Monday, May 13, 2024
HomeजानकारीJohnson & Johnson Baby Powder की बिक्री अमेरिका और कनाडा में बंद,...

Johnson & Johnson Baby Powder की बिक्री अमेरिका और कनाडा में बंद, अब महाराष्ट्र में भी बैन

Johnson & Johnson Baby Powder
Johnson & Johnson Baby Powder
दुनिया भर में करोड़ों महिलाओं ने कभी ना कभी अपने बच्चों के लिए जॉनसन एंड जॉनसन का बेबी पाउडर का इस्तेमाल तो जरुर किया होगा. एक वक़्त था जब छोटे बच्चों के लिए ब्रिटेन की दिग्गज कंपनी के प्रोडक्ट्स काफी सेफ समझे जाते थे. भारत में भी इस कंपनी के प्रोडक्ट्स काफी मशहूर हुए हैं. लेकिन अगले साल साल से आपको बाजार में इस कंपनी का टैल्क बेस्ड बेबी पाउडर (J&J Baby Powder) नहीं मिलेगा. जॉनसन एंड जॉनसन Johnson & Johnson ने साल 2023 में दुनिया भर में अपने इस पाउडर की बिक्री को रोकने का फैसला लिया है.
महाराष्ट्र FDA ने मुंबई के मुलुंड में स्थित जॉनसन एंड जॉनसन प्राइवेट लिमिटेड के जॉनसन बेबी पाउडर का विनिर्माण लाइसेंस रद्द कर दिया है. क्योंकि पुणे और नासिक में पाउडर के सैंपल लिए गए थे. जो कि मानकों पर खरे नहीं उतरे हैं. इसके साथ ही राज्य सरकार के निकाय ने कहा कि इस प्रोडक्ट के उपयोग से नवजातों की की स्किन पर असर पड़ सकता है.
कंपनी ने कहा कि वह दुनिया भर में टैल्क बेस्ड बेबी पाउडर की बजाए कॉर्नस्टार्च बेस्ड बेबी पाउडर बेचेगी. दो साल से भी ज्यादा पहले कंपनी ने यूएस में इस पाउडर की बिक्री को रोक दिया था. यूएस में हजारों ग्राहकों के जरिए मुकदमें दायर करने के बाद कंपनी ने यह फैसला लिया था.

कंपनी के खिलाफ 34,000 से भी ज्यादा मामले दर्ज
कंपनी अमेरिका और कनाडा में साल 2020 में ही टैल्क बेस्ड बेबी पाउडर की बिक्री बंद कर चुकी है. कंपनी के खिलाफ करीब 34,000 से अधिक मामले चल रहे हैं. कई महिलाओं ने दावा किया कि बेबी पाउडर को यूज करने के बाद उन्हें ओवेरियन कैंसर हो गया. अमेरिकन रेग्युलेटर्स ने भी दावा किया था कि उन्हें कंपनी के बेबी पाउडर में कैंसर (Cancer) पैदा करने वाले तत्व मिले हैं. हालांकि कंपनी ने इन आरोपो का खंडन किया था। कंपनी ने कहा था कि उसने उत्तरी अमेरिका में बिक्री में गिरावट के चलते उस प्रोडक्ट को हटाया था.

आखिर क्या है यह टैल्क
कंपनी के बेबी पाउडर में यूज होने वाला टैल्क (Talc) दुनिया का सबसे सॉफ्ट मिनरल है। यह कई देशों में बनाया जाता है. पेपर, प्लास्टिक्स और फार्मास्यूटिकल्स सहित कई इंडस्ट्रीज में इसका काफी इस्तेमाल होता है। इस पाउडर का उपयोग नैपी रैश और दूसरी तरह के पर्सनल हाइजीन में होता है। कई बार इसमें एसबस्टस (asbestos) मिला होता है, जो जिस्म में कैंसर पैदा कर सकता है.
कंपनी का कहना है प्रोडक्ट है पूरी तरह सेफ
जॉनसन एंड जॉनसन लगातार इन आरोपों का खंडन करते हुए कि उसका प्रोडक्ट सेफ नहीं है। कंपनी का कहना है कि दशकों के वैज्ञानिक परीक्षण और नियामक अनुमोदनों ने इसके टैल्क को सुरक्षित और एसबस्टस फ्री दिखाया है। गुरुवार को इस प्रोडक्ट की बिक्री बंद करने की घोषणा करते हुए भी कंपनी ने यह बात दोहराई.

Most Popular

error: Content is protected !!