Sunday, April 28, 2024
Homeअजब-गजबनीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहला...

नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहला गोल्ड, सीएम बघेल, करीना कपूर, शहीद कपूर समेत बधाई देने वालों का लगा तांता

हरियाणा : पूरी दुनिया में भारत देश का नाम रोशन करने वाले भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रविवार देर रात इतिहास रच दिया है. टूर्नामेंट के फाइनल में उन्होंने 88.17 मीटर के अपने बेस्ट एफर्ट के साथ गोल्ड जीता. यह चैंपियनशिप हंगरी के बुडापेस्ट में 19 अगस्त से 27 अगस्त तक खेली गई. इससे पहले उन्होंने सिल्वर मेडल और अंजू बॉबी जॉर्ज ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इवेंट का सिल्वर मेडल पाकिस्तान के नदीम और ब्रॉन्ज मेडल चेक रिपब्लिक के याकूब के नाम रहा.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए ‘एक्स’ पर लिखा कि, ‘प्रतिभाशाली नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता का उदाहरण हैं. उनका समर्पण, सटीकता और जुनून उन्हें न केवल एथलेटिक्स में चैंपियन बनाता है बल्कि पूरे खेल जगत में अद्वितीय उत्कृष्टता का प्रतीक बनाता है. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने के लिए उन्हें बधाई.’

सीएम बघेल ने शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर कहा है कि नीरज की यह कीर्तियात्रा, बिना किसी अवरोध के चलती रहे, बढ़ती रहे। शुभकामनाएं.

नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक हासिल कर इतिहास रच दिया. हंगरी के बुडापेस्ट में पुरुषों के भाला फेंक फाइनल में दुनिया भर के एथलीटों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते हुए उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 88.17 मीटर का विजयी थ्रो हासिल किया. नीरज चोपड़ा ने ये उपलब्धि हासिल कर पूरे देश को गौरान्वित किया है. जिसके बाद करीना कपूर खान, शाहिद कपूर, आयुष्मान खुराना, फरहान अख्तर, मलायका अरोड़ा, अभिषेक बच्चन, भूमि पेडनेकर जैसे बॉलीवुड सितारे उन्हें बधाईयां दे रहे हैं.

28 अगस्त को नीरज चोपड़ा की जीत की खबर मिलते ही हर भारतीय में खुशी का माहौल है. उन्हें बधाई देने वालों का भी ताता लगा हुआ है. जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज सेलिब्रिटीज के नाम शामिल हैं. भारत के हिस्से में यह खिताब 40 सालों बाद आया है.

करीना कपूर ने नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए एक इंस्टा स्टोरी शेयर की है. जिसमें उन्होंने लिखा, ‘आप पर बहुत गर्व है नीरज चोपड़ा’

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

भारतीय सेना ने ‘एक्स’ पर लिखा कि, ‘नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर हमें गर्व कराया. भारतीय सेना बुडापेस्ट में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भाला फेंक में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीतने वाले सूबेदार नीरज चोपड़ा को बधाई देती है.’

वहीं केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए लिखा कि, “नीरज चोपड़ा ने फिर कर दिखाया. भारतीय एथलेटिक्स के गोल्डन बॉय ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता जीती. इसी के साथ नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. पूरे देश को आपकी उपलब्धियों पर गर्व है और यह क्षण भारतीय खेल इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा.”

भू विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू ने लिखा कि, ‘नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचा और उन्होंने भारत को एक बार फिर गौरवान्वित किया! वह विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों का जैवलिन थ्रो खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं! बधाई हो.’

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

पाकिस्तानी अरशद नदीम रहे दूसरे नंबर पर
दूसरी ओर, पाकिस्तानी थ्रोअर अरशद नदीम 87.82 मीटर (सीजन बेस्ट) के साथ दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने यह तीसरे अटेम्प्ट में आंकड़ा छुआ था. इसके साथ ही जूलियन नीचे खिसक गए क्योंकि 5वें राउंड में चेक रिपब्लिक के याकूब वेदलेच ने 86.67 मीटर का थ्रो किया था और वह तीसरे नंबर पर पहुंच गए थे. अरशद ने आगे निकलने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह चौथे राउंड में 87.15 मीटर और छठे राउंड में 81.86 मीटर का ही थ्रो कर सके. उनका 5वां अटेम्प्ट फाउल रहा.

दूसरी ओर, भारत के अन्य दो एथलीट किशोर जेना ने 84.77 मीटर का बेस्ट थ्रो किया. वह 5वें और डीपी मनु 84.14 मीटर के साथ छठे नंबर पर रहे. यह पहला मौका था जब जैवलिन थ्रो के फाइनल के लिए भारत के 3 एथलीटों ने क्वॉलिफाइ किया था.

बता दें कि नीरज ने पिछली बार विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था. 25 साल के भारतीय स्टार एथलीट ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था. वह 2018 में एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में भी स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे. उन्होंने पिछले साल डायमंड लीग भी जीता था.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

इस शानदार जीत के बाद नीरज चोपड़ा बोले, “मैं इतनी देर तक जागने के लिए भारत के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. ये मेडल पूरे भारत के लिए है. मैं ओलंपिक चैंपियन हूं अब मैं विश्व चैंपियन हूं. आप सब अलग-अलग क्षेत्रों में मेहनत करते रहें. हमें दुनिया में नाम कमाना है.”

