Wednesday, May 15, 2024
Homeअजब-गजबब्लाइंड मर्डर केस की सुलझी गुत्थी, नाबालिग लड़की को गर्भवती कर हत्या...

ब्लाइंड मर्डर केस की सुलझी गुत्थी, नाबालिग लड़की को गर्भवती कर हत्या करने वाले दीपक गुप्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जशपुर : कोतबा क्षेत्र निवासी मृतिका के पिता ने 27 मार्च 2024 को चैकी में खबर दिया कि उसकी नाबालिग पुत्री उम्र 17 साल 20 मार्च 2024 को अपने घर से कहीं चली गई थी. काफी पता-तलाश करने पर उसका शव घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल के किनारे स्थित रहड़ बाड़ी में मिला.
इस खबर पर पुलिस द्वारा फौरन मौके पर जाकर मर्ग जांच कार्यवाही के बाद शव की पीएम कराया गया. पुलिस जांच में अपराध घटित होना पाये जाने से अज्ञात अभियुक्त के खिलाफ धारा 302 भा.द.सं. का जुर्म दर्ज कर मामला जांच में लिया गया.
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह (IPS) द्वारा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पत्थलगांव ध्रुवेश जायसवाल एवं चौकी प्रभारी उप निरीक्षक समरेन्द्र सिंह को मामले से संबंधित सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर आरोपी की गिरफ्तारी के बारे में निर्देश दिये गये थे.
उक्त निर्देशों के परिपालन में मर्ग जाॅंच में लिये कथनों, ग्रामीणों से पूछताछ कर और सायबर सेल से मिले डाटा के विश्लेषण और जांच के बाद इस मामले के संदेही अभियुक्त दीपक गुप्ता की पतासाजी कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया.
पुलिस की जांच में यह तथ्य परिलक्षित हुआ कि 20 मार्च 2024 को अभियुक्त दीपक गुप्ता, मृतिका से उसके घर से कुछ दूर एक रहड़ बाड़ी में मिला, पूर्व में अभियुक्त द्वारा दुष्कर्म करने से वह गर्भवती हो गई थी. अभियुक्त के कहने पर वह देशी जड़ी-बूटी खाकर अपना गर्भ को खराब कर दी। मृतिका द्वारा अभियुक्त को शादी करने का दबाव बनाने और उत्पन्न विवाद से अभियुक्त ने उसे एक झापड़ मारा. जिससे वह जमीन में गिर गई. उसके बादअपने पास में रखा गमछा से युवती के नाक, मुंह को दबा दिया. जिससे उसकी मौत हो गई और दीपक गुप्ता डरकर वहां से भाग गया.
बयान के मुताबिक अभियुक्त दीपक गुप्ता के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कपड़ा को जप्त किया गया. मामले में धारा 376(2)(ढ) भा.द.सं. एवं 6 पाॅक्सो एक्ट जोड़ी गई है.
आरोपी दीपक गुप्ता उम्र 19 साल निवासी कोकियाखार के खिलाफ अपराध सबूत पाये जाने पर उसे विधिवत 22 अप्रेल 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया.
इस मामले की विवेचना कार्यवाही और आरोपी की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी कोतबा उप निरीक्षक समरेन्द्र सिंह, प्र.आर. 475 फ्रांसिस बेक, आर. 453 दीपक टोप्पो एवं सायबर सेल के स.उ.नि. हरिशंकर राम, आर. अनिल सिंह, आर. सोनसाय भगत की भूमिका रही.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!