Friday, May 17, 2024
Homeआरोप-प्रत्यारोपराहुल गांधी की बिलासपुर में आम सभा, कहा- सरकार बनते ही माफ...

राहुल गांधी की बिलासपुर में आम सभा, कहा- सरकार बनते ही माफ होगा किसानों का कर्ज, MSP का बनेगा कानून, हर महीने खाते में ठकाठक पैसे आ जाएंगे

बिलासपुर : कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को चुनाव प्रचार के लिए बिलासपुर पहुंचे. जहां कांग्रेसी नेताओं ने मंच पर उनका जबरदस्त स्वागत किया. बिलासपुर में राहुल गांधी ने देवेंद्र यादव के पक्ष में प्रचार किया. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज समेत बड़ी तादाद में कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद रहे.
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि, भाजपा धीरे धीरे संविधान के तहत दिए गए आरक्षण को खत्म कर रही है. मैं भाजपा के नेताओं को चैलेंज करता हूं कि, वो कह दें कि हम किसानों का कर्ज माफ कर देंगे. ये कह दें कि किसी भी सरकारी सेक्टर को प्रायवेट नहीं करेंगे. अंग्रेजों से कांग्रेस पार्टी वाले संविधान के लिए लड़े थे इसलिए हमें संविधान की अहमियत मालूम है.
उन्होंने कहा कि, हम आरक्षण में लगे 50 प्रतिशत के कैप को हटा देंगे. हम इससे ज्यादा का आरक्षण देंगे. उन्होंने किसानों से कहा कि हमारी सरकार बनते ही सभी का कर्ज माफ कर दिया जाएगा और MSP का कानून भी कांग्रेस लेकर आएगी.
ये चुनाव मामूली चुनाव नहीं है, संविधान को बचाने का चुनाव है.
राहुल गांधी ने कहा कि ये चुनाव लोकतंत्र को बचाने, संविधान और गरीबों के अधिकार को बचाने का हो गया है. हम सब मिलकर संविधान की रक्षा करने जा रहे हैं. नरेंद्र मोदी हो या दुनियाभर की कोई ताकत इसे खत्म नहीं कर सकती है. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा और कितने लोगों को बेरोजगार बनाएगी. कितने लोगों का अधिकार खत्म करेगी. दलित और पिछड़ों का अधिकार खत्म करेगी. ये सिर्फ 22 लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए है.
अडानी और आदिवासी बराबर जीएसटी भरते हैं
उन्होने कहा कि जब एक गरीब परिवार का आदिवासी युवक शर्ट खरीदता है तो उसका जीएसटी युवक भरता है और उतना ही अडानी भी जीएसटी जमा करता है. जितना धन भाजपा और मोदी सरकार ने अडानी को दिया है. हम उतनी ही रकम गरीबों को देने जा रहे हैं. भाजपा और केंद्र सरकार अडानी को करोड़पति बना रही है और हम करोड़ों को लखपति बनाने जा रहे हैं. पुरुष 8 घण्टे काम करते हैं. लेकिन महिलाएं बाहर फिर घर में मिलाकर 16 घण्टे काम करती हैं. देश के गरीब परिवारों की लिस्ट बनेगी. इस लिस्ट में शामिल महिला के बैंक अकाउंट में साल के 1 लाख रु दिया जाएगा.
एक करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे
राहुल गांधी ने आगे कहा कि मोदी जी ने युवाओं को बहुत परेशान किया है. देश में 45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. पेपर लीक होता है. अप्रेंटिसशिप नहीं मिलती. युवाओं को हम अप्रेंटिसशिप देने जा रहे हैं. यानी आपकी पहली नौकरी पक्की करोड़ों युवाओं को 1 साल नौकरी मिलेगी और साल में 1 लाख रु मिलेंगे. जितना पैसा मोदी जी ने अडानी को दिया. उतना हम आपको देने जा रहे हैं.
देवेंद्र यादव को वोट देने की अपील की
उन्होंने आगे कहा कि, कांग्रेस सरकार आएगी तो किसानों का कर्जा माफ होगा और किसानों को एमएसपी दी जाएगी. इसके लिए कानून बनाया जाएगा और मजदूरों को 400 रु मनरेगा दिया जाएगा. बीजेपी का मेनिफेस्टो देखो, कोविड आता है तो मोदी कहते हैं ताली बजाओ और थाली बजाओ. मोबाइल की लाइट जलाओ.
राहुल गांधी ने आगे कहा कि आप देवेंद्र यादव को लोकसभा में पहुंचाओ ये आपके हक के लिए लड़ेगा. ये चुनाव लोकतंत्र संविधान और रिजर्वेशन को बचाने का है. ये जो 50 प्रतिशत का केप लगा रखा है. उसे हम हटा देंगे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

