Monday, May 13, 2024
Homeआरोप-प्रत्यारोपमहिला खिलाड़ियों के यौन-शोषण को लेकर एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन, गिरफ्तारी की...

महिला खिलाड़ियों के यौन-शोषण को लेकर एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन, गिरफ्तारी की मांग को लेकर कुश्ती संघ अध्यक्ष का पुतला फूंका

दिल्ली/बिलासपुर/हरियाणा : राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण के गिरफ्तारी की मांग को लेकर लगातार पहलवानों द्वारा दिल्ली के जंतर मंतर में प्रदर्शन किया जा रहा है. पिछले 19 दिनों से देशभर के नामी गिरामी पहलवान दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हैं. लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है. जिसकी वजह से अब देशभर में अलग अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
आज रेसलर्स ब्लैक डे मनाएंगे. पहलवानों ने देशवासियों से अपील की है कि उनके समर्थन में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज करवाएं
जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में बीते द‍िनों बड़ी तादाद में क‍िसान नेता पहुंचे. ज‍िसमें भारतीय क‍िसान यून‍ियन के राकेश ट‍िकैत, नरेश ट‍िकैत के साथ ही संयुक्त क‍िसान मोर्चे के भी कई पदाध‍िकार‍ियों ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारी पहलवानों का समर्थन क‍िया. देश की बेट‍ियों के सम्मान के ल‍िए क‍िसान नेताओं की ये संजीदगी काब‍िले-ए-तारीफ रही.

पहलवानों ने की ब्रजभूषण शरण सिंह का नार्को टेस्ट कराने की मांग, बोले- जो दोषी हो उसे फांसी दे दो

प्रदर्शनकारी पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोपों पर ब्रजभूषण शरण सिंह के खुद के निर्दोष होने का दावा करने के बाद बुधवार 10 मई को उच्चतम न्यायालय की निगरानी में भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष का झूठ पकड़ने वाला नार्को परीक्षण कराने की मांग की.

रियो ओलिंपिक 2016 की कांस्य पदक विजेता साक्षी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘जो लोग डब्ल्यूएफआई प्रमुख के पक्ष में बोल रहे हें और कह रहे हैं कि हम झूठ बोल रहे हैं, मैं कहती हूं कि ब्रजभूषण को उच्चतम न्यायालय की निगरानी में नार्को परीक्षण से गुजरना चाहिए. और सात महिला पहलवानों (जिन्होंने कथित यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए) को भी. जो भी दोषी पाया जाए उसे फांसी पर लटका दो.’

बिलासपुर : एनएसयूआई की टीम द्वारा बिलासपुर के नेहरू नगर चौक पर पुतला दहन के साथ बृज भूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. छात्र नेता कामरान मेमन के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन में बड़ी तादाद में एनएसयूआई के कार्यकर्ता और युवा मौजूद रहे नेहरू चौक पर गिरफ्तारी की मांग करते हुए युवाओं ने नारेबाजी की. इसके बाद बृज भूषण का पुतला दहन किया गया.
युवा नेता कामरान मेमन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरी दुनिया भर में देश का नाम रोशन करने वाले पहलवान लगातार कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण के खिलाफ धरने पर बैठे हुए हैं. लेकिन केंद्र सरकार ने अब तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं की है. ऐसे में पूरे देश के युवा देश का नाम रोशन करने वाले पहलवानों के साथ है. अगर फौरन कार्रवाई करते हुए बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं की गई तो आने वाले दिनों में एनएसयूआई और युवाओं द्वारा बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा.
इस विरोध प्रदर्शन में युवा नेता कामरान मेमन के साथ मोहम्मद इमरान खान, सुधांशु मिश्रा, अवि, अनिल रेड्डी, प्रियांशु सिंह समेत बड़ी तादाद में युवा साथी मौजुद रहे.
द वायर में छपी ख़बर के मुताबिक़ भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में दायर आरटीआई से प्राप्त आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले एक दशक साल 2010 से 2020 में महिला खिलाड़ियों द्वारा 45 यौन उत्पीड़न के मामले दर्ज किये गए. दर्ज मामलों में से 29 कोचों के ख़िलाफ़ हैं.

बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया

रेवाड़ी : महिला कुश्ती खिलाड़ियों को न्याय दो, कुश्ती संघ के अध्यक्ष यौन शोषण अपराधी बृजभूषण को गिरफ्तार करो के जोरदार नारो के साथ राजीव चौक से सचिवालय तक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया. जिसमे काफी वकीलों ने हिस्सा लिया. सचिवालय के मुख्य गेट पर यौन अपराधी बृज भूषण का पुतला दहन महिला वकील सुमन देवी के हाथो किया गया.

वकीलों ने कहा की सरकार के लिए यह शर्म की बात है कि मैडल  लाकर देश का नाम रोशन करने वाली महिला खिलाड़ी जंतर मंतर पर न्याय की मांग कर रही है. बिना सर्वोच्च न्यायालय के बृजभूषण शरण के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज नहीं किया गया था. मुकदमा दर्ज होने के वावजूद दंड प्रक्रिया संहिता के मुताबिक जांच जानबूझकर को आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है. पीड़ितो के 164 सीआरपीसी के बयान तक भी रिकॉर्ड नहीं किए गए है. उल्टा अपराधी बृज भूषण यहां वहां खिलाड़ियों के खिलाफ अनर्गल बातें  कर रहा है.

वकीलों ने कहा कि क्या देश का कानून किसी का रुतबा और सरकार में उसकी सांझा दारी से संचालित होता है  या कानून सभी के लिए एक जैसा है. जब नामी खिलाड़ी हस्तियों के साथ ऐसा हो रहा है. तो आप पीड़ित महिला को न्याय कैसे मिल पायेगा. कानूनी प्रक्रिया को तिलाजली देने की इजाजत नहीं दी जा सकती. उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए, तमाम पदो से हटाया जाए. महिला खिलाड़ी बेटियो को डराना बंद किया जाए. कार्यक्रम की सयोजक मंडली की तरफ से कॉमरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि विरोध इसलिए है कि न्यायिक प्रक्रिया को तिलांजलि दी जा रही है. कोर्ट्स का काम छोड़कर सड़को पर वकील इसलिए है कि कानून सबके लिए बराबर हैं. यहां भेदभाव क्यों किया जा रहा है.

बृजभूषण शरण और संदीप के पुतले की शवयात्रा निकाली

जींद : भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों ने बुधवार को कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और खेलमंत्री संदीप सिंह के खिलाफ शहर में प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने दोनों आरोपियों की प्रतीकात्मक शवयात्रा भी निकाली. इसके बाद लघु सचिवालय के बाहर दोनों के पुतलों का दहन भी किया. साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इसके बाद प्रदर्शनकारी डीसी कार्यालय पहुंचे. जहां जींद एसडीएम और कार्यकारी एडीसी डॉ. पंकज को ज्ञापन दिया.

इस दौरान भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष रतन मान ने कहा कि उनकी खिलाड़ी बेटियों के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ और यौन शोषण करने वालों को भाजपा सरकार बचाकर अपनी कब्र खुदवाने का काम कर रही है. ये सरकार आरोपियों को उनके पदों से भी नहीं हटा रही है और उनके खिलाफ केस दर्ज होने के बाद भी उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है. उनके ऊपर लगे आरोपों की स्वतंत्र रूप से उच्चस्तरीय न्यायिक जांच नहीं करवाई जा रही है.
उन्होंने सरकारों पर आरोप लगाया कि वह जानबूझकर इन आरोपियों को बचा रही है. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी खिलाड़ी बेटियों को न्याय नहीं मिलेगा. तब तक वे भी इस मुद्दे को जनता के बीच में लेकर जाएंगे और चुप नहीं बैठेंगे.

केंद्र सरकार का फूंका पुतला:पहलवानों के समर्थन में महिला मुलाजिम तालमेल कमेटी ने निकाला रोष मार्च

महिला मुलाजिम तालमेल कमेटी की ओर से पंजाब सबाॅर्डिनेट सर्विसेस फेडरेशन के सहयोग से महिला पहलवानों की हिमायत में रोष प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार का पुतला फूंका गया. इससे पहले प्रदर्शनकारियों की तरफ से नामदेव चौक से लेकर लाल बत्ती चौक तक रोष मार्च निकाला गया.

Most Popular

error: Content is protected !!