Tuesday, May 14, 2024
Homeअजब-गजबबेटी को बचाने के लिए मां ने दे दी जान, आधे घंटे...

बेटी को बचाने के लिए मां ने दे दी जान, आधे घंटे तक जंगली सूअर से करती रही संघर्ष

कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है. यहाँ एक माँ ने अपनी बेटी को बचाने के लिए जंगली सुअर से भिड़ गई. और लगातार संघर्ष करते हुए जंगली सुअर को मार दिया. बेटी को बचा भी लिया मगर खुद को बचा न सकी. इस इलाके में ऐसा पहली बार नहीं है कि जंगली जानवर की वजह से किसी की मौत हुई हो. यहां लंबे समय से इनका आतंक जारी है. जिसके चलते कई लोगों की जान चुकी है. इस घटना में डरी हुई बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

मृतिका की बेटी ने बताया कि जब जंगली सुअर ने मुझ पर हमला किया तो मेरी मां बचाने आ गई. उसने सुअर से लड़ाई की. इसलिए जानवर ने मुझे छोड़ दिया था. मगर मेरी मां को पकड़ लिया. मां ने हथियार से उस पर कई वार किए उससे लड़ती रही. मैंने भी मां को छुड़ाने का कोशिश की., लेकिन मैं कामयाब नहीं हुई. मेरी मां बार-बार चिल्लाती रही कि मुझे बचा लो. लेकिन मैं बचा नहीं सकी. मैं पिता को बुलाने गई थी. इसके बाद जब लौटी तब तक सुअर और मेरी मां की मौत हो चुकी थी.

मिली जानकारी अनुसार के मुताबिक कोरबा जिला मुख्यालय से करीब 75 किलोमीटर दूर पसान थाना क्षेत्र के ग्राम तेलियामार में रविवार को गांव की रहने वाली दुवसिया बाई उम्र 45 साल अपनी 11 साल के बेटी सुनीता उर्फ़ रिंकी को लेकर दोपहर को गांव के खेत में मिट्‌टी लेने गई थी. यहां वो फावड़ा और कुदारी से गड्‌ढा खोद रही थी. उसी दौरान अचानक जंगली सुअरों का झुंड आया और उन्होंने पहले सुनीता पर हमला कर दिया. फिर महिला सुअरों से भिड़ गई. झुंड के दूसरे सुअर भाग निकले. मगर एक सुअर ने लड़की को पकड़ रखा था.

इसके बाद महिला ने उस पर फावड़े और कुदारी से कई वार किए. जिससे उसने लड़की को तो छोड़ दिया. लेकिन सुअर ने महिला पर हमला कर दिया. दोनों के बीच करीब 30 मिनट तक संघर्ष चलता रहा. सुअर के चंगुल से छूटने के बाद बच्ची दौड़ती हुई अपने घर गई. वहां उसने अपने पिता को इसके बारे में जानकारी दी. दोनों मौके पर पहुंचे तब तक महिला और जंगली सुअर की मौत हो चुकी थी. सुनीता ने बताया कि जब हम काम कर रहे थे तो दूर से लगा जैसे भेंसों का झुंड आ रहा है. मगर जब पास आए और उन्होंने मुझ पर हमला किया. तब मुझे पता चला कि ये तो जंगली सुअर हैं.

मां की मौत से पुत्री का रो रोकर बुरा हाल है. हादसे की खबर मिलते ही टीम के साथ पसान रेंजर रामनिवास दहायत मौके पर पहुंचे. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया. वहीं पशु चिकित्सक के माध्यम से जंगली सूअर का पीएम कराया जाएगा.

वन विभाग की तरफ से प्रशासन ने मृतक महिला के परिवार को 25 हजार रुपए का मुआवजा दिया गया है. जबकि बाकी 5.75 लाख रुपये सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जारी किए जाएंगे.

कोरबा में पालीतानाखार विधायक मोहित राम केरकेटा सोमवार को दुवसिया बाई के परिजनों से मिलने के लिए ग्राम तेलियामार पहुंचे उन्होंने दुवसिया बाई के परिजनों को सांत्वना दी और आर्थिक मदद से रूप में 5 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

Most Popular

error: Content is protected !!