Sunday, May 19, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़बीजापुर में चुनाव ड्यूटी के दौरान यूबीजीएल सेल फटने से घायल जवान...

बीजापुर में चुनाव ड्यूटी के दौरान यूबीजीएल सेल फटने से घायल जवान देवेन्द्र कुमार इलाज के दौरान शहीद, गृह गांव में आज होगा अंतिम संस्कार

बस्तर : छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ. चुनाव ड्यूटी के दौरान UBGL का सेल फटने से घायल जवान देवेंद्र कुमार शहीद हो गए. चुनाव ड्यूटी के दौरान UBGL का सेल फटने से जवान देवेंद्र कुमार सेठिया घायल हो गए थे. उनका जगदलपुर में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान जवान शहीद हो गए.
बस्तर आईजी पी सुंदरराज के मुताबिक आज सुबह बीजापुर जिले के उसूर इलाके में चुनाव ड्यूटी के दौरान UBGL का सेल फटने से जवान घायल हो गए थे. CRPF 196 बटालियन में जवान पदस्थ थे. जवान का अंतिम संस्कार कल जवान के निवास स्थान बस्तर जिले के धोबिगुड़ा में किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (यूबीजीएल) का गोला दुर्घटनावश फट जाने से केंद्रीय रिवर्ज पुलिस बल का जवान घायल हो गये थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के उसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गलगम गांव के करीब यूबीजीएल का गोला फटने से सीआरपीएफ की 196वीं बटालियन का जवान घायल हो गए.
उन्होंने बताया कि सुरक्षाबल के जवान गलगम मतदान केंद्र से पांच सौ मीटर की दूरी पर नक्सल विरोधी अभियान पर थे तब उनसे यूबीजीएल का गोला दुर्घटनावश फट गया. इससे एक जवान घायल हो गये. घायल जवान का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जगदलुपर मेडिकल कालेज रेफर किया गया. लेकिन वहां इलाज के दौरान जवान ने दम तोड़ दिया. मतदान केंद्र की सुरक्षा में जवान आउटर कोर्डेन में तैनात था.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

दरसल जवान उसूर थाना क्षेत्र सुरक्षा कैंप गलगम से एरिया डोमिनेशन के लिए निकले थे. इस दौरान UBGL सेल के विस्फोट होने से घायल हो गए थे. घायल जवान को तत्काल बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. देवेंद्र कुमार उम्र 32 साल CRPF 196वीं वाहिनी के जवान थे और बस्तर के ​​​​​​​धोबीगुड़ा के रहने वाले थे.
मिली जानकारी के मुताबिक शहीद जवान का अंतिम संस्कार शनिवार को उनके गृह ग्राम में होगा. IED ब्लास्ट एक और जवान घायल बीजापुर के भैरमगढ़ थाना इलाके के चिहका में IED ब्लास्ट हो गया. इसमें एरिया डॉमिनेशन पर निकले CRPF-62/E के असिस्टेंट कमांडेंट मनु एचसी को बाएं पैर और बाएं हाथ में चोट आई. CRPF जवान चिहका पोलिंग बूथ के आसपास के दायरे में एरिया डॉमिनेशन के लिए निकले थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

शहीद कांस्टेबल देवेन्द्र सेठिया के परिजनों ने बताया कि वर्ष 2013 में देवेंद्र ने सीआरपीएफ ज्वाइन किया था. उसके बाद कई साल तक असम में पदस्थ रहने के बाद करीब 2 साल पहले भद्राचलम में सीआरपीएफ बटालियन में रहने के बाद करीब 8 महिना पहले 196 बटालियन बीजापुर गया.
जनवरी में दीवाली त्यौहार होने की वजह से करीब 1 महीने की छुट्टी लेकर आया हुआ था. फिर वापस अपने ड्यूटी बीजापुर चला गया. 19 अप्रैल की सुबह अपने छोटे भाई योगेंद्र को फोन पर जन्मदिन का संदेश भी भेजा उसक़े बाद अपने साथियों के साथ सर्चिंग पर चला गया.
कॉन्स्टेबल देवेंद्र सेठिया के पिता महेश सेठिया का निधन करीब 2021 में कोविड के दौरान हुआ था. जिसके बाद से घर की जिम्मेदारी देवेंद्र के ऊपर ही थी. जबकि छोटा बेटा योगेंद्र घर में रहकर खेती किसानी का काम देख रहा था. शहीद जवान की बड़ी बहन के बाद देवेंद्र था. उसके बाद अन्य भाई बहन भी है. शहीद कॉन्स्टेबल देवेंद्र अविवाहित था. देवेंद्र अपने पुराने घर की जगह नए घर को बनाने में लगा हुआ था. वही परिवार वाले उसके शादी करने की बात भी कह रहे थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!