Monday, May 13, 2024
Homeक्राइमदिनदहाड़े धारदार हथियार लहराकर लोगों में दहशत फैला रहे थे बदमाश, पुलिस...

दिनदहाड़े धारदार हथियार लहराकर लोगों में दहशत फैला रहे थे बदमाश, पुलिस ने धर-दबोचा, पांच आरोपी चाक़ू समेत गिरफ्तार

बिलासपुर : सरकंडा इलाके में लोगों के बीच दहशत फैलाने वाले आरोपियों के ऊपर सरकंडा पुलिस ने कार्यवाही की है, वही पकड़े गए आरोपियों ने 5 नग धारदार हथियार जप्त किए गए है, बता दें एसपी रजनेश सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव और होली पर्व को देखते हुए थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाशों के खिलाफ फ़ौरन वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित दिए है, जिसे देखते हुए सभी थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है.
इसी कड़ी में  23 मार्च 2024 को टाउन भ्रमण दौरान मुठखबीर से खबर मिली कि बहतराई रोड में प्रथम अस्पताल, भूकंप आवास, स्टेडियम के पास 2-3 लडके चाकूनुमा हथियार रखे है. और आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहे हैं. जिसकी जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर  उमेश कश्यप और सी.एस.पी. (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल को दी गई.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
जिनके मार्ग दर्शन में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सरकंडा थाना प्रभारी रोशन आहुजा के दिशा निर्देशन एवं निरीक्षक तोप सिंह नवरंग के मार्गदर्शन में अलग-अलग टीम तत्काल मौके पर भेजी गई. जहां प्रथम अस्पताल के पास आरोपी मनीष उर्फ करील्ला के कब्जे से धारदार चाकू, बहतराई स्टेडियन के सामने आरोपी मोनू यादव के कब्जे से धारदार चाकू भूकंप आवास के पास आरोपी करन साहू के कब्जे से एक धारदार चाकू जप्त कर आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया.
इसी तरह दौरान पेट्रोलिंग के लिगियाडीह अपोलो चौक और राईस मिल के पास बदमाश युवकों द्वारा चाकू रखकर लहराते और आने-जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था. जिसकी खबर मिलने पर फौरन पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा घेराबंदी कर अपोलो चौक में आरोपी पूरन नेताम और राईस मिल के पास आरोपी सूरज उर्फ जैकी यादव को पकड़ा गया. जिनके कब्जे से 1-1 नग चाकू बरामद कर जप्त किया गया जिनके खिलाफ आसं एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!