Wednesday, May 15, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़मोदी सरकार की गारंटियां कभी पूरी नहीं होती, न 15 लाख मिले,...

मोदी सरकार की गारंटियां कभी पूरी नहीं होती, न 15 लाख मिले, न पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस के रेट कम हुए, बेतहाशा बढ़ती महंगाई से पूरा देश परेशान -कांग्रेस

सार्वजनिक उद्योगों को निजी हाथों में जाने से बचाना होगा, कांग्रेस को मजबूत करें : डॉ. महंत

कोरबा : लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कांग्रेस को मजबूती के साथ केन्द्र में सरकार बनाने के लिए अपना अभियान जारी रखते हुए श्रमिक संगठन सीटू के पदाधिकारियों से मुलाकात कर उनकी बैठक ली. देश के सभी वामपंथी दल इंडिया गंठबंधन में शामिल हैं और केन्द्र की मौजूदा सरकार के द्वारा संविधान, लोकतंत्र व सार्वजनिक उद्योगों को संकट से बचाने के लिए लगातार संघर्षरत हैं.
डॉ. महंत ने कहा कि हर बार के चुनावों से कुछ अलग यह चुनाव निर्णायक साबित होने वाला है. जो देश की दिशा और दशा को बदलेगा. पिछले 10 साल में देश को मनमाने तरीके से संचालित किया जाता रहा है. बहुमत का बेजा इस्तेमाल कर फैसले थोपे जाते रहे और जब विरोध हुआ तो सदन में विपक्ष को निलंबित कर दिया गया. इस तरह की मनमानी आगे और बढऩे न पाए. देश के लाभकारी उद्योगों की स्थापना कांग्रेस शासन काल में हुई और लाभ वाले उद्योगों को भी भाजपा की सरकार ने चंद उद्योगपतियों के हाथों बेच दिया. आज मजदूर संगठनों के साथ-साथ मजदूर भी शोषित और पीडि़त है. भाजपा विपक्ष विहिन संसद की कल्पना कर रहा है और उसने किसानों के जीवन के लिए महत्वपूर्ण किसान बिल और 29 श्रम कानूनों को खत्म कर श्रम संहिता लागू की है. इस तरह से सरकार ने किसानों मजदूरों, युवाओं, महिलाओं और आम जनता को हर मौके पर प्रताडि़त करने का ही काम किया है. भाजपा की कार्पोरेटपरस्त नीतियां एवं पूंजी का असमान वितरण, सार्वजनिक उद्योगों के खात्मे का अभियान, कोयला उद्योगों पर लगातार किए जा रहे हमले, कोल इंडिया के शेयर लगातार सरकार द्वारा बेचे जाने के परिणाम भयानक होने लगे हैं. भविष्य में यह परिणाम और भी भयानक होंगे जब कार्पोरेट परस्त भाजपा की सरकार अपने इरादे में कामयाब हो जाएगी. इसलिए हम सबको मिलकर ऐसे खतरनाक मंसूबे को कामयाब नहीं होने देना है और कोरबा से लेकर केन्द्र में कांग्रेस को भारी मतों से चुनकर लाना है. बैठक में उपस्थित सांसद ज्योत्सना महंत ने भी श्रमिक संगठन के पदाधिकारियों से आशीर्वाद मांगा.
बैठक में वीएम मनोहर, खगेश्वर राम, सुरेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, संतोष कुमार, डीपी सिंह, डीपी लहरे, जेएल चौहान, एनजे तिर्की, चेतन लाल मंडावी, केआर कश्यप, बीएल साहू, बीएल साहू, बीएस पवार, भुनेश्वर सिंह, जी.राजेश, एस राजेश पिलई, मकुंद सिंह शरडे, अनिल कुमार, लीलाम्बर शर्मा, एस सामंता, आरके सुरजे, एएल साहूू, शिशुपाल सिंह यादव, ईश्वरी प्रसाद केशरवानी, संतोष कुमार शाह, संपत लाल, राहुल कुमार, मो. सद्दाम हुसैन, साजी टी जॉन, अनुप सरकार, धरमलाल टंडन, मनोहर लाल साहू, श्याम कुमार खूंटे, समीर अंसारी, मोहन प्रधान, सुनील धीवर, एम पटेल, शिव कश्यप, सहज कुमार, दिलीप कुमार वैष्णव आदि मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

मोदी सरकार की गारंटियां कभी पूरी नहीं होती : न 15 लाख मिले, न पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस के रेट कम हुए : बेतहाशा बढ़ती महंगाई से पूरा देश परेशान

कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता नीता लोधी ने भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि पिछले दस साल के मोदी सरकार के कार्यकाल में लगातार झूठ बोले गए. देश के सामने भाजपा और मोदी ने कई बड़ी गारंटी दी. लेकिन इन गारंटियों को आज तक पूरा नहीं किया गया. 10 साल के कार्यकाल में मोदी की हर गारंटी फेल हो गई. केंद्र की मोदी सरकार ने झूठ बोलने और भ्रष्टाचार के सिवा कोई काम नहीं किया.
नीता लोधी ने कहा कि मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में गारंटी देते हुए कहा था कि उनकी सरकार बनने पर 100 दिनों में कालाधन वापस लाया जाएगा. सौ दिन में कालाधन वापस लाने की गारंटी देने वाले मोदी आज दस साल यानी 3650 दिन बीतने के बाद भी कालाधन वापस नहीं ला सके. उलटे, कई बड़े उद्योगपति बड़ी आसानी से अरबों रुपए लेकर देश से चले गए. भाजपा सरकार ने देश का अरबों रुपए लेकर जाने वालो के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया.
नीता ने कहा कि मोदी सरकार ने हर भारतीय के बैंक खाते में 15 लाख रुपए जमा करने की गारंटी दी थी। आज तक किसी के खाते में 15 लाख तो दूर 15 हजार रुपए भी जमा नहीं हुए। इसी तरह पेट्रोल-डीजल की दर 35 रुपए प्रति लीटर करने, गैस सिलेंडर सस्ता करने की गारंटी दी गई थी। पेट्रोल डीजल के रेट सौ रुपए हो गए हैं जबकि गैस सिलेंडर की कीमत 475 रुपए से बढ़कर 11 सौ रुपए हो गई।
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
नीता लोधी ने कहा कि मोदी ने 2014 के चुनाव में युवाओं से वादा करते हुए हर साल दो करोड़ रोजगार देने की गारंटी दी थी. 10 साल में 20 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलने की बजाय करोड़ों लोगों की नौकरी चली गई. मोदी सरकार पढ़े लिखे लोगों को पकौड़े तलने की सलाह देकर युवाओं के जले में नमक छिड़कने का काम कर रही है.
कांग्रेस नेत्री नीता लोधी ने तीखे लहजे में कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने की गारंटी देने वाले मोदी ने न तो न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया, न आय दोगुनी करने की दिशा में कोई भी कदम उठाया। उलटे, डीजल के रेट बढ़ने से खेती किसानी महंगी हो गई। कीटनाशक दवाओं, खाद बीज के रेट बढ़ाए जाने से देश भर के किसान आंदोलन करने पर मजबूर है। आंदोलन करने वाले किसानों के राह में बड़ी-बड़ी कील लगाई जा रही है.
नीता लोधी ने भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि वे किस मुंह से मोदी की हर गारंटी पूरी होने के दावे कर रहे हैं? मोदी सरकार ने बेरोजगारी और बेतहाशा महंगाई बढ़ाकर पूरे देश के लोगों को त्रस्त कर दिया है। देश में कांग्रेस की सरकार ही महंगाई, बेरोजगारी दूर कर सकती है। किसानों की कर्जमाफी और आय बढ़ाने के साथ ही हर वर्ग के हितों के लिए कांग्रेस की सरकार ही फैसले ले सकती है। नीता ने देशहित को ध्यान में रखकर कांग्रेस को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

राहुल गांधी की 25 गारंटियों पर पूरे देश को भरोसा : कांग्रेस सरकार देगी महिलाओं को हर साल एक लाख रुपए : 30 लाख युवाओं को नौकरी, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य, कर्ज माफी की गारंंटी भी

अंकित गौरहा- 30 सालों से बिलासपुर को ठगा…मोदी आएं या योगी…अब नहीं चढ़ेगी काठ की हांडी..भाजपा नेता को लोरमी ने नकारा

