ताजा खबर न्यूज डेस्क। प्रदेश की हलचल में आज कहां रहेंगे सीएम भूपेश बघेल, राजधानी में कौन-कौन से कार्यक्रम होंगे। धरना -प्रदर्शन और वो तमाम बातें जो आप जानना चाहते हैं। पढ़िए हमारा ये खास समाचार-
1-प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गौरेला-पेंड्रा मरवाही जिले के दौरे पर रहेंगे। वहां से वे शाम को रायपुर लौट आएंगे।
2- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक कोरबा अमृतसर एक्सप्रेस, रायगढ़ गोंदिया एक्सप्रेस, और निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेनें आज रद्द रहेंगी।
इसे भी पढ़ें: भारत-चीनी संबंधों में तनाव, राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सेना को किसी भी सेकंड लडऩे को तैयार रहने का दिया आदेश
3-आज से यात्री ट्रेन्स का किराया बढ़ने जा रहा है। इसके अलावा बिना आरक्षण के यात्रा नहीं की जा सकेगी।
4- दाऊ कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी हाॅस्पिटल में आज दो दर्जन डाॅक्टर्स को नोटिस जारी होगी। ये वो डाॅक्टर्स हैं जो बाॅयोमीट्रिक हाजिरी नहीं लगा रहे थे। इनमें ज्यादातर यूरोलाॅजी विभाग के बताए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: दो गांवो में एकाएक चार लाख मुर्गियों की मौत, अब इस आफत से दहशत में लोग, किन-किन आपदाओं से होगा सामना?
5- कालीबाड़ी जांच केंद्र में कोरोना की जांच सुबह 10 बजे से।
6- बूढापारा धरना स्थल पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों का धरना 11 बजे से।
7- पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत प्रशिक्षण सुबह 11 बजे से।
इसे भी पढ़ें:मेहमान बनकर शादी में पहुंचा, लेकिन दूल्हा बन गया! आखिर ऐसा कैसे हो गया
8- समग्र शिक्षा कार्यालय की ओर से नई शिक्षा नीति पर वेबिनार दोपहर 12 बजे से।
9- रायपुर में एनआरडीए की बैठक दोपहर 12 बजे से।
10- जिला चिकित्सालय रायपुर में ओपीडी की व्यवस्था को लेकर सिविल सार्जन चिकित्सकों की बैठक 12ः30 बजे से।
इसे भी पढ़ें:गरियाबंद : राजिम नपं अध्यक्ष एक साल के कार्यकाल में कितनी हुई सफल ? पढ़िए सालभर का लेखा जोखा—
11- न्यू राजेंद्रनगर में रायपुर विकास प्राधिकरण की बैठक दोपहर बाद 1 बजे से।
12- दूधाधारी मठ के सत्संग भवन में नंदकुमार चैबे का कथा प्रवचन 1ः30 बजे से।
13-समग्र शिक्षा राज्य कार्यालय में नई शिक्षा नीति पर चर्चा दोपहर बाद 2ः30 बजे से।
इसे भी पढ़ें:तलवार दिखाकर डर फैलाने वाले को पुलिस ने दबोचा, युवक पर आर्म्स एक्ट की कार्यवाही
14- जगन्नाथ मंदिर परिसर में आचार्य स्वामी विश्वेश प्रसन्नचार्य का भागवत प्रवचन दोपहर बाद 3ः30 बजे से।
15-शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज की ओर से रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता शाम 7 बजे से।
16- मौदहापारा स्थित हांड़ी वाले बाबा की दरगाह से संदल यात्रा शाम 7 बजे से।
इसे भी पढ़ें: BREAKING : राजधानी में 15 किवंटल गांजा जब्त, डॉयरेक्टरेट ऑफ रिवेन्यू इंटेलिजेंस की बड़ी कारवाई, नशे पर कसा जा रहा शिकंजा