Monday, May 13, 2024
Homeक्राइमभ्रामक पोस्‍ट पर सुदर्शन न्यूज के रेजिडेंट एडिटर मुकेश कुमार को साइबर...

भ्रामक पोस्‍ट पर सुदर्शन न्यूज के रेजिडेंट एडिटर मुकेश कुमार को साइबर क्राइम ने किया गिरफ्तार, नूंह हिंसा पर गलत जानकारी देने का लगा आरोप

सुदर्शन न्यूज के रेजिडेंट एडिटर मुकेश कुमार को गुरुग्राम पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन के खिलाफ कथित तौर पर सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर भ्रामक पोस्ट करने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कुमार के खिलाफ 9 अगस्त को आईपीसी की धारा 153बी, 401, 469 और 505 (1) (सी) और आईटी अधिनियम की धारा 66-सी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. साइबर क्राइम थाने की टीम ने यहां उसे गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने एक बयान में कहा, यह ट्वीट 8 अगस्त को ‘एक्‍स’ हैंडल (ट्विटर) @मुकेशकेआरडी से निराधार, असत्य और भ्रामक तथ्यों के आधार पर पोस्ट किया गया था. इस पर संज्ञान लेते हुए गुरुग्राम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है.

पुलिस के मुताबिक, कथित तौर पर 8 अगस्त को ट्विटर हैंडल @mukeshkrd से एक ट्वीट पोस्ट किया गया था जो “आधारहीन, झूठा और भ्रामक” था.

हरियाणा पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया और साइबर पुलिस स्टेशन (पूर्व) में आईटी अधिनियम (IT Act) की धारा 66 सी और आईपीसी की धारा 153 बी (मानहानिकारक होने के लिए आरोप, राष्ट्रीय एकता के लिए हानिकारक दावे), 469 (प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जालसाजी), 501 (मुद्रण या उत्कीर्णन का ज्ञात मामला), 505 (1) (सी) (भड़काने के इरादे से बयान) के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

गुरुग्राम के एसीपी (अपराध) वरुण दहिया ने कहा, उन्होंने 8 अगस्त को गलत सूचना ट्वीट की. हम मामले की जांच कर रहे थे और उनकी तलाश कर रहे थे. शुक्रवार को हमने उन्हें हिरासत में लिया और बाद में गिरफ्तार कर लिया. हम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की जा रही बातों को लेकर सावधान रहने की अपील कर रहे हैं. मैं दोहराना चाहूंगा कि निराधार आरोप और अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Most Popular

error: Content is protected !!