Sunday, April 28, 2024
Homeअजब-गजबप्रदेश अध्यक्ष की ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या, एक अन्य की भी मौत,...

प्रदेश अध्यक्ष की ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या, एक अन्य की भी मौत, कई घायल, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- मांग के बाद भी नहीं दी सुरक्षा

झज्जर : हरियाणा के झज्जर में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नफे सिंह राठी की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. राठी पर हमला उस समय हुआ जब पूर्व विधायक एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल में जा रहे थे. इसी दौरान कार सवार हमलावरों ने उन पर हमला किया. इसी दौरान कार सवार हमलावरों ने उन पर हमला किया. हमलावरों ने उनकी कार में भी कई गोलिया दागी. कार में कई जगहों पर छेद हो गये हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा के झज्जर जिले में स्थित बहादुरगढ़ से पूर्व विधायक नफे सिंह राठी नफे सिंह एक परिवार के सामाजिक समारोह में भाग लेने गए थे. अपने सहयोगियों के साथ कार में सवार होकर बराही गांव से लौट रहे थे.
सांखोल के निकट रेलवे फाटक पर अज्ञात हमलावरों ने गाड़ी में बैठे नफे सिंह राठी और उनके सहयोगियों पर गोलीबारी शुरू कर दी. नफे सिंह कार में आगे चालक के साथ वाली सीट पर बैठे थे. इस हमले में नफे सिंह राठी की मौत हो गई. उनके साथ ही साथी जय किशन दलाल की भी मौत हो गई है. वहीं इस जानलेवा हमले में कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस घटना में नफे सिंह राठी के सुरक्षाकर्मियों को भी कई गोलियां लगी हैं. पूर्व विधायक नफे सिंह राठी पर ये हमला बराही फाटक के पास हुआ. बता दें कि नफे सिंह राठी की गर्दन के पास, कमर और थाई पर कई गोलियां लगी हैं.
पुलिस हमलावरों की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना की जांच सीआईए और एसटीएफ की टीमें कर रही है.

बताया जा रहा है कि हमले के समय बराही फाटक के पास अचानक से कई बदमाश आए. ये सभी बदमाश आई-10 गाड़ी में सवार होकर आए थे. इसके बाद बदमाशो ने नफे सिंह की गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरु कर दी. वहीं इस हमले में घायल सभी लोगों को नाजुक हालत में ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

हमले के थोड़ी देर बाद इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी और एक अन्य की मौत हो गई. वहीं अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि घायलों की हालत नाजुक है. घायलों को ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मामले की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

नफे सिंह राठी इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष थे. वो बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधानसभा सदस्य चुने गए. नफे सिंह राठी ऑल इंडिया इंडियन स्टाइल रेसलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे.

नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी ने बताया कि उनके पिता पड़ोस के गांव में किसी शख्स की मौत पर शोक प्रकट करके लौट रहे थे. जब वह बराही फाटक पर पहुंचे तो बदमाशों ने पीछे से उनकी कार पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि “गाड़ी में मेरे पिता थे जिन्हें काफी गोलियां लगी हैं
उन्होंने कहा कि प्रिंसिपल द्वारा चाहे बच्चे का उत्पीड़न हो, पीपीपी स्कीम या आए दिन गुंडागर्दी की वारदात हो, वह मुखर रूप से सवाल उठा रहे थे. जितेंद्र राठी ने बताया कि बार-बार शिकायत के बावजूद, दर्जनों बार पिता ने खुद सीएम खट्टर से मुलाकात की थी लेकिन उन्होंने सुरक्षा नहीं दी और उन्हें मरने के लिए छोड़ दिया.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है. भूपेंद्र सिंह हु्ड्डा ने एक्स पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा है कि हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी जी की गोली मार कर हत्या करने का समाचार बेहद दुःखद है. नफे सिंह जी ने हाल ही में सीएम, गृहमंत्री और आइजी को खुद पर होने वाले हमले की आशंका जताते हुए सुरक्षा की मांग की थी. उस समय तो सरकार ने राजनीति की और सुरक्षा नहीं दी. यह प्रदेश की कानून व्यवस्था को दर्शाता है. इस घटना ने साफ कर दिया कि कानून व्यवस्था का दिवाला पिट चुका है. प्रदेश में आज कोई भी अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहा .। दिवंगत आत्मा को मेरी श्रद्धांजलि व परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि परिवारजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें. हमले में घायल हुए सुरक्षाकर्मियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.
कांग्रेस हरियाणा अध्यक्ष उदय भान ने भी इस हमले की निंदा की. उन्होंने कहा “इनेलो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री नफे सिंह राठी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या का समाचार बेहद दुःखद है. भावभीनी श्रद्धांजलि. ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब हरियाणा में एक राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष ही सुरक्षित नहीं है. तो फिर आम आदमी की सुरक्षा का जिम्मा कौन उठाएगा? आखिर कब तक यह सरकार प्रदेश के जंगलराज पर अपने थोथे दावों का मुखौटा लगाकर घूमेगी?”
इस घटना पर आम आदमी पार्टी के हरियाणा अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा बहादुरगढ़ में इनेलो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की श्री नफे सिंह राठी जी की गोली मारकर हत्या कर देने की दुखद सूचना से स्तब्ध हूं. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करता हूं. साथ ही परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. आज झज्जर जिले में मुख्यमंत्री के रहते हुए दिन दहाड़े एक पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष यदि सुरक्षित नहीं है तो आम जनता की सुरक्षा की तो कल्पना ही नहीं की जा सकती.

इंडियन नेशनल लोक दल के प्रवक्ता अमनदीप ने बताया कि पूर्व विधायक को काफी समय से जान से मारने की धमकियां मिल रही थी. उन्होंने कहा कि राठी पर पहले भी छिटपुट हमले हुए और काफी समय से जान से मारने की धमकियां मिल रही थी. इसके लिए उन्होंने सरकार से सुरक्षा भी मांगी थी लेकिन नहीं मिली.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की हत्या पर अभय चौटाला ने बताया कि राज्य सरकार राठी की जान को खतरा होने के बावजूद उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने में विफल रही. चौटाला ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज के इस्तीफे की भी मांग की. कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो चुका है. मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Most Popular

error: Content is protected !!