Monday, May 13, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़ताम्रध्वज साहू आज बिंद्रा नवागढ़ क्षेत्र का करेंगे दौरा, कांग्रेस की सरकार...

ताम्रध्वज साहू आज बिंद्रा नवागढ़ क्षेत्र का करेंगे दौरा, कांग्रेस की सरकार ही देगी महंगाई से छुटकारा और बराबरी का अधिकार -ज्योत्सना चरणदास महंत

विकास उपाध्याय ने शहीद भगत सिंह ब्लॉक में किया जनसंपर्क

रायपुर : रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने मंगलवार को पश्चिम विधानसभा के भगत सिंह ब्लॉक का दौरा किया. ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले माधव राव सप्रे वार्ड दीनदयाल उपाध्याय वार्ड ईश्वरी चरण शुक्ल वार्ड शहीद भगत सिंह वार्ड संत रवि दास वार्ड में जाकर जनसंपर्क किया.
इस दौरान उन्होंने वार्डों में घर-घर जाकर कांग्रेस का प्रचार किया. रायपुरा सरोना दीनदयाल के बाजारों में जाकर लोगों से वोट अपील की. बस्तियों में पैदल-पैदल घूम कर कांग्रेस के लिए वोट मांगा. जगह-जगह सभाएं कर लोगों को संबोधित किया. नुक्कड़ नाटक के जरिए कांग्रेस की गारंटीयों के बारे में आम जनता को बताया साथ ही भाजपा सरकार के नाकामियों के कारण बढ़ती महंगाई से भी आम जनता को रुबरु कराया.
वार्डों में बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली एवं घर-घर कांग्रेस की गारंटीयों को पहुंचने की बात कही. आम जनता से चर्चा के दौरान लोगों ने विकास उपाध्याय की कड़ी मेहनत की सराहना भी की और कहा कि पहली बार हमने ऐसा लोकसभा प्रत्याशी देखा है जो घर-घर जाकर हर महिलाओं बुजुर्ग युवाओं से मुलाकात कर उनका समर्थन मांग रहे हैं.
लोगो ने कहा कि विधायक रहते जो उनके द्वारा क्षेत्र में विकास कार्य किए गए थे जैसे कि सामाजिक भवन स्कूल तालाबों का सौंदर्यीकरण उद्यानों का विकास रोड नाली बिजली पानी सामुदायिक भवन जैसे किए गए विकास कार्यों के लिए क्षेत्र की जनता ने उनका आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर विकास उपाध्याय ने कहा कि जनसंपर्क के माध्यम से रायपुर लोकसभा के 23 लाख लोगों से प्रत्यक्ष रुप से मिलने का लक्ष्य है कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कांग्रेस की गारंटीयों को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा.
इस दौरान उनके साथ ब्लॉक अध्यक्ष अशोक ठाकुर, पार्षद वीरेंद्र देवांगन, रवि थॉमस, करण शर्मा, शरद अग्रवाल, गौरी शंकर दुबे, मन्नू बाजपेई, बबीता नत्थानी, संगीता दुबे, सोहन शर्मा, प्रगति वाजपेयी, आरती उपाध्याय, डेमेन्द्र यदु, राजेश स्वामी, योगेश दीक्षित, कृष्णा नायक, विनोद कश्यप, संपत ठाकुर, अजय निषाद, सीतेंद्र ठाकुर, सोम चक्रधारी, आजाद वर्मा, विष्णु साहू, हार्मेश मानिक, पम्मी चोपड़ा, भूपेंद्र शेरगिल सहित कार्यकर्ता मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

महासमुंद कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू आज बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र का करेंगे दौरा

उक्त जानकारी ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष अमलीपदर श्रीमती ललिता यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पूर्व गृहमंत्री एंव कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू, बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक धुव्र आज 18 अप्रैल को दोपहर 12 बजे सीनापाली देवभोग, 1 बजे झांखरपारा, 2 बजे उरमाल, 3 बजे अमलीपदर, 4 बजे गोहरापदर, 5 बजे तेतलखुंटी पहुचकर जनसम्पर्क करेंगे.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

कोरबा : कोरबा लोकसभा की सांसद व प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत ने संसदीय क्षेत्र में अपना सघन जनसंपर्क अभियान जारी रखा है. वे जनता के बीच पहुंचकर कांग्रेस का हाथ मजबूत करने और कोरबा से लेकर केन्द्र तक कांग्रेस की सरकार बनाने का आह्वान व अपील कर रही है. इस कड़ी में वे रामपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुखरीकला, सुखरीखुर्द सहित अन्य गांवों में पहुंचीं. सांसद का स्थानीय ग्रामीणों द्वारा परंपरागत स्वागत किया गया.
इस मौके पर सांसद ने कांग्रेस के न्याय पत्र के 5 न्याय और 25 गारंटी को प्रमुखता से बताते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनाने से ही पूरा हक लोगों को प्राप्त होगा. महिलाओं को बराबरी का अधिकार मिलेगा और सरकारी नौकरी में भी 50 प्रतिशत आरक्षण कांग्रेस देगी.
सांसद ने कहा कि जब-जब कांग्रेस की सरकार बनी है तब-तब किसानों का कर्जा माफ हुआ है. सरकार बनते ही न सिर्फ कर्जा माफ करेंगे. बल्कि खेती-किसानी में काम आने वाले बीज से लेकर हर तरह के उपकरण व मशीनों पर लगने वाले टैक्स को भी खत्म किया जाएगा. महंगाई चरम सीमा से भी ज्यादा बढ़ गई है जिसकी वजह से घर चलाना भी मुश्किल होने लगा है. महंगाई कम करने के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम कांग्रेस की सरकार बनते ही कम किए जाएंगे. ताकि सामानों के परिवहन में लागत कम आएगी तो सामानों की कीमत भी कम होगी.
सांसद ने कहा कि महिलाओं को सम्मान स्वरुप 8333 रुपए की रकम हर महिने देने का वादा हमने किया है जो सरकार बनते ही पूरा किया जाएगा. जिससे महिलाओं का आर्थिक स्वालंबन होगा और वे एक बड़ी बचत भी कर सकेंगी. जनसंपर्क के दौरान स्थानीय कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं सहित ग्रामवासी भी मौजूद रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!