Friday, May 17, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़महिला कांग्रेस की राष्‍ट्रीय व प्रदेश अध्‍यक्ष को शौचालय इस्‍तेमाल करने से...

महिला कांग्रेस की राष्‍ट्रीय व प्रदेश अध्‍यक्ष को शौचालय इस्‍तेमाल करने से रोका गया, लाम्बा बोलीं- कितना नीचे गिरेगी भाजपा

बिलासपुर में महिलाओं की सुरक्षा पर सरकार का ध्यान नहीं,नशे का व्यापार फलफूल रहा है कोई अंकुश नहीं -शैलेश

बिलासपुर : बिलासपुर में आये दिन कभी मासूम बेटियाँ तो कभी महिलाएँ दुष्कर्म का शिकार हो रही है,युवतियों और बच्चियों की सुरक्षा में बीजेपी सरकार नाकाम रही है अब तक और इसकी जवाब देही सत्ता पर बैठे लोगो की है. सत्ता पाने के लालच में बिलासपुर की जनता से झूठ बोला और गली गली में विधानसभा चुनाव में दावा किया कि मुझे वोट दो मैं बिलासपुर को पंद्रह दिनों में अपराध मुक्त कर दूंगा और अब चुनाव जीतने के बाद जबसे बीजेपी सत्ता में आयी है. तबसे बिलासपुर में चाकू बाज़ी और दुष्कर्म की घटनाएँ बढ़ गई है और इसका क्या मतलब है कि सिर्फ सत्ता पाने तक ही वादे थे बाकि जनता की बीजेपी नेताओं को कोई फ़िक्र नहीं है.
बीजेपी के पुराने कार्यकाल में नशे की नर्सरी बनी हुई थी और गली गली में हुक्का बार खुले हुए थे. जिसको की पूर्ववर्ती सरकार ने कड़ा क़ानून बनाकर बंद करवाया था. लेकिन अभी बीजेपी की सरकार आई है जबसे बिलासपुर में अपराध बढ़ गए हैं और सत्ता धारियों में आपसी लड़ाई का नतीजा है कि बिलासपुर में इस प्रकार की घटनाएँ बढ़ गई हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई : अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जानने के बाद इलाज व्यवस्था की जानकारी ली

मोदी सरकार ने बढ़ाई महंगाई : एसीसी प्लांट के बाद अब भिलाई स्टील प्लांट को बेचने की तैयारी : देश बचाने कांग्रेस की सरकार बनाना जरूरी -राजेंद्र साहू

