Sunday, April 28, 2024
Homeअजब-गजबसरकारी जमीन पर कब्जा हटाने पहुंचे सरपंच पति और ग्रामीणों पर हमला,...

सरकारी जमीन पर कब्जा हटाने पहुंचे सरपंच पति और ग्रामीणों पर हमला, आरोपी परिवार के खिलाफ लामबंद हुए ग्रामीण, धमकाने वाला गिरफ्तार

सीपत : बिलासपुर जिले में जमीन बेदखली के मामले में सरपंच पति के साथ गांव के ही एक कथित परिवार के लोगो द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. यह पूरा मामला सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुडी का है.
जहां ग्राम गुड़ी में बाजार के लिए प्रस्तावित स्थान प.ह.न. 05 खसरा नं. 402/1,402/2 पर अवैध कब्जा गांव के ही संतोष कुमार द्वारा किया गया है। जिसको लेकर पंचायत द्वारा अदालत से आर्डर के बाद जिला प्रशासन द्वारा कब्जा हटाया गया था.
उसके बाद भी संतोष कुमार उक्त जमीन पर बास बल्ली लगाकर फिर कब्जा कर लिया. इस दौरान बुधवार को बाजार लगाने गांव के लोग उक्त कब्जे को हटाने लगे तो संतोष सूर्यवंशी, अनिता सूर्यवंशी, कृष्णा कुमार सहित अन्य परिवार के लोगों ने गांव के सरपंच पति दुर्गा साहू सहित अन्य ग्रामीण पर हमला कर दिया. जिसकी वजह से दिलेश रजक के श्यामा साहू को चोट लगी.
इधर इस पूरे मामले में गांव के ग्रामीण ने सीपत थाने का देर शाम घेराव कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. मामला गरमाता देख सीपत पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!