Thursday, May 16, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़बाइक ने चलती ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से मारी टक्कर, हादसे में तीन...

बाइक ने चलती ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से मारी टक्कर, हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत, तीनों शादी से लौट रहे थे वापस

जगदलपुर : जगदलपुर जिले में बीती रात एक तेज रफ्तार अनियंत्रित मोटर साइकिल ट्रैक्टर ट्राली के पीछे जा टकराई. हादसे में मोटर साइकिल सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. खबर मिलने पर पुलिस के साथ ही आसपास के लोग मौके पर आ पहुंचे. और शवों को पीएम के लिए मेकाज भिजवाया गया. ये मामला का जगदलपुर जिला के परपा थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक जगदलपुर जिला के परपा थाना क्षेत्र के आरापुर तालाब के पास बीती रात एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चलते ट्रैक्टर के पीछे जा घुसी. हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम करीब 6 बजे जगदलपुर के नया बस स्टैंड एक परिचित के घर शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तीन युवक आए हुए थे. जहां रात करीब 11 बजे वापस दंतेवाड़ा जाने के दौरान तोकापाल से आगे आरापुर तालाब के पास पंचर खड़ी ट्रैक्टर के ट्राली से जा टकराई. सिर पर गंभीर चोट आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने शव को मेकाज भिजवाया.
हादसे के बाद लोग शवों को उठाने में भी कतरा रहे थे. जिसके बाद परपा पुलिस और 112 डायल के कर्मचारियों ने शव को वाहन में रखवा कर मेकाज भिजवाया. इस हादसे में दंतेवाड़ा निवासी मोहम्मद इस्लाम पिता स्व. मोहम्मद रसीद 40 साल, मोहम्मद आरिफ पिता स्व. मोहम्मद शकुर 40 साल निवासी दंतेवाड़ा, मोहम्मद रफीक पिता स्व. मोहम्मद मुनीर 40 साल निवासी दंतेवाड़ा की मौत हो गई.
तीनों मृतक दंतेवाड़ा के रहने वाले थे. जो जगदलपुर के नया बस स्टैंड के पास एक अपने किसी परिचित के घर शादी में शामिल होने के लिए आए हुए थे. तीनों घर लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही तीनों मृतकों के परिजन भी रात में ही अस्पताल पहुंच गए थे. शुक्रवार को तीनों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!