Monday, May 13, 2024
Homeराज्यमहाराष्ट्रसड़क हादसों का दौर जारी, अहमदनगर रोड पर एम्बुलेंस और ट्रक की...

सड़क हादसों का दौर जारी, अहमदनगर रोड पर एम्बुलेंस और ट्रक की जोरदार टक्कर, बस पलटी, डॉक्टर समेत 10 लोगों की दर्दनाक मौत, दस घायल

बीड : महाराष्ट्र के बीड जिले में बीती रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई. पहले एंबुलेंस और ट्रक की टक्कर हुई जिसमें डॉक्टर समेत चार लोगों की मौत हो गई. एक व्यक्ति घायल है. एक अन्य हादसे में सागर ट्रैवल्स नाम की प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना में 9 लोग घायल हुए हैं. घायलों को बीड़ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार रात रात 9:30 बजे बीड धामनगांव से अहमदनगर जाने वाली सड़क पर दौलावडगांव के पास बैंकॉक कंपनी की तरफ मुड़ते समय ट्रक और एम्बुलेंस नम्बर नंबर MH 16 Q 9507 में जोरदार टक्कर हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त एंबुलेंस में फंसे लोगों को बाहर निकाला. हादसे में 10 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

एंबुलेंस में मरीज को ले जा रहे डॉ. राजेश बाबासाहेब झिंजुर्के उम्र 35 साल, एंबुलेंस चालक भरत सीताराम लोखंडे उम्र 35 साल, मनोज पंगु तिरपुड़े और पप्पू पंगु तिरपुड़े की मौके पर मौत हो गई. इस हादसे में ज्ञानदेव सूर्यभान घुमरे उम्र 45 साल और सांगवी पाटन के डॉ. राजेश बाबासाहब झिंजुर्के उम्र 35 साल गंभीर रूप से घायल हैं और उनका अहमदनगर के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है.

दूसरा हादसा

इसी तरह गुरुवार सुबह करीब 6 बजे जामखेड-अहमदनगर मार्ग पर आष्टा फाटा के पास सागर ट्रैवल्स की एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में घटनास्थल पर ही छह लोगों की मौत हो गई और नौ लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही बीड़ पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और गांव वालों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला. सभी घायलों का इलाज आष्टी जामखेड में चल रहा है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

Most Popular

error: Content is protected !!