दुर्ग : कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने दुर्ग लोकसभा चुनाव अभियान के तहत वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्डों में सघन जनसंपर्क किया. वैशाली नगर में हर वार्ड में उनका ऐतिहासिक स्वागत किया गया. वार्डवासियों ने उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया.
राजेंद्र साहू को मतदाताओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उनके साथ भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल, सभापति गिरवर बंटी साहू, जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई के अध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर, पूर्व साडाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, एमआईसी सदस्य सन्दीप निरंकारी, वार्ड 19 के पार्षद रामानन्द मौर्य, वार्ड 21 की पार्षद नेहा साहू, वार्ड 16 के पार्षद केशव चौबे मौजूद रहे.
इन वार्डों में जनसभा का आयोजन भी किया गया. जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए राजेन्द्र साहू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक आम कार्यकर्ता को लोकसभा का टिकट दिया है. मुझ जैसे आम कार्यकर्ता को टिकट देकर यह संदेश दिया है कि कांग्रेस पार्टी गरीबों, किसानों और मजदूरों की पार्टी है. भारतीय जनता पार्टी उद्योगपतियों की पार्टी है. भाजपा की केंद्र सरकार ने सोलह लाख करोड़ रुपए का उद्योगपतियों का कर्जा माफ कर दिया. जबकि, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने किसानों का दस हजार करोड़ रुपये का कर्जा माफ किया. जिससे कर्ज में डूबे किसानों को बहुत बड़ी राहत मिली. कांग्रेस ने स्वामी आत्मानन्द स्कूलों की सौगात दी थी जिसमें सभी को निशुल्क शिक्षा दी जाती थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने फीस लेना चालू कर दिया है.
राजेंद्र ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बदले के भावना की राजनीति करती है. जहां-जहां कांग्रेस की सरकार थी, वहां ईडी के छापे पड़वाए गए. देश को दो गुजराती बेच रहे हैं और दो गुजराती खरीद रहे हैं. बेचने वाले का नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह है। खरीदने वाले का नाम है अम्बानी और अडानी. दुर्ग जिले में जामुल स्थित एसीसी सीमेंट प्लान्ट दो साल पहले ही बिक चुका है. अब भिलाई इस्पात संयंत्र की बारी है. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी सरकारी उपक्रमों का निजीकरण करने की पूरी तैयारी कर चुकी है. उद्योगपतियों की गिद्ध नजर भिलाई इस्पात संयंत्र पर है। अगर उसे बचाना है तो केंद्र में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाना होगा.
राजेंद्र ने कहा कि ऐसा सांसद चुनिए जो सहज, सरल और आसानी से उपलब्ध होने वाला हो। मौजूदा सांसद और भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने पांच साल में एक बार भी अपनी शक्ल नही दिखाई. न ही आपके सुख दुख में कभी शामिल हुए.
राजेंद्र साहू ने कहा कि जब देश में डॉक्टर मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली कांग्रेस की सरकार थी तब लोग अमन चैन और भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए सभी धर्मों के लोग मिलजुलकर सभी त्योहार मनाते थे लेकिन आज देश के हालात बहुत खराब है.
राजेंद्र साहू ने कहा कि कांग्रेस भारतीय संविधान के निर्माता डॉक्टर भीम राव आम्बेडकर द्वारा लिखित संविधान का पालन करने वाली पार्टी है. जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार अब की बार चार सौ पार का नारा दे रही है ताकि देश का संविधान बदल सके. अगर भारतीय संविधान से छेड़छाड़ की गई तो देश में अराजकता का माहौल बन जाएगा और लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा.
जनसभा में वार्ड नम्बर 40 के पार्षद शंकर राव शीतल वर्मा रत्ना चन्द्राकर सुरेश भाई राजू गौतम विमल पाल नन्द कुमार कश्यप इतवारी देवांगन प्रदीप गुलदीप गंगा वर्मा पूर्णिमा साहू सुशीला देवांगन राम कुमार मनहर गोविंद देशलहरे जोहन सिन्हा उपस्थित थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव कोको पाढ़ी दुर्ग पहुंचे : कहा- पूरे देश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल : देश का युवा बेरोजगारी से परेशान

आम आदमी आप पार्टी ने भिलाई नगर विधानसभा में जनसंपर्क अभियान के तहत वार्ड की जनता को दी जानकारी

दुर्ग : इंडिया गठबंधन ने लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के अंतर्गत इंडिया मंच और राष्ट्रीय कांग्रेस उम्मीदवार राजेन्द्र साहू के लिए शाम को खुर्सीपार अंडा चौक (श्री राम चौक) में पर्चा वितरण किया गया और उनके पचार किया गया. इसकी जानकारी भिलाई नगर विधानसभा के प्रभारी आप के जसप्रीत सिंह ने दी. इंडिया गठबंधन ने संयुक्त रुप से कहा एक चरण के चुनाव में ही भाजपा के भीतर मौजूद फासीवादी जहर को पूरी दुनिया के सामने ला दिया है. मोदी सरकार का जुमला ‘अच्छे दिन’ होते हुए ‘मोदी है तो मुमकिन है’ को पार करते हुए अब ‘मोदी की गारंटी’ तक पहुंच गया है.
हमें मोदी सरकार के विनाशकारी एक दशक पुरानी हुकूमत के नफरत, झूठ, आतंक और लूट की राजनीति को परास्त करना होगा. हम इंडिया गठबंधन की तरफ से जनता के बुनियादी मुद्दों रोजगार, महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा मजदूरों, किसानों, छात्रों, नौजवानों, महिलाओं, शोषित- पीड़ितों तथा आदिवासियों के अधिकार आदि पर बल देते हुए संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिए मोदी सरकार को शिकस्त करने की अपील करते हैं.
इये कारपोरेट परस्त मोदी सरकार की तानाशाही और समाज को बांटने और आर्थिक असमानता बढ़ाने की राजनीति के खिलाफ एकजूट होकर मुकाबला करें. भाजपा सरकार को गद्दी से बेदखल करें श्री राम चौक खुर्सीपार में इंडिया गठबंधन के संयुक्त रूप से आम आदमी पार्टी, भाकपा, माकपा, ( माले ) लिबरेशन के कार्यकर्ता मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

महिला कांग्रेस की राष्‍ट्रीय व प्रदेश अध्‍यक्ष को शौचालय इस्‍तेमाल करने से रोका गया, लाम्बा बोलीं- कितना नीचे गिरेगी भाजपा

