बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल थाईलैंड ओपन में बुधवार को खेल सकती हैं. बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) के सूत्रों के मुताबिक, उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं थी. जो रिपोर्ट सामने आई थी, वो गलत थी. दरअसल, पहले यह खबर आई थी कि साइना नेहवाल कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं और उन्हें क्वारनटीन कर दिया गया है. इसकी वजह से वह टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगी.

वहीं, साइना नेहवाल ने कहा था, ‘मुझे अभी भी कल से कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नहीं मिली है, यह बहुत भ्रामक है और आज मैच के लिए वार्म अप से पहले वे मुझे बैंकॉक के अस्पताल में भर्ती होने के लिए कहते हैं. यह कहते हुए कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं.’

कोरोना महामारी के कारण लगभग 10 महीनों तक अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर प्रभावित होने के बाद भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल मंगलवार से शुरू होने वाले थाईलैंड ओपर सुपर 1000 टूर्नामेंट से प्रतिस्पर्धी मुकाबले में वापसी करने वाली थीं.
इससे पहले बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल बैंकॉक में होने वाले इन टूर्नामेंटों से पहले लगाए गए प्रतिबंधों पर खुश नही थीं. साइना ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत लगाए गए प्रतिबंधों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कई ट्वीट किए थे.
यह भी पढ़ें 16 जनवरी से शुरू होगा टीकाकरण, 4 सेंटर बनकर तैयार, पहले दिन 400 लोगों को लगेगा टीका
यह भी पढ़ें 13 जनवरी को भाजपा करेगी एक दिवसीय किसान सम्मेलन व धरना प्रदर्शन, राज्य सरकार की नाकामी बताना उद्देश्य
यह भी पढ़ें Breath ज्यादा रोकने से बढ़ सकता है कोरोना का खतरा, अनुसंधान में हुआ खुलासा