Thursday, May 16, 2024
Homeआयोजनराहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा एकता और भाईचारे का सन्देश लेकर...

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा एकता और भाईचारे का सन्देश लेकर दिल्ली पहुंची

दिल्ली : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शनिवार सुबह बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली पहुंच गई है. कन्याकुमारी से चलकर राहुल ने पिछले 107 दिन में 3 हजार किलोमीटर की दूरी तय की है. राहुल का काफिला इंडिया गेट से भी होकर गुजरेगा.

दिल्ली में सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी राहुल की यात्रा में शामिल हो गई हैं. यहां राहुल ने कहा- मैंने RSS और BJP के लोगों से कहा है कि हम आपके नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोलने आए है. भारत जोड़ो यात्रा में कहीं नफरत नहीं है. इस यात्रा में कोई गिरता है तो सब लोग उसको उठा देते हैं. मदद करते हैं सभी. यही सच्चा हिंदुस्तान है.

दिल्ली के 7 संसदीय क्षेत्रों में अलग-अलग पड़ाव होंगे. यात्रा में पार्टी के आला नेताओं, कलाकार, खिलाड़ियों, युवाओं के साथ सभी वर्ग और समुदाय के लोग और पार्टी के हजारों कार्यकर्ता भी शामिल होंगे.

राहुल की यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बड़ी भीड़ पहुंची है. इस वजह से दिल्ली पुलिस ने 2 दर्जन से ज्यादा जगह ट्रैफिक डायवर्ट किया है. वहीं, बदरपुर बॉर्डर से लाल किले तक हैवी ट्रैफिक रहने की संभावना जताई है. दिल्ली कांग्रेस के मुताबिक यात्रा शनिवार को 23 किमी का सफर तय करके शाम साढ़े 4 बजे लाल किले पर समाप्त होगी. इसके बाद यात्रा में 9 दिन का ब्रेक रहेगा.

जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए किसी का भी स्वागत है. चाहे वह नितिन गडकरी जी हों. रक्षा मंत्री राजनाथ जी हों या पूर्व वीपी वेंकैया नायडू जी हों। कोई भी जो भारत को एकजुट करने और घृणा को दूर करने में विश्वास करता है. इस यात्रा में शामिल होने के लिए स्वागत है.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि 26 जनवरी से 26 मार्च तक हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाया जाएगा जो भारत जोड़ो का संदेशा हर बूथ और ब्लॉक में पहुंचाएगा. भारत जोड़ो यात्रा चुनावी यात्रा नहीं विचारधारा आधारित यात्रा है.
दिल्ली के आईटीओ पर अभिनेता कमल हासन भी भारत जोड़ो यात्रा में जुड़ेंगे. यात्रा में हर वर्ग के लोग जुड़ रहे हैं. लोगों में यात्रा को लेकर खासा उत्साह दिखाई दे रहा है.
सरिता विहार मेट्रो के पास अपने समर्थकों को टॉफी देते राहुल गांधी
सरिता विहार मेट्रो के पास अपने समर्थकों को टॉफी देते राहुल गांधी

दिल्ली में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में 50 मिनट के विश्राम के बाद राहुल गांधी की यात्रा दोबारा शुरू हुई. राहुल गांधी की यात्रा में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल हो गई हैं. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी यात्रा में आ गई हैं. प्रियंका गांधी की बेटी भी भारत जोड़ो यात्रा में आ गई हैं. रॉबर्ट वाड्रा भी यात्रा में शामिल हो गए हैं.

पदयात्रा में मां-बेटे के प्रेम की दिखी झलक
पदयात्रा में मां-बेटे के प्रेम की दिखी झलक
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज शनिवार को बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली में दाखिल हुई. सुबह 6 बजे बॉर्डर से यात्रा शुरू हुई राहुल गांधी 1 घंटा 40 मिनट में साढ़े 8 किलोमीटर चले. इसके बाद न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में विश्राम के लिए रुके.
तमिलनाडु से आए कार्यकर्ता राहुल के साथ लगातार चल रहे हैं. इनका कहना है ये कश्मीर तक जाएंगे.
राहुल की यात्रा में दिल्ली के ऑटो एसोसिएशन के लोग सुबह से ही जुड़ रहे हैं. लोगों का कहना है कि राहुल गांधी से उनको उम्मीदें हैं और वो उनकी समस्याएं दूर करेंगे.
राहुल गांधी की यात्रा में '52 गज का दामन' पहनकर भी महिलाएं शामिल हुईं
राहुल गांधी की यात्रा में ’52 गज का दामन’ पहनकर भी महिलाएं शामिल हुईं
यात्रा के दौरान जगह-जगह खड़े हुए तमाम लोग राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए इंतजार कर रहे हैं. राहुल गांधी के सामने से गुजरने के दौरान लोग हाथ हिलाकर उनका अभिवादन कर रहे हैं.
यात्रा के दौरान जगह-जगह खड़े हुए तमाम लोग
यात्रा के दौरान जगह-जगह खड़े हुए तमाम लोग

भारत जोड़ो यात्रा शनिवार रात से 9 दिन के रेस्ट पर रहेगी. 3 जनवरी को गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से उत्तर प्रदेश में यात्रा की एंट्री होगी. 4 जनवरी को बागपत, 5 जनवरी को शामली और 6 जनवरी को कैराना से होकर राहुल की यात्रा दूसरे चरण में हरियाणा के सोनीपत में एंट्री करेगी। हरियाणा के बाद यात्रा पंजाब होते हुए जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना होगी.

कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई यात्रा ने अब तक 9 राज्यों का सफर तय किया है. इनमें तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा शामिल हैं. इस दौरान इन राज्यों के 46 जिलों को कवर किया गया है.

कुल 150 दिन में भारत जोड़ो यात्रा को 12 राज्यों में 3 हजार 570 किमी की दूरी पैदल तय करना है. यात्रा पूरी करने के लिए राहुल को अब सिर्फ 570 किमी का सफर तय करना है. वे इस दौरान 3 राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर से गुजरेंगे.

Most Popular

error: Content is protected !!