बिलासपुर : लोकसभा के चुनाव को लेकर माहौल गर्म है. राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का लगातार बिलासपुर आना जाना शुरू हो गया है। ताबड़तोड़ सभा का आयोजन भी हो रहा है. पक्ष और विपक्ष ना केवल जीत का दावा कर रहे हैं..बल्कि एक दूसरे की सिलाई भी खोल रह हैं. मतदाता पूरे घटनाक्रम पर नजदीकी से नजर बनाए बैठा है। यह बातें जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने प्रेस नोट जारी कर कही. गौरहा ने बताया कि इस बार का चुनाव एतिहासिक होगा निश्चित रूप से 4 जून को रिजल्ट भी अप्रत्याशित होगा.
जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने बताया कि देवेंद्र यादव छत्तीसगढ़ प्रदेश में युवाओं के बीच लोकप्रिय चेहरा हैं। मतदाता भावनाओं में किसी को एक बार ही मौका देता है. जबकि देवेन्द्र यादव दो बार विधानसभा में कांग्रेस का परचम लहरा चुके हैं। देवेन्द्र यादव देश का पहला चेहरा जिन्होने 25 साल पूरा करते ही सबसे युवा मेयर बने. जाहिर सी बात है कि इस बात को बिलासपुर की जनता भी समझ रही है. कुछ बात तो देवेन्द्र यादव में है. ऐसे दूरदृष्टि की सोच रखने वाले युवा और योग्य प्रत्याशी की बिलासपुर की जनता को मिलना जरुरी है. कार्यकर्ताओं और बिलासपुर लोकसाभा की जनता में देवेन्द्र यादव की उम्मीदवारी को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.
लोरमी की जनता ने नकार दिया था तोखन साहू को
अंकित गौरहा ने साल 2018 में विधानसभा चुनाव के दौरान लोरमी की जनता ने तोखन साहू को 25553 के बड़े अन्तर से नकारा है। चुनाव में धर्मजीत सिंह के हाथों तोखन को हार का सामना करना पड़ा। स्पष्ट है कि लोरमी आम जनमानस के बीच उनकी छवि और स्थिति ठीक नहीं है। यद्यपि भाजपा नेता तोखन को बढ़ा चढ़ाकर बता रहे हैं। लेकिन सभी लोग जानते हैं कि तोखन के पास उपलब्धियों के नाम शून्य है।
ऐसा कोई सगा नहीं..जिसको ठगा नहीं..
सभापति ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में आमसभा को संबोधित करेंगे। चाहे योगी आए या मोदी जनता झांसा में नहीं आने वाली है। धर्म और सपनों के सहारे बैतरणी पार नहीं होने वाली है। लोग सच ही कहते हैं कि काठ की हांडी एक बार ही चढ़ती है। पिछले तीस सालों से बिलासपुर लोकसभा में भाजपा के सांसद हैं। लेकिन विकास के नाम पर बिलासपुर को कुछ हासिल नहीं हुआ।छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा नेताओं के लोक लुभावन वादों से त्रस्त हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को रोजगार और गरीबों के खाते में 15 लाख रूपये देने का वादा किया। महंगाई दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ी है। किसानों को दुगुनी आय के नाम पर छला गया। मध्यम वर्गीय परिवार का जीना मुश्किल हो गया है।अब तो जनता कहने लगी है कि ऐसा कोई सगा नहीं जिनको मोदी जी ने ठगा नहीं। लेकिन अब जनता झांसे में नहीं आने वाली है। चाहे बिलासपुर योगी आए या फिर मोदी। जनता देवेन्द्र यादव को ही आशीर्वाद देगी.
भय का वातावरण बनाया जा रहा
सभापति गौरहा ने कहा मात्र पांच महीनों में प्रदेश की जनता में अराजकता और भय का वातावरण है। कांग्रेस नेताओं को चुन-चुन कर निशाना बनाया जा रहा है। कांग्रेस नेताओं को भाजपा में शामिल कर जनता पर मानसिक दबाव बनाया जा रहा है। कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को झूठे मामलों में फसाने की खुली धमकी दी जा रही हैं। छत्तीसगढ़ जैसे शांत और अमन पसंद प्रदेश में इस तरह का माहौल दुर्भाग्यपूर्ण है। जनता देख भी रही है..और समझ भी रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

सबको 25 लाख तक का ईलाज, मजदूरों को जीवन बीमा का लाभ देगी कांग्रेस सरकार -ज्योत्सना