बिलासपुर : छत्‍तीसगढ़ की राजनीति में अब टॉयलेट (शौचालय) की इंट्री हो गई है. इस मुद्दें पर कांग्रेस प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमलावर है. महिला कांग्रेस की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अल्‍का लांबा ने प्रदेश सरकार को महिला विरोधी करार दिया है. उन्‍होंने सोशल मीडिया में एक वीडियो भी पोस्‍ट किया है. लांबा ने सवाल किया है कि चुनावी राजनीति के चक्‍कर में कितना नीचे गिरेगी भाजपा.
दरअसल, यह पूरा मामला बिलासपुर का है. महिला कांग्रेस की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अल्‍का लांबा छत्‍तीसगढ़ के चुनावी दौरे पर हैं. वे बिलासपुर संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए आई थीं. उनके साथ महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्‍यक्ष फूलेदेवी नेताम भी थीं।.दोनों महिला नेत्रियां एक साथ रायपुर से सीधे बिलासपुर पहुंचीं.
बताया जा रहा है कि रायपुर से बिलासपुर के बीच उनकी गाड़ी कहीं नहीं रुकी. ऐसे में बिलासपुर पहुंचते ही वे फ्रेस होने के लिए छत्‍तीसगढ़ भवन सर्किट हाउस पहुंची., जहां उन्‍होंने केयर टेकर से शौचालय के इस्‍तेमाल की अनुमति मांगी. लेकिन केयर टेकर ने आचार संहिता का हवाला दे कमरा उपलब्ध कराने से इंकार कर दिया गया. वे दस मिनट तक छत्तीसगढ़ भवन के परिसर में कार में बैठी रहीं.
उनके साथ चल रहे एक कांग्रेस नेता कलेक्टर अवनीश शरण से मोबाइल पर बात की तो कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ भवन में कक्ष इस्तेमाल करने की अनुमति दी. लेकिन अल्‍का लांबा नाराज हो गईं. उन्होंने कहा यहां हमारे बहुत सारे काग्रेस नेता है. जिनके यहां हम जा सकते हैं. इसलिए यहां से तुरंत चलिए. तब तक पूर्व विधायक रश्मि सिंह और अन्य कांग्रेस नेत्री पहुंच चुकी थी. इसके बाद लांबा ने केयर टेकर के साथ अपनी बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया में पोस्‍ट किया. इसमें उन्‍होंने राज्‍य सरकार पर कटाक्ष किया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

सरोज पाण्डेय का बयान महिलाओं के लिए अपमानजनक -ज्योत्सना

कोरबा : लोकसभा की सांसद व कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत ने भाजपा उम्मीदवार सुश्री सरोज पांडेय के द्वारा दिए गए बयान को प्सभी महिला के लिए निंदनीय कहा है.
ज्योत्सना महंत ने कहा है कि मेरे फैसले खुद के रहते हैं. इसमें महंत जी का कोई हस्तक्षेप नहीं होता. हालांकि वे क्षेत्र के अनुभवी और बड़े जनप्रतिनिधि हैं. उनका मार्गदर्शन लेकर ही काम करती हूं और अपने पति से पूछ कर काम कर रही हूं तो इसमें टिप्पणी वाली कोई बात कैसे हुई. मैं तो अपने पति के कहने पर चल रही हूं लेकिन सरोज पाण्डेय बताएं कि वे किसके कहने पर चल रही हैं. इस तरह की बातें कहकर सरोज पांडेय ने हर उस महिला का अपमान किया है जो अपने पति के सहयोग से काम करती हैं/आगे बढ़ती हैं.
ज्योत्सना महंत ने कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र में मेरी सक्रियता लगातार रही है और यह किसी को बताने की जरुरत नहीं है. ढाई साल कोरोना में बीत गए तो संक्रमण का फैलाव में सावधानी रखी गई. इस बीच 17 बार मेरा कोरबा आना हुआ. जिसमें मेडिकल कॉलेज के सिलसिले में डीन से मुलाकात हुई. अगर मैं कोरबा ना आती तो क्या मेडिकल कॉलेज खुल जाता. स्वामी आत्मानंद स्कूल/कॉलेज की सौगात मिलती. और भी बहुत से कार्य हुए हैं. चाहें तो मेरी उपस्थिति,मेरा रिकॉर्ड देखा जा सकता है लेकिन यह सब मैं सरोज पांडेय को क्यों बताऊं कि मेरा कोरबा कितनी बार आना हुआ है? आखिर वह भी तो कोरबा लोकसभा की पालक सांसद रही हैं. वह बताएं कि कब-कब वह अपने क्षेत्र में आई. जनता के दु:ख-तकलीफ में, कोरोना कल में जब उनको जरुरत थी. तब भी वह दूर-दूर तक कहीं नजर नहीं आई. वे अभी चुनाव के समय यहां आकर सवाल कर रही हैं जबकि मैं तो 5 साल से सांसद रही हूं. अभी भी सांसद हूं और मैंने अपने संसदीय क्षेत्र में सक्रिय रहकर काम किया है. इसके लिए किसी प्रमाण की जरुरत नहीं जनता खुद जानती है.
सांसद ने कहा कि चुनाव के वक्त सरोज पांडेय कोरबा में टपक पड़ी हैं लेकिन बहुत ही जल्द जनता उनके अरमान बुलबुले की तरह फोड़ देगी. सांसद ने कहा कि सरोज पांडेय भी एक महिला हैं और उन्हें महिला से किस तरह का मर्यादित व्यवहार और बातचीत करना चाहिए. इतनी तो उनमें समझ होगी. वह बात-बात पर अनर्गल बयानबाजी करती जा रही हैं. एक राष्ट्रीय दल की राष्ट्रीय नेत्री और चुनाव में उम्मीदवार होने के बाद भी उनमें इतनी समझ नहीं है कि बात किस तरह से की जाती है. क्या उन्हें उनके बड़े नेताओं ने, जिनके कहने पर वे चल रही हैं बात करने का लहजा नहीं सिखाया है.
सांसद ने कहा कि पति के मार्गदर्शन पर चलना भी सौभाग्य की बात है लेकिन यह बात आखिर सुश्री सरोज पांडेय कैसे समझ पाएंगी? सांसद ने कहा कि वह चुनाव को लोकतंत्रात्मक तरीके से ना लडक़र आक्रामकता दिखा रही हैं जो बिल्कुल भी शोभा नहीं देता. उनके बयानबाजी का स्तर यह बताने के लिए काफी है कि भाजपा के लोग महिलाओं के प्रति क्या सोच रखते हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह ने BJP को लिया आड़े हाथ, कहा- केंद्र की मोदी सरकार ने अंबानी-अडानी जैसे पूंजीपतियों के हाथों देश को बेच दिया है

