Tuesday, May 21, 2024
Homeअजब-गजबIRCTC की नई सुविधा, टिकट कन्फर्म होने के बाद ही आपके पैसे...

IRCTC की नई सुविधा, टिकट कन्फर्म होने के बाद ही आपके पैसे कटेंगे, अब आपकी कन्फर्म Ticket हो सकती है किसी और के नाम, जानें तरीका

IRCTC की नई सुविधा, टिकट कन्फर्म होने के बाद ही आपके पैसे कटेंगे

IRCTC के जरिए ट्रेन की ऑनलाइन टिकट बुक कराने वालों के लिए खुशखबरी है. अब आपका पैसा तभी कटेगा जब आपका टिकट कन्फर्म हो जाएगा. इसके लिए IRCTC ने अपनी वेबसाइट और ऐप पर एक समान सुविधा लागू की है.
इस सुविधा का नाम दिया गया है Auto pay. इस सुविधा के जरिए अगर आप टिकट की बुकिंग करते हैं तो आपके पैसे नहीं कटेंगे. जब तक आपकी टिकट कन्फर्म न हो जाए. इस सुविधा ipay का नाम दिया गया है. जिसे वेबसाइट और ऐप में जोड़ा गया है.
iPay के फीचर AutoPay में UPI, Credit और Debit card से भुगतान किया जा सकता है. यह सुविधा उन यात्रियों के लिए बहुत अच्छी है. जो लंबी दूरी का सफर करने के साथ ज्यादा कीमत की टिकट की बुकिंग करते हैं.
वहीं पैसा कटने के बाद अगर आपका टिकट कन्फर्म नहीं हुआ तो आपको 3 से 4 दिन तक इंतजार नहीं करना होगा. आपक पैसा फौरन आपके खाते में वापस आएगा. पहले टिकट बुक कराने के लिए पहले पैसे कटते थे. टिकट कंफर्म नहीं होने पर आपको पैसा वापस आने में 3 से 4 दिन या कई बार तो एक हफ्ते भी इंतजार करना पड़ता था.

लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. सबसे पहले आपको IRCTC की website या फिर ऐप पर जाना होगा. उसके बाद ट्रैवलिग और पैसेंजर डिटेल को सही सही भरना होगा. उसके बाद बर्थ को सिलेक्ट कर पेमेंट ऑप्शन पर जाना होता है.
वहां आ रहे iPay, Autopay, Debit, Credit Card, IRCTC Cash या फिर Net Banking से Autopay को चुनना है. Autopay में आ रहे UPI, Credit & Debit Card से भुगतान करना होगा. तभी इस सुविधा का फायदा मिलेगा.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

अब खुद की कन्फर्म टिकट पर दुसरे को सफर करने की मिलेगी सुविधा

ट्रेन में टिकट बुक करने के बाद कई बार आप अचानक ऐसी हालात में फंस जाते हैं जब किसी काम या किसी और वजह से आप सफ़र करने में मजबूर होते हैं. ऐसी हालत में आप अपनी टिकट किसी रिश्तेदार के नाम पर भी ट्रांसफर करा सकते हैं.
अगर सफर की तारीख से ठीक पहले किसी के सामने ऐसी परेशानी आ जाती है तो आमतौर पर वह अपनी टिकट कैंसिल कराकर किसी दुसरे रिश्तेदार के नाम से नई टिकट बुक करते हैं. लेकिन यहां एक दिक्कत और आती है कि नई टिकट बुक करने के लिए आपके रिश्तेदार को कंफर्म टिकट नहीं मिल पाती.
नियमों के मुताबिक अगर आप किसी वजह से सफर करने में मजबूर हैं तो आप टिकट को अपने किसी रिश्तेदार के नाम पर भी ट्रांसफर करा सकते हैं. इसके लिए आपको ट्रेन के रवाना होने से 24 घंटे पहले नजदीकी रेलवे रिजर्वेशन काउंटर पर जाना होगा. काउंटर पर आपको टिकट की कॉपी दिखानी होगी और अपनी आईडी के साथ-साथ उस रिश्तेदार की भी आईडी देनी होगी. जिसके नाम पर टिकट ट्रांसफर करनी है.
टिकट और सभी दस्तावेजों के साथ आपको टिकट ट्रांसफर करने के लिए आवेदन करना होता है. जिसके बाद रेलवे रिजर्वेशन सेंटर का अधिकारी आपकी टिकट को आपके किसी भी परिजन के नाम पर ट्रांसफर कर देंगे.
टिकट ट्रांसफर कराते समय आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि आप अपनी टिकट सिर्फ अपने रिश्तेदार जैसे- माता, पिता, भाई, बहन, पुत्र, पुत्री, पति, पत्नी के नाम पर ही ट्रांसफर करा सकते हैं. अगर आप चाहें कि आपकी टिकट किसी दोस्त के नाम पर ट्रांसफर हो जाए तो ऐसा संभव नहीं है. रिश्तेदार के अलावा भारतीय रेलवे किसी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के छात्रों को भी टिकट ट्रांसफर करने की सुविधा प्रदान करता है. ऐसी हालत में इंस्टीट्यूट के प्रमुख को लेटरहेड पर जरुरी दस्तावेजों के साथ लिखित में ट्रेन के रवाना होने से से 48 घंटे पहले आवेदन करना होता है. इसके साथ ही अगर किसी शादी या पार्टी में जाने वाले लोगों के सामने भी ऐसी पोजीशन आ जाए तो यात्रा और शादी/पार्टी के आयोजक को 48 घंटे पहले जरुरी दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होता है. बताते चलें कि टिकट ट्रांसफर कराने की सुविधा काउंटर टिकट के साथ-साथ ऑनलाइन टिकट पर भी दी जाती है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!