Monday, May 13, 2024
Homeअजब-गजबमशहूर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के सौतेले भाई को धमकी, साजिश और धोखाधड़ी...

मशहूर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के सौतेले भाई को धमकी, साजिश और धोखाधड़ी के जुर्म में पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

मुंबई : मुंबई पुलिस ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के सौतेले भाई को ‘पॉलिमर’ कारोबार में उनके और उनके भाई क्रुणाल के साथ कथित तौर पर चार करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने सोमवार को 37 साल के वैभव पंड्या उम्र 37 साल को आपराधिक विश्वासघात, आपराधिक धमकी, आपराधिक साजिश, जालसाजी और अन्य संबंधित धाराओं के आरोप में गिरफ्तार किया.

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पंड्या ने अपने सौतेले भाई के साथ मिलकर मुंबई में एक साझेदारी-आधारित इकाई की स्थापना कर 2021 में पॉलिमर व्यवसाय शुरु किया था. साझेदारी की शर्तों के मुताबिक हार्दिक पांड्या और कुणाल पांड्या ने 40-40 प्रतिशत का निवेश किया. जबकि वैभव ने 20 प्रतिशत पूंजी का निवेश किया. यह तय किया गया कि वैभव व्यवसाय के दैनिक परिचालन को संभालेंगे और मुनाफा उसी अनुपात में वितरित किया जाएगा. इसके बाद वैभव ने हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को बताए बिना उसी व्यवसाय में काम करने वाली एक और इकाई स्थापित की और व्यवसाय शुरु कर दिया. इसके साथ ही उसने साझेदारी आधारित समझौते का उल्लंघन किया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
नई इकाई की वजह से साझेदारी वाली इकाई का मुनाफा कम हो गया. जिससे करीब तीन करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. इस दौरान उसने (वैभव) अपना मुनाफा 20 से 33 फीसदी तक बढ़ा लिया. जिससे हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को नुकसान हुआ. वैभव ने साझेदारी खाते से करीब एक करोड़ की रकम भी अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया.
जब क्रिकेटर बंधुओं ने इस बारे में वैभव से सवाल जवाब किया तो उसने कथित तौर पर उनकी (हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या) प्रतिष्ठा खराब करने की धमकी दी. क्रिकेटर के अकाउंटेंट ने सोमवार को खार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया और इसे ईओडब्ल्यू को ट्रांसफर कर दिया गया.जुर्म में वैभव पांड्या की संलिप्तता सामने के बाद ईओडब्ल्यू अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसे एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया. जिसने उसे शुक्रवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!