ये सिर्फ किताब नहीं है. इस देश में ये गरीबों को अधिकार देता है
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा ये चुनाव मामूली चुनाव नहीं है। इसमें विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ कांग्रेस पार्टी, INDIA गठबंधन और दूसरी तरफ भाजपा… हिंदुस्तान में ऐसे करोड़ों लोग हैं, उन्हें मालूम है कि ये चुनाव संविधान को बचाने का चुनाव है. हमारे संविधान को प्रधानमंत्री, भाजपा के नेता, RSS के लोग खत्म करना चाहते हैं. बदलना चाहते हैं. एक तरफ वे संविधान को खत्म करने में लगे हुए हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी इसे बचाने की कोशिश कर रही है. 2024 का चुनाव संविधान का चुनाव है. ये सिर्फ किताब नहीं है. इस देश में ये गरीबों को अधिकार देता है. उनकी रक्षा करता है. भाजपा चाहती है कि इसे फाड़कर फेंक दिया जाए और 20-25 लोग राज करें.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि ये (भाजपा) कहते हैं कि हम आरक्षण के खिलाफ नहीं है. आरक्षण एक सोच है. आरक्षण का मतलब हिंदुस्तान के पिछड़ों को, दलितों को, आदिवासियों को देश में भागीदारी मिलनी चाहिए. जब ये किसी सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण करते हैं तो ये आरक्षण को खत्म करते हैं. सार्वजनिक क्षेत्र में दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को जगह मिलती थी. जैसे ही सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण हो जाता है. वहां ना किसी दलित को, ना पिछड़े वर्ग को ना आदिवासी को जगह मिलती है.
राहुल गांधी ने कहा कि हम हर साल एक परिवार से एक महिला को एक लाख रुपए देने जा रहे हैं. मतलब हर महीने की पहली तारीख को 8 हजार 500 सौ रुपए ठकाठक…, ठकाठक…, ठकाठक… खाते में डल जाएगी. इसी तरह हर बेरोजगार युवक जो ग्रेजुएट हैं. डिप्लोमाधारी है उनके खाते में भी 8 हजार रुपए हर महीने दी जाएगी. आखिर में उन्होंने उपस्थित जन समूह को कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

राहुल गांधी ने अपने पूरे भाषण को संविधान, आम आदमी के हित, अधिकार, लोकतंत्र और समाज के आधारभूत ढांचे पर केंद्रित रखा. इसके पहले आमसभा को कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव, बस्तर के प्रत्याशी कवासी लखमा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू, प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी संबोधित किया. राहुल गांधी ने भाजपा के 400 पार की बात कही और कहां कि देश की जनता ने भाजपा की नब्ज पकड़ ली है. और भाजपा 150 पार नहीं हो रही है. पी एम मोदी अब 400 पार की बाते नही कह रहे हैं. अल्पसंख्यक, आदिवासी, आम आदमी, संविधान के रक्षा के लिए वोट देगा.
बिलासपुर की आम जनता ने राहुल गांधी से आज वो सब सुना जिसे वह यूट्यूब पर सुनते आ रही थी. बिलासपुर जिले की सभी विधानसभा और मुंगेली जिले की दो विधानसभा से आम नागरिक आम सभा में उपस्थित थे. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल डा चरण दास महंत, मोहन मरकाम, विधायक दिलीप लहरिया ,अटल श्रीवास्तव सहित पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ,रश्मि सिंह पार्टी पदाधिकारी विजय केशरवानी, विजय पांडेय समेत आठों विधानसभा के कांग्रेस पदाधिकारी, प्रत्याशी सहित बड़ी तादाद में कार्यकर्ता और हजारों की तादाद में ग्रामीण और महिलाएं मौजूद रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

चांपा के भालेराय मैदान में होगी राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की सभा

राहुल गांधी रायबरेली से लड़ेंगे चुनाव

नई दिल्‍ली : अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस किसे उतारेगी, अभी तक यह खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी को अमेठी ने नहीं, बल्कि रायबरेली से चुनाव लड़ाया जा सकता है. वहीं, सूत्रों की मानें तो प्रियंका गांधी को अभी चुनावी रण में उतारने की योजना नहीं है. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को कहा था कि उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सीट के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नाम ‘कुछ दिन’ में घोषित किए जाएंगे. सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और विधायक दल की नेता अराधना मिश्रा ने नेतृत्व से आग्रह किया कि अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी वाद्रा को चुनाव लड़ना चाहिए.
राहुल गांधी 2004 से 2019 तक अमेठी से लोकसभा सदस्य रहे. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. राहुल गांधी केरल के वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं जहां शुक्रवार को मतदान संपन्न हो गया.
वहीं, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस बार रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया और वह राजस्थान से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुई हैं. उन्होंने दो दशक तक इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि प्रियंका गांधी इस सीट से चुनाव लड़ सकती हैं.
अमेठी में पांचवें चरण के लिए 20 मई को मतदान होगा. कांग्रेस अध्यक्ष ने अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट से पार्टी के संभावित उम्मीदवारों के बारे में पूछे जाने पर कहा, कि आपको कुछ दिन और इंतजार करना होगा…जब लोगों से मुझे उम्मीदवारों के नाम मिल जाएंगे और मैं अधिसूचना पर हस्ताक्षर कर दूंगा, फिर इसकी घोषणा की जाएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!