Tuesday, May 14, 2024
Homeअजब-गजबछत्‍तीसगढ़ के छात्रों का एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट में होगा रजिस्ट्रेशन, देशभर...

छत्‍तीसगढ़ के छात्रों का एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट में होगा रजिस्ट्रेशन, देशभर के किसी भी यूनिवर्सिटी में ले सकेंगे एडमिशन

छत्‍तीसगढ़ में अगले शिक्षा सत्र से राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 लागू हो जाएगी. नई शिक्षा नीति के तहत उच्च शिक्षा में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. यूजी के छात्रों के लिए एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट लागू किया जाएगा. इसके सभी छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना जरुरी होगा. इसमें रजिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी संबंधित कालेज और विश्वविद्यालयों की होगी. इससे छात्रों को बहुत आसानी होगी. छह महीने की पढ़ाई के बाद छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय बदलना चाहते हैं तो उन्हें आसानी से दूसरी जगह प्रवेश मिल जाएगा.
शैक्षणिक सत्र के बीच में कई बार छात्रों के पैरेंट्स का ट्रांसफर हो जाते हैं. ऐसे समय में पैरेंट्स के सामने बच्चों की पढ़ाई की फिक्र बढ़ जाती है. एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट के जरिए एक सेमेस्टर या एक साल की पढ़ाई के बाद छात्रों को आसानी से दूसरे विश्वविद्यालय में मिल जाएगा. इससे छात्र यूजी की पढ़ाई के दौरान भी अलग-अलग विश्वविद्यालय में पढ़कर डिग्री ले सकता है.
प्रवेश में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट की होगी. इसके अलावा यूजी के सभी विश्वविद्यालयों में एक समान पाठ्यक्रम लागू होंगे. जानकारों ने बताया कि आने वाले दिनों में पूरे देश में स्नातक कक्षाओं के पाठ्यक्रम एक जैसे ही रहेंगे. इससे छात्रों को बड़ा फायदा होगा. देश भर में जाकर किसी भी विश्वविद्यालयों में पढ़ाई कर सकेंगे.
स्नातकोत्तर(पीजी) कक्षाओं में अलग-अलग पाठ्यक्रम संचालित होते रहेंगे. पीजी कक्षाओं में विश्वविद्यालय अपने स्तर पर स्पेशलाइजेशन कोर्स चलाते हैं. इससे पीजी कक्षाओं में समान कोर्स चला पाना संभव नहीं है. यूजी कक्षाओं के पाठ्यक्रम समान रहेंगे. इनमें सबसे बड़ी भूमिका क्रेडिट बैंक की होगी. 15 घंटे की पढ़ाई को एक क्रेडिट माना जाता है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

सेमेस्टरवाइज पाठ्यक्रम बनाने के लिए समितियां गठित

उच्च शिक्षा विभाग ने यूजीसी द्वारा जारी किए गए स्नातक स्तर के करिकुलम एवं क्रेडिट फ्रेमवर्क के आधार पर सेमेस्टरवाइज नया पाठ्यक्रम बनाना शुरु हो गया है. उच्च शिक्षण संचालनालय ने तीन संकायों (विज्ञान, कला और वाणिज्य) के लिए अलग-अलग 25 समितियां गठित कर दी है.
समिति नया पाठ्यक्रम तैयार कर हार्ड और साफ्ट कॉपी समन्वय शाखा को 20 अप्रैल तक उपलब्ध कर देगा. स्नातक स्तर के लिए विषयवार समितियों में सदस्यों को नियुक्त किया गया है. विज्ञान संकाय के लिए 11 समितियां गठित है. कला संकाय के लिए 13 और वाणिज्य संकाय के लिए सिर्फ एक समिति गठित की गई है. इसमें 21 समितियों में संयोजक समेत पांच-पांच सदस्य, दो समिति में सात-सात सदस्य, एक कमेटी में तीन और एक कमेटी में दो सदस्य हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

नई शिक्षा नीति में चार वर्षीय स्नातक का प्रविधान

नई शिक्षा नीति के तहत चार साल स्नातक का प्रविधान है. चार साल डिग्री प्रोग्राम छात्रों के लिहाज से अच्छे हैं. जैसे, इसमें मल्टी एक्जिट और मल्टी एंट्री का सिस्टम है. इसके तहत छात्र किसी कारणवश बीच में ही पढ़ाई छोड़ देते हैं तो वे बाद में फिर कोर्स पूरा कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें मौका मिलेगा. हालांकि यह कोर्स उन्हें छह साल के भीतर पूरा करना होगा.
स्नातक में एक साल के बाद पढ़ाई छोड़ने पर छात्रों को सर्टिफिकेट, दो साल पढ़ाई करने पर डिप्लोमा और तीसरे साल में डिग्री मिलेगी. इसी तरह इस कोर्स में चार साल की पढ़ाई का मौका उन्हीं छात्रों को मिलेगा. जिन्हें तीसरे साल या छठवें सेमेस्टर में 7.5 क्यूम्लेटिव ग्रेड प्वाइंट एवरेज (सीजीपीए) आएगा. इसके तहत चार ईयर रिसर्च डिग्री या फिर आनर्स की डिग्री मिलेगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!