Sunday, April 28, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़ओपन परीक्षा में सामूहिक नकल कराना शिक्षकों को पड़ा भारी, केंद्राध्यक्ष समेत...

ओपन परीक्षा में सामूहिक नकल कराना शिक्षकों को पड़ा भारी, केंद्राध्यक्ष समेत 9 शिक्षक सस्पेंड, DPI ने लिया बड़ा एक्शन

रायपुर : सामूहिक नकल मामले में डीपीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. DPI ने 9 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है. निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी और निलंबित कर्मचारियों का मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, रायगढ़ नियत किया गया है.
18 मार्च को शासकीय कन्या उच्च विद्यालय बरमकेला में सामूहिक नकल की शिकायत हुई थी. शिकायत की जांच एसडीएम की तरफ से 19 मार्च को की गई. जांच के दौरान पता चला कि 12वीं हिंन्दी परीक्षा में कुल 246 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 5 गैरहाजिर थे. 5 कक्षाओं में परीक्षा का आयोजन हो रहा था. सभी कक्ष में नकल कराया जा रहा था. जांच के दौरान केंद्राध्यक्षों समेत 8 प्रर्यवेक्षक नकल मामले में शामिल पाये गए. जिसके बाद कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर एसडीएम सारंगढ़ वासु जैन ने केंद्राधीक्षक समेत 9 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है.

एसडीएम ने पाया कि 35 नकल की पर्चियां एक समान है. उन्होंने एक परीक्षार्थी से हेडफोन भी बरामद किया. उन्होंने केंद्राध्यक्ष से इस बारे पूछताछ की. केंद्राध्यक्ष कोई जवाब नहीं दे सके. इस पर एसडीएम ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि निरीक्षण से यह प्रतीत होता है कि केंद्राध्यक्ष इस कृत्य में शामिल हैं. ऐसी स्थिति में केंद्राध्यक्ष और पर्यवेक्षक के खिलाफ कार्रवाई और परीक्षा को खारिज किया जाना चाहिए.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
ये शिक्षक हुए सस्पेंड
दयासागर प्रधान, व्याख्याता, शा.उ.मा.वि. सांकरा
अंजली सिदार, सहायक शिक्षक (एल.बी.) प्रा. शा.कनकीडीपा
लोकनाथ साहू सहायक शिक्षक, (एल.बी.) प्रा.शा.भंवरपुर
युवधेश पटेल, सहायक शिक्षक (एल.बी.) प्रा.शा. बुन्देली
हेमंत पटेल, शिक्षक, पूर्व माध्यमिक शाला, बरमकेला
दिलीप सिदार, सहायक शिक्षक (एल.बी) प्रा.शा. हास्टलपारा बरमकेला
श्यामा सिदार, प्रधान पाठक प्रा.शा. पुरैना
गिरधारी पटेल, सहायक शिक्षक विज्ञान, शा.क.उ.मा.वि. बरमकेला
चन्द्रशेखर वैष्णव व्याख्याता शा.क.उ.मा.वि. बरमकेला
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!