Wednesday, May 15, 2024
Homeअजब-गजबहाथी ने पहले महिला को रौंदकर मारा, फिर श्मशान पहुंचकर उसके शव...

हाथी ने पहले महिला को रौंदकर मारा, फिर श्मशान पहुंचकर उसके शव को चिता से उठा पटक दिया, लोग हैरान, दो महिला समेत तीन की हुई मौत

तमनार : छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र ग्राम पंचायत पंडरीपानी के जंगलपारा में एक वृद्ध महिला की हाथी ने पटक पटक कर मार डाला.

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह करीब 5 बजे ग्राम पंचायत पंडरीपानी निवासी पार्वती बाई कोरवा उम्र 70 साल अपने घर से शौच करने निकली ही थी और घर से कुछ कुछ दूर जाने के बाद जंगल की तरफ से अचानक हाथी ने हमला कर दिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों की खबर के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थीं और तात्कालिक सहायता राशि 25000 रूपए मृतक के परिजनों को दिया गया.

मृतक के पुत्र अजीत राम कोरवा ने बताया कि पिछले दो हप्तो से यहां 7 हाथियों का दल इस छोटे से घने जंगल के बीच घूम रहे हैं और शाम होते ही हाथी उत्पात मचाते हैं.

अजित राम कोरवा ने बताया कि मेरे परिवार में तीन सदस्य रहते थे. जिसमे अजित राम और उसकी मां की मौत हो गई है और एक अजित राम का एक लड़का है. जो वह भी दिमाग से कमजोर है और ओ सभी गरीब परिवार में आते हैं. अजित राम ने बताया कि वह जंगल किनारे कच्चे घर में रहते हैं और पिछले एक साल में उसके घर को हाथियों ने 7 बार तोड़ा.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

हाथी ने पहले महिला को रौंदकर मारा, फिर श्मशान पहुंचकर उसके शव को चिता से उठा पटक दिया, लोग हैरान

मयुरभंज : ओडिशा के मयुरभंज ज़िले में एक जंगली हाथी ने एक महिला की रौंद कर हत्या कर दी. हाथी का आतंक यहीं नहीं थमा. वो महिला के अंतिम संस्कार में भी पहुंच गया और शव को चिता से उठाकर पटक लाश रौंदने लगा.

दरअसल, मयुरभंज जिला में दलमा वन्यजीव अभयारण्य के पास स्थित रायपाल गांव की 70 साल बुजुर्ग महिला माया मुर्मू सुबह ट्यूबवेल से पानी लेने गई थी. वह पानी भर ही रही थी. तभी अचानक एक जंगली हाथी वहां आ गया. ये हाथी दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी से गांव की तरफ भटक गया था.

देखते ही देखते हाथी बुजुर्ग महिला के पास पहुंच गया. जब तक वह भागती. उसने उन पर हमला कर दिया. हाथी ने माया मुर्मु को कुचलकर मार डाला. उसने उन्हें बुरी तरह पैरों से रौंदा था. हादसे में माया गंभीर रुप से घायल हो गई थी. ग्रामीणों की मदद से परिजन अस्पताल लेकर भागे. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

मौत के बाद माया के शव को मुखाग्नि दी जाने वाली थी. गुस्साया हाथी चिता के पास पहुंच गया. उसने शव को चिता से उठाकर जमीन पर पटक दिया. फिर शव को अपने पैरों से बुरी तरह रौंदने लगा. काफी देर तक शव को पटकता और रौंदता रहा. उसके बाद महिला के शव को एक तरफ फेंक कर भाग गया. हाथी के जाने के बाद गांव वालों ने दोबारा माया मुर्मु के शव को चिता पर लिटाया और उनका अंतिम संस्कार किया गया.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

मध्य प्रदेश के शख्स को छत्तीसगढ़ में हाथी ने कुचला, दर्दनाक मौत

सूरजपुर : सूरजपुर जिले के चांदनी-बिहारपुर क्षेत्र में शनिवार शाम जंगल के रास्ते मध्यप्रदेश लौट रहे ग्रामीण को हाथियों ने कुचलकर मार डाला. रविवार को ग्रामीण का क्षत-विक्षत शव दलदली जंगल में मिला. ग्रामीण की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. उसे परिजन खोजते हुए जंगल में पहुंचे तो उसका शव पड़ा मिला. शव देखकर साफ़ हुआ कि हाथियों ने उसे पटक दिया और कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिला अंतर्गत ग्राम मलगो निवासी मायाराम नाई उम्र 55 साल पिछले कुछ दिनों से घर से गायब हो गया था. उसकी मानसिक हालत कुछ दिनों से खराब थी. शुक्रवार 16 फरवरी को वह मोहरसोप में देखा गया तो परिजनों को खबर मिली. परिजन उसे ढूंढते हुए शनिवार को चांदनी-बिहारपुर क्षेत्र के ग्राम मोहरसोप आए थे. मोहरसोप में नहीं मिलने पर परिजन उसे खोजते हुए जंगल में पहुंचे.

परिजनों को जंगल में मायाराम का शव कुचला हुआ मिला. इसकी खबर मोहरसोप पुलिस चौकी को दी गई. रविवार को ओड़गी फारेस्ट एसडीओ मनोज कुमार शाह, ओड़गी रेंजर मेवा लाल पटेल के नेतृत्व में वन अमला और पुलिस बल मौके पर पहुंचा. शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
दलदली जंगल में जहां ग्रामीण का शव मिला है. वहां सामान्य तौर पर मोहरसोप के ग्रामीण भी नहीं जाते हैं. वहां पानी की व्यवस्था होने के कारण अक्सर हाथी जंगल से उतरते हैं. रेंजर मेवा लाल पटेल ने बताया कि दो दिनों पहले से हाथियों का दल वहां मौजूद था. शव की हालत देखने से ऐसा से लगता है कि उसे हाथियों के दल ने कुचल दिया है.

Most Popular

error: Content is protected !!