Saturday, April 27, 2024
Homeअजब-गजबEVM की जगह बैलेट पेपर से हो सकता है इलेक्शन, पूर्व CM...

EVM की जगह बैलेट पेपर से हो सकता है इलेक्शन, पूर्व CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान- दुर्ग लोकसभा से 380 प्रत्याशी दाखिल करेंगे नामांकन

दुर्ग : दुर्ग लोकसभा की पाटन विधानसभा में ब्लॉक कांग्रेस पाटन ने प्रस्ताव पास किया है कि चुनाव में ईव्हीएम का उपयोग नहीं हो. इसलिए दुर्ग लोकसभा चुनाव में 380 नागरिक बतौर प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे. जबकि यह प्रस्ताव पारित हुआ उस वक्त राजनांदगाँव लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी और पाटन के विधायक भूपेश बघेल मौजूद थे.
निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुरुप अगर किसी लोकसभा में 380 प्रत्याशी हों तो ईव्हीएम की जगह बैलेट पेपर से निर्वाचन होगा. निर्वाचन आयोग के नियम 303 में इस परिस्थिति का उल्लेख है कि किस हालात में ईव्हीएम की जगह बैलेट पेपर का उपयोग होगा. नियम 303 यह साफ़ करता है कि अगर प्रत्याशियों की तादाद 380 होती है तो ईव्हीएम की जगह बैलेट पेपर का उपयोग किया जाएगा. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन का यह पारित प्रस्ताव निर्वाचन आयोग के इसी नियम को दृष्टि में रखता है.
पाटन विधायक और राजनांदगांव लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने इसे ईव्हीएम के विरोध का परिणाम बताया है. पाटन विधायक भूपेश बघेल ने द हिट डॉटइन से कहा कि कार्यकर्ता लगातार ईव्हीएम का विरोध कर रहे हैं. कार्यकर्ता एक मत थे कि किसी भी सूरत में ईव्हीएम का उपयोग नहीं होगा. इस मसले को लेकर नियम यह कहते हैं कि अगर किसी लोकसभा में प्रत्याशियों की तादाद नोटा सहित 380 हो जाएगी तो इव्हीएम की जगह बैलेट पेपर का उपयोग होगा. इस नियम का अनुपालन हो ताकि ईव्हीएम का उपयोग नहीं हो पाए. पाटन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की मौजूदगी में प्रस्ताव पारित कर दिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने ईव्हीएम को लेकर लगातार विरोध किया है. ना सिर्फ कांग्रेस बल्कि करीब-करीब पूरे विपक्ष ने चुनाव में ईव्हीएम के उपयोग पर आपत्ति की है और आरोप लगाया है कि ईव्हीएम से चुनाव में धांधली होती है. लेकिन विरोध के कई मंचों के बावजूद चुनाव प्रक्रिया से ईव्हीएम का उपयोग नहीं रुका है. लेकिन यह पहला मौका है जबकि ईव्हीएम के उपयोग के खिलाफ बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में ब्लॉक लेवल की कमेटी ने निर्वाचन आयोग के नियम का ही उपयोग करने का फ़ैसला ले लिया है.
पाटन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने प्रस्ताव पास तो किया है. लेकिन अगर वाक़ई में ऐसा हो पाएगा और अगर ऐसा होता है तो खुद प्रत्याशी के रुप में बैलेट पेपर पर खुद को तलाशना या कि मतदाता के लिए पसंदीदा प्रत्याशी को तलाशना जिन मुश्किलों का सबब होगा उसका निदान क्या निकाला जाएगा. शायद इस पर अभी विचार नहीं किया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

दरअसल, दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस ने राजेंद्र साहू को उम्मीदवार बनाया है. जो कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी माने जाते हैं. पाटन विधानसभा के आमालोरी गांव में कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल भी पहुंचे. भूपेश बघेल ने केंद्र की मोदी सरकार और ईवीएम पर जमकर सवाल उठाया. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि वे इस बार ईवीएम से लोकसभा चुनाव नहीं होना देना चाहते हैं. यदि बैलट पेपर से चुनाव हुआ तो भाजपा की असलियत सामने आ जाएगी. भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं को बताया कि अगर किसी एक निर्वाचन क्षेत्र से 375 कैंडिडेट मैदान में होंगे तो निर्वाचन आयोग को बैलेट पेपर से चुनाव कराना होगा और बैलेट पेपर से चुनाव होने पर कांग्रेस सभी जगह जीत भी दर्ज करेगी और केंद्र में सरकार बनाएगी.

Most Popular

error: Content is protected !!