Tuesday, May 14, 2024
Homeअजब-गजबबोलेरो मालिक की अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, आरोपियों ने लूटपाट-फिरौती की...

बोलेरो मालिक की अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, आरोपियों ने लूटपाट-फिरौती की मंशा से बुलाया जंगल, फिर कर दी हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

कोरबा : पुलिस ने हत्या के उस मामले को सुलझाने में कामयाबी मिली है. जिसे सुलझाना किसी चुनौती से कम नहीं था. करतला थानांतर्गत ग्राम नवाडीह सेंदरीवाली निवासी अमित साहू की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जो उसी के गांव के निवासी हैं.
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने लूटपाट और फिरौती की मंशा से बोलेरो चालक अमित साहू को गनियारी के जंगल में बुलाया. चूंकि आरोपी उसी के गांव के थे इस वजह से आरोपियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया और उसकी लाश को मौके पर छोड़कर भाग खड़े हुए.

मामले में मिली जानकारी के मुताबिक मृतक अमित कुमार साहू पिता दादूलाल साहू 35 साल निवासी नवाडीह सेंदरीपाली के भाई अजय प्रकाश साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 14 फरवरी 2024 की रात 22:30 बजे से 15 फरवरी 2024 की सुबह 9 बजे के बीच मेरे भाई अमित कुमार साहू को किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ग्राम औरई से लबेद वनमार्ग पर सिर को पत्थर से कुचलकर और बोलेरो वाहन से कुचलकर हत्या कर दिया गया है.

इस रिपोर्ट पर जुर्म दर्ज कर मामला जांच में लिया गया था. मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशानिर्देश के परिपालन में टीम के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया. टीम के साथ फोरेंसिक अधिकारी, डॉग स्कॉड को भी शामिल किया गया. टीम के द्वारा घटना स्थल कि बारीकी से जांच की गई. जांच के दौरान पाया गया कि बोलेरों मे भी खून के निशान पाए गए. घटना स्थल पर ही बोलेरो के साथ मृतक के बॉडी के पास मोबाईल फोन, घड़ी, खून से सना पत्थर और हुडी कैप मिला. जिसे पुलिस के द्वारा कब्जा पुलिस लिया गया.
इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने 15 दिनों तक गांव में ही कैंप किया. पुलिस की पांच अलग-अलग टीमों ने जांच पड़ताल की. जिसके बाद सेंदरीपाली गांव से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. दूसरा आरोपी रायपुर से पकड़ा गया. जबकि तीसरा आरोपी नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया. आरोपियों को धारा 302 भादवि कायम कर गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है.
कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि इस केस को हल करना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी. 15 फरवती की रात अमित की हत्या हुई थी. जहां चोरी के मोबाइल से फोन कर अस्पताल जाने के लिए अमित के गाड़ी को बुकिंग किया. इसके बाद उसे जंगल ले कर गए और फिरौती की मांग करने का प्लान बना रहे थे. इस दौरान अमित आरोपियों को पहचान लिया फिर आरोपियों ने उसे मौत के घाट उतारना सही समझा और अमित को मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं आरोपियों ने उसके सिर को पत्थर से कुचल दिया था. ये सभी आरोपी गांव की रहने वाले हैं. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए थे. एक को नेपाल से दूसरे को रायपुर से और तीसरे को गांव से गिरफ्तार किया गया है. इस केस को सुलझाने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी सिद्धार्थ तिवारी सम्मानित करेंगे.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!