Sunday, May 19, 2024
Homeअजब-गजबभारी पड़ गया गूगल मैप का सहारा, Google Maps ने बताया गलत...

भारी पड़ गया गूगल मैप का सहारा, Google Maps ने बताया गलत रास्ता, नदी को बताया सड़क, कार डूबने से दो डॉक्टरों की मौत

एर्नाकुलम : केरल में नदी में एक कार के गिर जाने से शनिवार देर रात कार सवार दो डॉक्टर्स की मौत हो गई है. डॉक्टर्स की पहचान अद्वैत उम्र 29 साल और अजमल उम्र 29 साल के तौर पर की गई है. जो कि जिले के एक निजी अस्पताल में पदस्थ थे. शनिवार देर रात साढ़े बारह बजे हुई दुर्घटना में उनकी मौत हो गई. हादसा केरल में कोच्चि के पास पेरियार नदी पर हुआ.

मिली जानकारी के मुताबिक डॉक्टर्स के साथ यात्रा कर रहे तीन अन्य लोग भी दुर्घटना में घायल हो गए और उनका पास के अस्पताल में इलाज किया गया. कार चालक गूगल मैप के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए उस नदी तक पहुंच गया. जबकि उन्हें सड़क पर जाना था.

जीवित बचे लोगों में से एक डॉ. गजिक थाबसीर ने बताया कि रास्ता न भटकें इसके लिए वे गूगल मैप इस्तेमाल कर रहे थे. दुर्घटना GPS के गलत रास्ता बताने के कारण हुई. उन्होंने कहा कि उस वक्त काफी अंधेरा था और बारिश हो रही थी. सड़क के बारे में हमें ज्यादा जानकारी नहीं थी. डॉ. अद्वैत गाड़ी चला रहे थे. उन्होंने नेविगेशन में मदद पाने के लिए GPS का सहारा लिया.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

पुलिस ने आगे कहा कि भारी बारिश के कारण उस वक्त दृश्यता काफी कम थी. वे गूगल मैप के बताए रास्ते पर जा रहे थे. मैप में बताए गए बाएं मोड़ के स्थान पर वे गलती से आगे बढ़ गए और नदी में गिर गए. स्थानीय लोग इन्हें बचाने के लिए पहुंचे और उन्होंने दमकल सेवा और पुलिस को घटना की जानकारी दी. गोताखोरों की टीम को डॉक्टरों के शवों को निकालने के काम में लगाया गया. घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

अद्वैत डॉक्टर थे और वह अपना जन्मदिन मनाकर दोस्तों के साथ कोडुंगल्लूर लौट रहे थे. डॉ अद्वैत ही कार ड्राइव कर रहे थे और उन्होंने अपने मोबाइल का Google मैप ऑन कर रखा था. पुलिस दुर्घटना की जांच में जुटी है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों डॉक्टरों का शव कब्जे में ले लिया गया है. शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. अद्वैत व अजमल कोडुंगल्लूर के एआर सुपर स्पेशलिटी अस्पतल के इंमरजेंसी वार्ड में काम करते थे. पुलिस ने अप्राकृतिक मौत के तहत केस दर्ज कर लिया है.

उन्होंने नेविगेशन में मदद पाने के लिए GPS का सहारा लिया केरल में कोच्चि जिले के पास गोथुरुथ इलाके (Gothuruth area in Kochi) में स्थित पेरियार नदी में एक कार के गिर जाने से शनिवार देर रात कार सवार दो डॉक्टरों की मौत हो गई.

Most Popular

error: Content is protected !!