कोरबा : कोरबा लोकसभा की कांग्रेस प्रत्याशी व सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कनबेरी, बाता, सरईसिंगार, भिलाईबाजार आदि ग्राम पंचायतों व ग्रामों का सघन दौरा कर जनसंपर्क किया.
ज्योत्सना महंत ने इस दौरान कहा कि केन्द्र में कांग्रेस की सरकार चुनकर लाना है जो गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिलाओं और युवाओं के लिए न्याय करेगी। उन्होंने कहा कि मनरेगा के मजदूरों को दोगुनी मजदूरी देने के साथ उनका बीमा भी किया जाएगा ताकि परिवार को भी राहत मिल सके। सांसद ने कहा कि देश भर में कांग्रेस सरकार 25 लाख रुपए तक का ईलाज नि:शुल्क कराने की सुविधा देगी जो वर्तमान में मात्र 5 लाख रुपए तक है। गरीब परिवार की महिला को साल का एक लाख रुपए सम्मानजनक राशि दी जाएगी। किसानों का कर्ज माफ करने से उनके जीवन में खुशहाली आएगी और कृषि सामग्रियों की खरीदी में लगने वाला टैक्स भी कांग्रेस माफ करेगी। सांसद ने कहा कि पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार देंगे, रसोई गैस सस्ती होगी। गांवों में पहुंचने पर ज्योत्सना महंत का स्वागत परंपरागत व करमा नर्तक दलों द्वारा किया गया.
जनसंपर्क के दौरान प्रमुख रुप से सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई, पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर, जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, प्रभा सिंह तंवर, सम्मेलाल कश्यप, पदुम सिंह कंवर, फूलचंद कश्यप, शिव सिंह कंवर, महेश अग्रवाल, प्रदीप जायसवाल, अनिता राठौर, गैतराम पाटले, कृष्ण सिंह राजपूत, गजेन्द्र साहू, शुकवारा महंत, शत्रुघन सिंह कंवर सहित अक्षांत कुमार, उत्तरा कुमार, भार सिंह, रामदास, सूर्यउदयभवन सिंह, शिव प्रताप सिंह, प्रमिला महंत, मधु सोनी, संतोषी महंत, अभिषेक, शिव, कुलदीप सिंह राठौर, साहिल, शिखा कंवर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

बोड़ला नगर पंचायत उपाध्यक्ष, संतोष अवस्थी व अन्य कांग्रेसी, भूपेश बघेल को सासंद बनाने, लगातार जनता से कर रहे जनसपर्क, महालक्ष्मी योजना सहित अन्य घोषणा की दे रहे जानकारी

कवर्धा : इन दिनों गर्मी के बढ़ते तापमान के साथ साथ चुनावी माहौल नें भी तापमान को बढ़ा दिया है. हर तरफ अपने अपने प्रत्याशी के लिए कार्यकर्त्ता लगातार भीषड़ गर्मी में, गांव-गांव शहर में लगातार जनसम्पर्क कर रहे हैं. बोड़ला नगर पंचायत के उपाध्यक्ष संतोष अवस्थी और अन्य कांग्रेसी के निष्ठावन कार्यकर्त्ता जमीनी स्तर पर मेहनत करते नजर आ रहे हैं. अवसरवादी नेता फ़िलहाल चुनाव से विलुप्त दिख रहे है.
संतोष अवस्थी नें बताया कि वो और उनके साथी कार्यकर्ता जनप्रिय छत्तीसगढ़ के माटीपुत्र, छत्तीसगढ़ वासियों को छत्तीसगढ़िया होने का अहसास कराया. तीज तिहार के प्रति दिलचस्पी बढ़ाई,विकास के नये आयाम स्थापित किये. उनकी साफ सुथरा छवि से छत्तीसगढ़ वासी भूपेश जी से काफ़ी प्रभावित है. उनको राजनांदगाव संसदीय सीट में चुनाव लड़ने से सभी वर्ग उत्साहित नजर आ रहे हैं. हम लोग आमजनों के बीच कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर उन्हें अवगत करा रहे है, ख़ासकर महालक्ष्मी योजना को लेकर महिलाएं काफ़ी उत्साहित है, निश्चित ही हर माह 8500 मिलने से समाज में आर्थिक विकास होगा, गरीबी दूर होंगी, आर्थिक स्थिति मजबूत होंगी, इसी तरह युवाओं, किसानो बेरोजगारों के लिए घोषणा पत्र में काफ़ी कुछ है.
नगर पंचायत उपाध्यक्ष नें अपील किया की मोदी की गारंटी के झांसे में न आये, देश की स्थिति तंगहाली की ओर है,न महंगाई कम हो रही, न बेरोजगारी की समस्या दूर हो रही, हर मोर्चे पर दस सालों में मोदी सरकार विफल हो रही है, अब बदलाव की जरूरत है, कांग्रेस पार्टी को मौके देने की जरुरत है. भूपेश बघेल को सासंद बनाये ओर भारी बहुमत से जिताने की अपील की.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!