Tuesday, May 14, 2024
Homeअजब-गजबबिना ताला तोड़े 14 लाख की चोरी, पुलिस ने दो शातिरों को...

बिना ताला तोड़े 14 लाख की चोरी, पुलिस ने दो शातिरों को धरदबोचा, जंगल में छुपा रखे थे कैश शातिर चारों से बरामद

महासमुंद : महासमुंद जिले के सरायपाली में हुई दो बड़ी चोरी के आरोपियों को एफआईआर होने के कुछ घंटे के भीतर ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. चोरी के दो मामलों मे शामिल दोनों आरोपियों से चोरी के 14 लाख 6 हजार रुपए नगदी, बैंक पासबुक और आधार कार्ड बरामद किया गया है. बता दें कि दोनों आरोपी आदतन अपराधी है. आरोपियों ने शटर का बिना ताला तोड़े अंदर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था
दरअसल 4 मार्च को प्रार्थी कृष्ण कुमार साहू निवासी भंवरपुर रोड सरायपाली ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके मानस मेडिकल स्टोर से अज्ञात चोर द्वारा बीती रात को नगदी 15 हजार रुपए और दो नग आधार कार्ड चोरी कर लिए हैं. तो वही दूसरे मामले में प्रार्थी प्रवीण अग्रवाल निवासी शिव शंकर स्टोर पदमपुर रोड सरायपाली ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि आधीरात को अज्ञात चोर द्वारा इसके दुकान का शटर तोड़े बिना दुकान में घुसकर इसके गल्ले से 14 लाख रुपए नगद और एक नग चेक को चोरी कर लिए हैं.
जिस पर थाना सरायपाली में धारा 457, 380 का जुर्म कायम कर मामला जांच में लिया और थाना सरायपाली व साइबर सेल महासमुंद की टीम के द्वारा मुखबिरों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपि गिरधारी वैष्णो उम्र 20 साल निवासी वार्ड नम्बर 7 झिलमिला और शंकर साहू उम्र 30 साल निवासी वार्ड नम्बर 12 बाजारपारा सरायपाली को हिरासत में लेकर पूछताछ पर आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया.
आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा ही रात में कृष्ण कुमार साहू के मेडिकल स्टोर और प्रवीण अग्रवाल के छड़ सीमेंट के दुकान में चोरी किए हैं और चोरी किया हुआ पूरा रुपया बैलाबाजार के पास जंगल में छिपा कर रखे हैं. जिस पर आरोपियों के निशानदेही पर कुल 14 लाख 6 हजार रुपए जप्त किया गया और आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

42 लाख रुपये के चांदी के जेवरात का अवैध तरीके से परिवहन करते 2 गिरफ्तार

महासमुंद : महासमुंद पुलिस ने रेहटीखोल अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर एक कार से भारी तादाद में चांदी के जेवरात को बरामद किया है. तस्कर इन जेवरात को बरगढ़ ओडिशा से रायपुर ला रहे थे. जब्त चांदी की कीमत 42 लाख रुपये आंकी गई है. कार में सवार दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की पूछताछ कर रही है.
कार सवार युवकों ने बताया कि वे दोनों बरगढ़ ओडिशा से रायपुर जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली तो अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए. कार से 58.480 किलो चांदी के जेवरात बरामद हुए. जब पुलिस ने दोनों को इन जेवरात से संबंधित दस्तावेज दिखाने के लिए कहा तो युवक कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए.
इसके बाद पुलिस ने जेवरात को जब्त कर लिया. जिनकी कीमत 42 लाख रुपये आंकी गई है.
बता दें कि महासमुंद पुलिस कई सामानों की अवैध तस्करी रोकने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. सिंघोड़ा पुलिस और साइबर सेल टीम ने महीने भर के अंदर तीसरी बार भारी तादाद में सोना और चांदी पकड़ा है. इसके पहले 13 जनवरी को पुलिस ने दो लग्जरी कारों से सात किलो से ज्यादा सोने के बिस्कुट व पत्ती जब्त की थी. इसी तरह 27 जनवरी को एक कार से 81 ग्राम के सोने का नेकलेस, झूमके, चैन और 23 किलो 790 ग्राम की चार चांदी की सिल्ली जब्त की गई थी.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!