Saturday, April 27, 2024
Homeअजब-गजबनए साल का जश्न मनाने से पहले पहुंची पुलिस, हाई-प्रोफाइल रेव पार्टी...

नए साल का जश्न मनाने से पहले पहुंची पुलिस, हाई-प्रोफाइल रेव पार्टी पर छापा, 5 लड़कियों समेत पकड़े गए 100 युवक, ड्रग्स और शराब बरामद

ठाणे : नए साल के स्वागत के लिए जगह-जगह तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस बीच मुंबई के करीब ठाणे में नए साल की पूर्व संध्या पर एक हाई-प्रोफाइल रेव पार्टी की जानकारी मिलने के बाद ठाणे पुलिस छापा मार दिया.

कासारवडवली गांव के पास मैंग्रोव के जंगल में  रेव पार्टी के लिए जमा हुए करीब 100 लोगों पर ठाणे क्राइम ब्रांच ने छापा मारकर हिरासत में लिया. ठाणे के समीप जंगल में कुछ युवक-युवतियां नए साल का जश्न मनाने के लिए जमा हुए थे.

बताया जा रहा है कि इस रेव पार्टी की जगह से भारी तादाद में शराब और नशे का सामान मिला. इस छापेमारी में करीब 100 लोगों को हिरासत में लिया गया. जिसमें पांच युवतियां भी शामिल हैं. फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है. साथ ही हिरासत में लिए गए लोगों की मेडिकल जांच कराई जा रही है.

पुलिस ने रेव पार्टी के आयोजक तेजस कुबल उम्र 23 साल और सुजल महाजन उम्र 19 साल को गिरफ्तार कर लिया है. पार्टी स्थल से पुलिस ने 70 ग्राम चरस, 0.41 ग्राम एलएसडी, 2.10 ग्राम एक्स्टसी गोलियां, 200 ग्राम गांजा और शराब सहित 21 मोटरसाइकिल भी जब्त की हैं. जिनकी कुल कीमत आठ लाख रुपये से ज्यादा है. पुलिस ने मौके से म्यूजिक सिस्टम भी जब्त किया.

आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और अब तक सिर्फ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पार्टी स्थल एक निजी भूखंड था और कार्यक्रम में ज़ोर-शोर से संगीत, गायन और नृत्य शामिल था. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी कि क्या कोई प्रवेश शुल्क अवैध रूप से लगाया गया था. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा सोशल मीडिया के जरिए गुप्त रूप से पार्टी के लिए मौज-मस्ती करने वालों को आमंत्रित किया गया थ. दोनों आयोजक ठाणे के निवासी बताए जा रहे हैं.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

रेव पार्टी एक तरह की डांस म्यूजिक पार्टी होती है. इनमें आने वाले युवाओं को मस्ती करने की पूरी छूट होती है. वहीं इनमें एंट्री के लिए अच्छे खासे पैसे वसूले जाते हैं. कोकीन, चरस समेत कई तरह की ड्रग्स इन पार्टियों में इस्तेमाल होती है. जिसे पार्टी के आयोजक ही उपलब्ध कराते हैं. कुछ रेव पार्टियों में युवाओं को सेक्स करने की व्यवस्था भी मिलती है. कई क्‍लबों में युवाओं को डिहाड्रेशन और हाइपरथर्मिया से बचने के लिए ड्रिंक्‍स भी उपलब्‍ध कराए जाते हैं. MDMA रेव पार्टियों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली ड्रग है, जिसका असर म्यूजिक के साथ बढ़ता है.

Most Popular

error: Content is protected !!