लखनपुर/सरगुजा : लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर दलगत प्रत्याशी अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच जनता हित में काम करने के दावे वादे करते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में 28 अप्रैल दिन रविवार को कांग्रेस सांसद प्रत्याशी शशि सिंह लखनपुर के महामाया मंदिर परिसर स्थित दुर्गा बाग चुनावी सभा को सम्बोधित किया.
इस दौरान सांसद प्रत्याशी सिंह ने केंद्र और प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कई मोर्चे में नाकामयाब बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अंबानी-अडानी जैसे पूंजीपतियों के हाथों देश को बेच दिया है. मुल्क के आमजनता के साथ छल करने की बात कही.
पिछले 20 सालों में पहले के सांसदो के कार्यकाल का लेखा-जोखा करते हुए कहा कि पिछले सांसदो ने क्षेत्र में कुछ भी विकास कार्य नहीं किया. कांग्रेस सांसद प्रत्याशी को जिताने में साथ देने की बात कही. कांग्रेस पार्टी द्वारा बनाये घोषणा पत्र के अनुरूप संसदीय क्षेत्र से विकास कार्य करने के वचन दिये.
उन्होंने यह भी कहा कि आप सबके सहयोग से अब की बार निश्चित तौर पर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी. अगर केन्द्र में कांग्रेस की सरकार आयी तो तय है कि महिलाओं को हर महिना 8 हजार और साल में एक लाख रुपये दिए जायेंगे. साथ ही शिक्षित बेरोजगारो को नौकरी देने की बात कही.
उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने किसानों के ऋण माफ किया बीजली हाफ किये और दूसरे जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कांग्रेस सरकार की तारीफ किया। कार्यकर्ताओ से अपील किया कि कांग्रेस का हाथ मजबूत करें. यकीन मानिए जीत हमारी होगी. लखनपुर आगमन पर स्थानीय कांग्रेसियों ने सासद प्रत्याशी शशि सिंह का जोरदार स्वागत किया.
इस मौके पर सरगुजा राजपरिवार के युवराज आदित्येश्वर शरण सिंह देव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता, विक्रमादित्य सिंह देव, दिनेश सिंह देव (चुन्नू बाबा), अमित सिंह देव, विरेन्द्र सिंह देव, शैलेंद्र गुप्ता, रमेश जायसवाल, शराफ़त अली, इरशाद खान, मोजिब खान, जगरोपन यादव सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से आये कांग्रेस कार्यकर्ता सभा में शामिल रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!