Monday, May 13, 2024
Homeराज्यउत्तर प्रदेशश्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, करंट लगने से 5 कांवरियों की मौत,...

श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, करंट लगने से 5 कांवरियों की मौत, हाईटेंशन लाइन से टकराकर करंट लगने से झुलसे 10 श्रद्धालु

कवर्धा / मेरठ : छत्तीसगढ़ के कवर्धा में कांवड़ियों से भरी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. पिकअप में बड़ी तादाद में कांवड़िए सवार थे. वही, मेरठ उत्तर प्रदेश में कांवड़ियों की गाड़ी हाईटेंशन लाइन से टकरा गई. करंट से 5 कांवड़ियों की मौत हो गई.

मिली जानकारी के मुताबिक पोलमी मोड़ के पास कांवरियों से भरी पिकअप अचानक गाड़ी का ब्रेक फेल होने की वजह से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ्ढे में पलटी. सभी कांवड़िया सावन महीने के पावन अवसर पर ग्राम डोढा पौनी से अमरकंटक की तरफ जा रहे थे. तभी अचानक ब्रेक फेल होने से हादसा हो गया, जिसके बाद वहा ग्रामीणों की भीड़ लग गई.

बताया जा रहा है कि अचानक गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया, जिसके कारण गाड़ी पलट गई. अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ्ढे में पलटी है. कुछ कांवरियों को हल्की फुल्की चोटें आई हैं, जिनको प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है. ज्यादा चोटें किसी को नहीं आई है.

करंट से 5 कांवड़ियों की मौत, हाईटेंशन लाइन से टकराई वाहन

मेरठ : मेरठ में कांवड़ यात्रा लेकर जा रहे कांवड़ियों की गाड़ी हाईटेंशन लाइन से टकरा गई. इसके चलते पूरी गाड़ी में करंट दौड़ गया. जिससे 10 कांवड़िए करंट लगने से बुरी तरह झुलस गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान 5 कांवड़ियों की मौत हो गई. जबकि 5 कांवड़ियों की हालत नाजुक बनी हुई है. हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. कुछ कांवड़ियों के साथ गांव के लोगों ने जाम लगा दिया.

बताया जा रहा है कि घायलों का इलाज चल रहा है. जब कांवड़ियों का एक समूह रात करीब आठ बजे एक गाड़ी से अपने गांव लौट रहा था. इस गाड़ी का कुछ हिस्सा ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार से छू गया. इसके चलते 10 कांवड़िए झुलस गए. 10 कांवड़ियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इनमें से पांच की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है. वहीं मुजफ्फरनगर जिले में शुक्रवार और शनिवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 4 कांवड़ियों की मौत हो गई और कई घायल हो गए हैं.

ट्रक-पिकअप की टक्कर में तीन कांवड़ियों मौत, सात घायल

सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना क्षेत्र में पानीपत-रोहतक राजमार्ग पर एक ट्रक के पिकअप वाहन को पीछे से टक्कर मारने से उसमें सवार तीन कांवड़ियाें की मौत हो गई और कम से कम अन्य सात घायल हो गये.

मिली जानकारी के मुताबिक हादसा चिड़ाना गांव के निकट हुआ जब कांवड़ियों को ले जा रहे एक पिकअप वाहन को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गये और पिकअप में रखा गया जनरेटर भी गिर गया. इस घटना में तीन कावड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गये. मृतकों की शिनाख्त सज्जन उम्र 33 साल, प्रवीन उम्र 37 साल और कपिल उम्र 27 साल के रूप मे की गई है.

हादसे की खबर मिलते ही मुंडलाना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर में दाखिल कराया गया तथा जहां से तीन घायलों दिनेश उम्र 27 साल, सुरेंद्र उम्र 25 साल और विकास उम्र 26 साल को गम्भीर हालत के चलते पीजीआई रोहतक भेजा गया है. अन्य घायलों की शिनाख्त रविंदर, उद्यम, निदेश और अमित के रूप में की गई है. शवों काे भी पोस्टमार्टम के लिये मेडिकल में लाया गया है.

पुलिस के अनुसार कांवड़िये महेंद्रगढ़ जिले के सुहेरती पिलानिया गांव के थे तथा हरिद्वार से गंगाजल लेकर जा रहे थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

Most Popular

error: Content is protected !!