Sunday, June 16, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में मारी टक्कर, हादसे में छात्रा की...

तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में मारी टक्कर, हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत, कोचिंग जा रही थी रिद्धिमा, चालक ने किया सरेंडर

दुर्ग/भिलाई : भिलाई में सेक्टर-8 पंथी चौके के पास गुरवार शाम को बड़ा हादसा हो गया. जोनल मार्केट सेक्टर-10 में कोचिंग करने वाली छात्रा अपनी स्कूटी से जा रही थी इस दौरान पीछे से ट्रक ने उसे ठोकर मारते हुए कुचल दिया. मौके पर छात्रा की मौत हो गई. हादसे के बाद चालक वहीं ट्रक को छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद ट्रक ड्राइवर खुद ही भिलाई नगर थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया। फिलहाल भिलाई नगर पुलिस हादसे की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक  रिसाली के कृतिका अपार्टमेंट की रहने वाली स्कॉलर एंपायर कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाली छात्रा रिद्धिमा साहू हादसे का शिकार हो गई. रिद्धिमा गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे के आसपास अपनी एक्टिवा नंबर CG07 BA 3875 में सवार होकर कोचिंग जा रही थी. पंथी चौक सेक्टर-8 के पास मोड़ते हुए गाड़ी को अचानक पीछे से आ रही ट्रक ने कुचल दिया. चश्मदीदों ने बताया कि स्कूटी सवार छात्रा ने हेलमेट पहन रखा था. चौक के राउंड से गाड़ी मोड़ रही थी कि तभी पीछे से आ रही लोडिंग ट्रक नम्बर CG 07 C 7408 पीछे से टक्कर मारी.
इसके बाद रिद्धिमा की गाड़ी दूर तक हवा में उछल गई. ठोकर रिद्धिमा सड़क पर गिर पड़ी बीच चौराहे में उसके सिर के ऊपर से गाड़ी निकल गई. हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर वहां से फरार हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद भिलाई नगर पुलस ने ट्रक को जब्त कर लिया। हादसे के बाद चालक ने खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!