Monday, May 13, 2024
Homeराज्यकेरलराहुल गांधी वायनाड में रोड शो निकालकर दाखिल किया नामांकन, अनुशासनहीनता के...

राहुल गांधी वायनाड में रोड शो निकालकर दाखिल किया नामांकन, अनुशासनहीनता के आरोप में संजय निरुपम कांग्रेस से छह साल के लिए निष्कासित

वायनाड : कांग्रेस नेता और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी वायनाड में रोड शो निकलकर नामांकन दाखिल किया हैं। इस दौरान राहुल साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके कई समर्थक भी साथ रहे. राहुल गांधी एक बड़े से ट्रक के ऊपर सवार होकर नामांकन के लिए निकले. उनके ट्रक के आगे और पीछे दोनों ही तरफ बड़ी तादाद में लोगों का हुजूम साथ चल रहा था.
राहुल के नामांकन से पहले कांग्रेस ने पोस्टर भी जारी किया. जिसमें राहुल की तस्वीर के साथ लिखा गया- आज जननायक राहुल गांधी वायनाड से अपना नॉमिनेशन भर रहे हैं. अन्याय के खिलाफ इस लड़ाई में पूरा देश उनके साथ है. तानाशाही हारेगी लोकतंत्र की जीत होगी.
वहीं लोकसभा चुनाव 2024 के लिए केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सीपीआई की उम्मीदवार एनी राजा भी बुधवार को ही अपना नामांकन दाखिल करेंगी. वायनाड सीट पर एनी राजा का मुकाबला कांग्रेस नेता राहुल गांधी से है. मीडिया से बात कर राजा ने कहा कि वह इस बात से परेशान नहीं हैं कि सामने कौन हैं. हम लोगों से मिलने वाले हैं, और उन्हें बताएंगे कि हमारी राजनीति और राष्ट्रीय मुद्दों पर क्या हालत है. हम यहां चुनाव लड़ने और जीतने के लिए है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

संजय निरुपम कांग्रेस से छह साल के लिए निष्कासित

नईदिल्ली : कांग्रेस नेता संजय निरुपम को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी बयानों की शिकायतों के बाद संजय निरुपम के निष्कासन को मंजूरी दे दी है. संजय को छह साल के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.
कांग्रेस ने निरुपम का नाम स्टार प्रचारकों की सूची से हटा दिया है. इसके अलावा पार्टी और राज्य इकाई नेतृत्व के खिलाफ उनके बयानों के लिए भी निरुपम के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरु की है. गौरतलब है कि संजय निरुपम अपनी पसंदीदा लोकसभा सीट से टिकट न मिलने के लिए नाराज हैं.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिनों व रसोईया का वेतन बढ़ाएगी कांग्रेस सरकार

कांग्रेस सासंद ज्योत्सना महंत ने कहा कि लोकतंत्र हमारे देश का मंदिर है. जहां हम जनता के हित की बात करते हैं. जनता के मुद्दों को लेकर जाते है. लेकिन बीजेपी वालों ने इस मंदिर को भी मजाक बनाकर रखा है. जनता के हित के लिए जब उनके मंत्रियों से बात करते हैं तो बात टाल दी जाती है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, रसोईयां बहनें महिलाओं एवं बच्चों की सेवा करती है. इनका मानदेय बढ़ाना चाहिए तो इस विषय में स्मृति ईरानी ने साफ मना कर दिया कि इस विषय में मुझसे बात न करें.

Most Popular

error: Content is protected !!