Wednesday, May 15, 2024
Homeअजब-गजबसुहागिन महिलाओं ने ली विधवा पेंशन, अधिकारीयों और कर्मचारियों की मिलीभगत से...

सुहागिन महिलाओं ने ली विधवा पेंशन, अधिकारीयों और कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जीवाड़ा, अब होगी वसूली, अफसरों पर भी गिरेगी गाज

बरेली : बरेली में अफसरों और कर्मचारियों की मिलीभगत से विधवा पेंशन में फर्जीवाड़ा हुआ. सुहागिनों ने विधवा पेंशन का फायदा उठाया. जांच में इसका खुलासा तो अब वसूली की प्रक्रिया शुरु हो गई है. उधर, तत्कालीन अफसरों और कर्मचारियों से भी जवाब तलब किया गया है.

बरेली में अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से डेढ़ साल पहले रामनगर ब्लॉक के गांव गोठा खंडुआ में कई सुहागिन महिलाओं ने खुद को विधवा बताकर पेंशन हासिल कर ली थी. जांच में पुष्टि हुई तो अब 46 अपात्रों से 6.50 लाख रुपये की वसूली की प्रक्रिया शुरु की गई है. इस मामले में आंवला थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी.

तत्कालीन जिला प्रोबेशन अधिकारी, दो खंड विकास अधिकारियों और तीन ग्राम पंचायत सचिव कार्रवाई के घेरे में हैं. सीडीओ ने सभी से जवाब-तलब किया. तीन दिन में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने होने पर प्रतिकूल प्रविष्ट दी जाएगी. आउटसोर्स पर काम कर रहे कर्मचारी की सेवाएं खत्म होगी.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

वहीं, एक अपात्र महिला ने 14 हजार रुपये का चेक सरकारी खजाने में जमा किया है. अन्य 45 महिलाओं से रुपये वापस मांगे गए हैं. अगर रुपये जमा नहीं करती हैं तो भू-राजस्व की तरह वसूली होगी.

मुख्य विकास अधिकारी जगप्रवेश ने कहा कि तत्कालीन जिला प्रोबेशन अधिकारी, दो खंड विकास अधिकारियों, तीन ग्राम पंचायत अधिकारियों, दो सहायक विकास अधिकारियों और एक आउटसोर्स कर्मी को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। तीन दिन में जवाब नहीं आया तो कार्रवाई कर दी जाएगी.

मामले में जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा ने ग्राम प्रधान के पति विवेक शर्मा, पंचायत सहायक के पति राहुल कुमार शर्मा, गांव के ही गंगा दयाल और कस्बा आंवला के मोहल्ला लठैता निवासी आसिफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद राहुल कुमार को पुलिस ने जेल भेज दिया. जबकि अन्य तीन आरोपी अभी फरार हैं. क्राइम ब्रांच मामले से जुड़े रिकॉर्ड खंगाल रही है.
जांच के बाद तत्काल प्रभाव से पेंशन को बंद कर दिया गया है. शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे सिंहासन चौहान ने बताया कि मुझे जानकारी मिली थी कि बांसडीह ब्लॉक में कुछ महिलाएं ऐसी हैं. जिनके पति जिंदा है. वे विधवा पेंशन का लाभ उठा रही हैं. जिसको लेकर आईजीआरएस पोर्टल पर डीएम को एक शिकायत डाली थी. जिसकी जांच जिला प्रोबेशन अधिकारी मिस्टर मुमताज ने की. उन्होंने मेरी शिकायत को सही पाया. जिसमें 14 में से 9 महिलाएं अपात्र मिली हैं. एक महिला पात्र मिली है. इसके अलावा बाकी जो 3-4 महिलाएं हैं. सभी एक गांव की हैं. लेकिन सचिव ने उनकी गलत रिपोर्ट लगा रखी है. वह सचिव के खिलाफ डीएम से शिकायत करेंगे. सरकार जो योजनाएं दे रही है वह गरीबों की भलाई के लिए दे रही है. लेकिन अधिकारियों की मिली भगत से लूट मची है. जांच के बाद होगी कार्रवाई होगी. जिला प्रबोशन अधिकारी मोहम्मद मुमताज ने बताया कि पोर्टल पर मिली शिकायत के बाद जांच कराई गई. जांच रिपोर्ट शासन को प्रेषित कर दी गई है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Most Popular

error: Content is protected !!