Tuesday, May 14, 2024
Homeअजब-गजबकैदी से मारपीट, जेलर समेत दो प्रहरी निलंबित, थाना प्रभारी व ASI...

कैदी से मारपीट, जेलर समेत दो प्रहरी निलंबित, थाना प्रभारी व ASI भी सस्पेंड, यौन शोषण मामले में सेटलमेंट का दबाव बनाने का आरोप

सारंगढ़ : उपजेल सारंगढ़ में मारपीट मामले में जांच प्रतिवेदन के आधार राज्य सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. सहायक जेल अधीक्षक संदीप कश्यप को राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया है. दो दिन पहले जेल में बंद बंदियों के साथ मारपीट की शिकायत हुई थी.

उप जेल सारंगढ़ में बंदियों के साथ मार-पीट की घटना सामने आने पर मुख्यालय, जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं रायपुर की तरफ से सेंट्रल जेल बिलासपुर के अधीक्षक खोमेश मण्डावी को घटना की जांच करने का निर्देश दिया था. मण्डावी ने 28 फरवरी को उप जेल सारंगढ़ पहुंचकर घटना की जांच की थी.

जांच में आए तथ्यों के आधार पर संदीप कश्यप, सहायक जेल अधीक्षक, उप जेल सारंगढ़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. संदीप कश्यप को केन्द्रीय जेल बिलासपुर अटैच किया गया है. साथ ही अधीक्षक, केन्द्रीय जेल बिलासपुर द्वारा जांच के बाद उप जेल सारंगढ़ के 2 प्रहरियों को भी निलंबित किया गया है. अन्य संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ भी नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है. निलंबित सहायक जेल अधीक्षक एवं प्रहरियों के खिलाफ नियमानुसार विभागीय जांच की जा रही है.

आपको बता दें कि शिकायत के मुताबिक बंदियों से रुपए की मांग की गई थी. लेकिन रुपए नहीं मिलने से नाराज जेलर ने मारपीट की. घायल बंदियाें का उपचार सारंगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घटना की खबर पर कलेक्टर ने जांच के आदेश दे दिये थे. हालांकि इस मामरे में राज्य सरकार ने भी फौरन एक्शन लेते हुए जांच के निर्देश दिये थे. बरमकेला ब्लाक के ग्राम बोंदा निवासी दिनेश चौहान विगत 9 महिना से सारंगढ़ उपजेल में निरूद्ध बंदी है. उसका आरोप है कि जेलर ने उसके घर से रुपए मंगाने की बात कही. मना करने पर जेलर ने करीब चार घंटे तक उसकी पिटाई की.

इससे वह घायल हो गया. उसने बताया कि जेलर उससे 50 हजार रुपए की मांग किया और परिजनों को फोन करके रुपए एकाऊंट में ट्रांसफर कराने के लिए दबाव बना रहा था. उसके पास रुपए नहीं होने की वजह से मना कर दिया. इससे जेलर और सुरक्षा प्रहरियों ने उसके साथ मारपीट की. बंदी दिनेश का आरोप है कि पखवाड़े भर पहले ही उसने जेलर के एकाऊंट में 40 हजार रुपए ट्रांसफर करवाया था और अब फिर से उससे 50 हजार रुपए की मांग की जा रही थी.

बंदी दिनेश चौहान को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिनेश की हालत को देखते हुए उसके परिजनों ने सोमवार को कलेक्टर से शिकायत की थी. कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी वासु जैन को मामले की जांच कर करने आदेश दिया. सोमवार की देर रात एसडीएम वासु जैन ने अस्पताल पहुंच कर घायल बंदी दिनेश चौहान का बयान दर्ज किया है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

कटघोरा थाना प्रभारी तेज कुमार यादव निलंबित, ASI कुंवर साय पैकरा भी सस्पेंड, यौन शोषण मामले में सेटलमेंट का दबाव बनाने का आरोप

कोरबा : कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कटघोरा थाना प्रभारी निरीक्षक तेज कुमार यादव और सहायक उप निरीक्षक कुंवर साय पैकरा को निलंबित कर दिया है. दोनों पर यौन शोषण जैसे गंभीर मामले में पीड़ित और आरोपियों के बीच पैसे का लेनदेन कर सेटलमेंट का दबाव बनाने का आरोप है.

पीड़ित पक्ष ने इसकी शिकायत एसपी से की. उन्होंने कहा कि उन पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है. इस पर एसपी ने मामले की जांच कराई तो शिकायत सही पाई गई. इसके बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कटघोरा थाना प्रभारी तेज कुमार यादव और ASI कुंवर साय पैकरा के निलंबन के आदेश जारी कर दिए.

बता दें कि एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने हाल ही में कटघोरा थाने के आरक्षक नंदलाल सारथी को भी निलंबित किया था. उसने जेल जाने का डर दिखाकर कार्रवाई से बचाने 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. एसपी सिद्धार्थ तिवारी का बेहतर पुलिसिंग पर काफी जोर है. उन्होंने कहा कि अच्छी पुलिसिंग को पुरस्कृत करना चाहिए और गलतियों पर सजा होनी चहिए.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!