Tuesday, May 14, 2024
Homeअन्यप्राथमिक शाला मालगांव में छात्र छात्राओं को सरपंच और उपसरपंच ने कापी...

प्राथमिक शाला मालगांव में छात्र छात्राओं को सरपंच और उपसरपंच ने कापी पेन किया वितरण

Sarpanch and Upsarpanch distributed copy pens to students in primary school Malgaon
Sarpanch and Upsarpanch distributed copy pens to students in primary school Malgaon

ग्राम पंचायत मालगांव के सरपंच और उपसरपंच ने प्राथमिक शाला माल गांव में छात्र छात्राओं को कापी वितरण किया. कुछ दिन पहले प्राथमिक शाला और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मालगांव में शिक्षकों और शाला विकास समिति के अध्यक्षों और सदस्यों को बुलाकर पंचायत में मीटिंग की गई थी. जिसमें शिक्षकों द्वारा बताया गया कि कई बच्चे स्कूल में कॉपी लेकर नहीं आते हैं. जिसके चलते स्कूल में पढ़ाई ठीक से नहीं हो पा रही है. पंचायत को इस बात की जानकारी मिलने के बाद इस बात पर सरपंच और पंचायत प्रतिनिधि द्वारा संज्ञान में लेते हुए कापी और पेन की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया गया था.

Sarpanch and Upsarpanch distributed copy pens to students in primary school Malgaon
Sarpanch and Upsarpanch distributed copy pens to students in primary school Malgaon

आज प्राथमिक शाला में सरपंच पार्वती ध्रुव और हफीज खान उपसरपंच, विकास समिति के अध्यक्ष रमाकांत निषाद और शिक्षाविद के सदस्य मोहम्मद फारुख चौधरी, अलीम खान सभी की मौजूदगी में बच्चों को कापी और पेन वितरण किया गया. जिसमें प्रधान पाठक रिंतु परिहार, मोहम्मद इरफान कुरैशी, गुलाब दीवान, भारती सिन्हा, सुनीता ऑडील, अप्राजिता ध्रुव, भागुराम निषाद शामिल थे।

Sarpanch and Upsarpanch distributed copy pens to students in primary school Malgaon

Most Popular

error: Content is protected !!