Saturday, April 27, 2024
Homeअजब-गजबउत्तरप्रदेश में बंधक बनाए गए 10 से ज्यादा पहाड़ी छत्तीसगढ़ के पहाड़ी...

उत्तरप्रदेश में बंधक बनाए गए 10 से ज्यादा पहाड़ी छत्तीसगढ़ के पहाड़ी कोरवा युवक, वीडियो बनाकर मदद की लगाई गुहार

सरगुजा : छत्तीसगढ़ के मजदूरों का अन्य राज्यों में बंधक बनाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जांजगीर-चांपा के बाद मैनपाट ब्लॉक के 10 से ज्यादा पहाड़ी कोरवा युवकों को दिल्ली में बंधक बनाने का मामला सामने आया है. ज्यादा मजदूरी का झांसा देकर उत्तरप्रदेश के बागपत जिले में सभी पहाड़ी कोरवा युवकों को बंधक बनाया गया है.

बंधकों में एक युवक ने अपना वीडियो बनाकर वायरल किया है. उन्होंने परिजनों सहित प्रशासन से अपनी घर वापसी के लिए मदद की गुहार लगाई है. सोशल मीडिया में ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

मजदूरी करने गए मजदूरों को न ही मजदूरी मिल रही है. न ही घर वापस आने दिया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद सभी बंधक बने मजदूरों की घर वापसी को लेकर परिवार परेशान है. दिल्ली में बंधक बने मजदूर सरगुजा के मैनपाट ब्लॉक के ग्राम सुपलगा सहित अन्य गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

मजदूर की पत्नी के मुताबिक अब तक मजदूर ने घर में एक पैसा भी नहीं भेजा है. खुद वो कब घर आएंगे पता नहीं. इधर, बंधक मजदूर ने भी वीडियो में जानकारी दी कि वो कमाने-खाने के लिए दिल्ली आए थे. लेकिन दिल्ली में आने के बाद उनको सताया जा रहा है. मजदूरी भी नहीं मिल रही है.

बागपत जिले के एसपी ने संज्ञान लेते हुए तत्काल खेत मालिक संपर्क साधा और मजदूरी का भुगतान सहित घर वापस भेजने को लेकर तैयारी की जा रही है. वही 1 से 2 दिनों में बंधक बनाए गए मजदूर वापस आ जाएंगे. बहरहाल सरगुजा संभाग में पलायन किया कोई नया मामला नहीं है. इससे पहले भी कई मजदूर मजदूरी का काम करने अन्य राज्यों में जाया करते हैं. अब देखना होगा कि नई सरकार पलायन की समस्या को देखते हुए क्या कुछ निर्णय लेती है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

सरगुजा कलेक्टर ने बताया कि सुपलगा गांव के राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पहाड़ी कोरवा उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में गन्ने के खेत में काम करने गए हुए थे. जहां उन्हें घर वापस आने नहीं दिया जा रहा था और मजदूरी का भुगतान भी नहीं किया गया था. जिससे परेशान होकर मजदूरों ने अपना वीडियो बनाकर भेजा था. इसके बाद तत्काल संज्ञान में लेते हुए सरगुजा जिले के एसपी ने वहां के एसपी से चर्चा की. जिसके बाद तत्काल बंधक बनाए गए मजदूरों को छुड़ाने सहित मजदूरी का भुगतान करने की बात कही गई.

Most Popular

error: Content is protected !!