उन्होंने आगे कहा कि, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में 90 मीटर का आंकड़ा छूना चाहता था, लेकिन चीजें वैसी नहीं हुई, जैसी उम्मीद की थी. शायद अगली बार ऐसा कर पाऊं.

जब उनसे पूछा गया कि, उस व्यक्ति को जिसने सब कुछ जीत लिया है, उसे और जीतने के लिए क्या प्रेरित करता है? नीरज चोपड़ा ने जवाब में कहा ‘थ्रोअर के पास फिनिश लाइन नहीं होती.’

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप जीतने के बाद नीरज ने कहा “दूसरे राउंड के बाद, मैं खुद को आगे बढ़ाने के बारे में सोच रहा था क्योंकि मुझे पता था कि मुझे बेहतर थ्रो मिल सकता है. लेकिन तकनीक और गति पर बहुत दबाव है. हमें क्वालीफाइंग राउंड में बहुत जोर लगाना होता है. क्वालिफाइंग राउंड के बाद रिकवरी के लिए एक ही दिन था मैं आखिरी थ्रो तक खुद को आगे बढ़ाने और बेहतर थ्रो करने की प्रेरणा के साथ आगे बढ़ रहा था.”

नीरज ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैं मैच के बाद अरशद से मिला और हमें खुशी है कि हमारे दोनों देश खेल के क्षेत्र में गंभीर प्रगति कर रहे हैं. हम अपने यूरोपीय समकक्षों पर विजय पाकर भी खुश थे, जो मजबूत और बहुत प्रतिस्पर्धी हैं. मुझे लगता है कि यहां की जीत से एशियाई खेलों में जाने वाले प्रशंसकों की उम्मीदें बढ़ जाएंगी. हम हांगझू में फिर मिलेंगे.’

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

जीवन परिचय

भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा का जन्म सन 1997 में 24 दिसंबर को भारत देश के हरियाणा राज्य के पानीपत शहर में हुआ था. नीरज चोपड़ा के पिता का नाम सतीश कुमार है और इनकी माता का नाम सरोज देवी है. नीरज चोपड़ा की दो बहने भी हैं. भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा के पिता हरियाणा राज्य के पानीपत जिले के एक छोटे से गांव खंडरा के किसान हैं. जबकि इनकी माता हाउसवाइफ है. नीरज चोपड़ा के कुल 5 भाई बहन हैं. जिनमें से यह सबसे बड़े हैं.

भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई हरियाणा से ही की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इन्होंने ग्रेजुएशन तक की डिग्री प्राप्त की है. अपनी प्रारंभिक पढ़ाई को पूरा करने के बाद नीरज चोपड़ा ने बीबीए कॉलेज ज्वाइन किया था और वहीं से उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी.

नीरज चोपड़ा के कोच का नाम उवे होन हैं जो कि जर्मनी देश के पेशेवर जैवलिन एथलीट रह चुके हैं. इनसे ट्रेनिंग लेने के बाद ही नीरज चोपड़ा इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा की वर्तमान में 23 साल उम्र है. हालांकि उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. यह अभी अपना पूरा ध्यान सिर्फ अपनी मंजिल की तरफ लगा रहे हैं. नीरज चोपड़ा के लव अफेयर के बारे में भी हमें कोई जानकारी प्राप्त नहीं है.

भाला फेक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने सिर्फ 11 साल की उम्र में ही भाला फेंकना शुरू कर दिया था. नीरज चोपड़ा ने अपनी ट्रेनिंग को और भी ज्यादा मजबूत बनाने के लिए साल 2016 में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो इनके लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ. नीरज चोपड़ा ने साल 2014 में अपने लिए एक भाला खरीदा था. जो ₹7000 का था. इसके बाद नीरज चोपड़ा ने इंटरनेशनल लेवल पर खेलने के लिए ₹1,00000 का भाला खरीदा था. नीरज चोपड़ा ने साल 2017 में एशियाई चैंपियनशिप में 50.23 मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर मैच को जीता था. इसी साल उन्होंने आईएएएफ डायमंड लीग इवेंट में भी हिस्सा लिया था. जिसमें वह सातवें स्थान पर रहे थे. इसके बाद नीरज चोपड़ा ने अपने कोच के साथ काफी कठिन ट्रेनिंग चालू की और उसके बाद इन्होंने नए-नए कीर्तिमान स्थापित किए.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

नीरज चोपड़ा को मिले हुए पुरस्कार (Medal and Award)

साल मैडल व पुरस्कार
2012 राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप गोल्ड मेडल
2013 राष्ट्रीय युवा चैंपियनशिप रजत पदक
2016 तीसरा विश्व जूनियर अवार्ड
2016 एशियाई जूनियर चैंपियनशिप रजत पदक
2017 एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप गोल्ड मेडल
2018 एशियाई खेल चैंपियनशिप स्वर्ण गौरव
2018 अर्जुन पुरस्कार

Most Popular

error: Content is protected !!