शेष चरण गुप्त/रायगढ़l शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी पर रोक लगाने के लिए पुलिस टीम लगातार अभियान चलाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर रही हैl इसी क्रम में जुटमिल पुलिस टीम ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 7 बाइक जब्त की हैl पुलिस टीम को सुचना मिली की दो लड़के पल्सर बाइक लेकर ग्राहक की तलाश कर रहे हैl इसके बाद पुलिस ने दोनों लडको को हिरासत में लिया और थाना लेकर आएl

यह भी पढ़े : देर रात घर से निकली मां-बेटी, सुबह रेलवे ट्रैक पर मिला शव, पारिवारिक विवाद बना मौत का कारण

पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने अलग-अलग जगहों से 7 बाइक चोरी करने की बता को स्वीकार कियाl गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के नाम विश्वा सारथी और शनि वैष्णव हैl टी.आई. अमित शुक्ला के नेतृत्व में आरोपियों से बाइक की बरामदगी में प्रधान आरक्षक विजय गोपाल, मो. दिलदार कुरैशी, आरक्षक प्रकाश गिरी गोस्वामी, बनारसी सिदार, कीर्तन यादव, सत्यानंद यादव की सक्रिय भूमिका रही है । बता दें कि पिछले दिनों कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा पुसौर क्षेत्र के दो चोरों से 03 दुपहिया वाहन बरामद किया गया था ।
यह भी पढ़े : home Guard जवान ने थाने में की अंधाधुंध फायरिंग, पुलिस ने नक्सली समझकर भून डाला, जानिए क्या थी पूरी वजह