फरवरी को जारी आदेश में बड़ा संसोधन किया है। शिक्षा विभाग ने 24 अप्रैल से प्रदेश के सभी शासकीय और निजी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की है। <span;>विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए आदेश में यह संशोधन किया है।

छग स्कूल शिक्षा विभाग की अवर सचिव सरोज उइके द्वारा यह आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि विभागीय समसंख्यक आदेश 21 फरवरी में संशोधन करते हुए भीषण गर्मी के कारण राज्य शासन ने यह निर्णय लिया है। राज्य शासन ने सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों में 24 अप्रैल से ग्रीष्मावकाश प्रारंभ करने का निर्णय लिया है।

केवल कुछ विषयों में एन्ड लाइन असेसमेंट 25 फरवरी को किया जाना है। उन विषयों के जो विद्यार्थी स्वेच्छा से स्कूल आना चाहते है उनके उन विषयों का एन्ड लाइन एसेसमेंट 25 अप्रैल को किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने आदेश में अगले सत्र के स्कूल खुलने का भी समय दिया गया है। अगले सत्र के लिए स्कूल 15 जून से खुलेंगे। यह आदेश छत्तीगढ़ के सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों पर लागू होगा।

बतादें कि इस वर्ष भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी ने अप्रैल महीने में पिछले कई सालों के रिकार्ड तोड़ दिए है। पारा 42 डिग्री क्रॉस कर चुका है।  मौसम वैज्ञानिक आने वाले दिनों में पारा के ओर बढ़ने के संकेत दे चुके है। ऐसे में बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की है।

Most Popular

error: Content is protected !!